UP: प्रेम-प्रसंग में ऑनर किलिंग, भाई ने बहन को मारकर गंग नहर में फेंका

Honor killing in love affair
हिमा अग्रवाल
सोमवार, 18 दिसंबर 2023 (14:33 IST)
Honor killing in Uttar Pradesh : उत्तरप्रदेश के गाजियाबाद (Ghaziabad) जिले में ऑनर किलिंग (Honor killing) का मामला सामने आया है। यहां पर एक युवती ने गैर समुदाय के युवक से प्रेम करने पर हत्या करके शव को गंग नहर (Ganga canal) में फेंक दिया। पुलिस पड़ताल में हत्या करने वाले युवती के भाई हैं जिन्होंने मृतका का गला घोंटकर शव को ठिकाने लगाने के लिए गंग नहर में फेंक दिया।
 
युवती हिन्दू युवक से प्रेम करती थी : पुलिस ने शव बरामद करने के लिए NDRF और गोताखोर की टीमें लगा रखी है।  ऑनर किलिंग का मामला 2 राज्यों से जुड़ गया है। 18 वर्षीय शिब्बा उत्तराखंड के रूड़की जिले के जलालपुर की रहने वाली थी। शिब्बा गैर समुदाय (हिन्दू) के युवक से प्रेम करती थी।
 
रूड़की से दिल्ली रिश्तेदार के घर भेजा : यह बात उसके परिजनों को पता लग गई। अपने धर्म से विमुख होकर किसी अन्य से प्रेम करना मृतका के भाइयों को पसंद नहीं आया और वे आगबबूला हो गए। उन्होंने बहन को रूड़की से दिल्ली रिश्तेदार के घर भेज दिया। दिल्ली जाने पर भी वह अपने प्रेमी से फोन पर बात करती।
 
गला दबाकर शव गंग नहर में फेंका: राज खुलने पर भाइयों ने उसे सबक सिखाने की ठान ली जिसके चलते दोनों भाई उसको बहाने से घूमाने के लिए मुरादनगर की गंग नहर लेकर आए। यहां पर मृतका के सगे भाई सुफियान और चचेरे भाई मेहताब ने योजना बनाकर शिब्बा का गला दबाकर मर्डर करके शव गंग नहर में फेंक दिया।
 
शव फेंकने के बाद दोनों भाई गंग नहर की पटरी पर घूम रहे थे। उसी दौरान पुलिस का चेकिंग अभियान चल रहा था। पुलिस को देखकर सूफियान और मेहताब घबरा गए। पुलिस ने उनसे पूछताछ की तो वे इधर-उधर की बात करके उनका ध्यान भटकाने लगे। पुलिस को शक हुआ तो उनके बैग की तलाशी ली गई जिसमें महिला की सैंडल, आधार कार्ड समेत अन्य चीजें बरामद हुईं।
 
पुलिसिया सख्ती से टूट गए : पुलिसिया सख्ती के सामने आरोपी ज्यादा देर झूठ का सहारा नहीं ले पाए और उन्होंने सच उगल दिया। पुलिस पूछताछ में उन्होंने बताया कि यह सामान उनकी बहन शिब्बा का है और उन्होंने उसे मारकर गंग नहर में इसलिए फेंक दिया कि वह अन्य धर्म के युवक से प्यार करती थी। कई बार समझाया भी लेकिन वह नहीं मानी जिसके चलते उसे दिल्ली भेजा। वहां भी फोन पर उसकी बातचीत चलती रही।
 
आरोपियों की निशानदेही पर पुलिस ने मृतका के परिवार को सूचना देते हुए शव की बरामदगी के लिए NDRF की टीम लगा दी है। फिलहाल पुलिस शव को बरामद करने का प्रयास कर रही है।
 
Edited by: Ravindra Gupta

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

सेक्‍स हाइवे पर नेताजी की डर्टी पिक्‍चर, अब सेक्‍स कांड में धाकड़ खुलासा, कौन है वीडियो में दिख रही महिला?

कौन हैं अनुष्का यादव, जिनके साथ 12 साल से रिलेशन में लालू पुत्र तेज प्रताप

प्रधानमंत्री को 60 लाख रुपए चाहिए, 1971 का एक सनसनीखेज घोटाला, जिसने देश को हिला दिया था

न तो सद्भावना है और न ही मि‍त्रता, फिर सिंधु जल संधि कैसी

लव जिहादी मोहसिन के दोनों भाई फरार, पूरा परिवार पुलिस के रडार पर

सभी देखें

नवीनतम

पाकिस्तान सरकार से बातचीत करना व्यर्थ, सेना के साथ करना चाहता हूं बातचीत : इमरान खान

Chhattisgarh : दुर्ग में अवैध रूप से रह रहीं 2 बांग्लादेशी महिलाएं गिरफ्तार

Karnataka : बेलगावी में मठ का प्रमुख बलात्कार के आरोप में गिरफ्तार

पहलगाम हमले पर भाजपा सांसद रामचंद्र जांगड़ा का विवादित बयान, बोले- हमले के दौरान महिलाएं अगर हाथ जोड़ने की बजाय मुकाबला करतीं तो...

Corona के नए वैरिएंट से डरने की जरूरत नहीं, सावधानी अब भी जरूरी

अगला लेख