Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia
Advertiesment

कानपुर देहात में पटरी से उतरी मालगाड़ी, 100 मीटर तक ट्रक उखड़ा, दिल्ली-हावड़ा रेलमार्ग बाधित

हमें फॉलो करें कानपुर देहात में पटरी से उतरी मालगाड़ी, 100 मीटर तक ट्रक उखड़ा, दिल्ली-हावड़ा रेलमार्ग बाधित
, शुक्रवार, 15 अक्टूबर 2021 (09:45 IST)
कानपुर देहात। उत्तर प्रदेश में कानपुर देहात के अंबियापुर रेलवे स्टेशन के पास शुक्रवार सुबह एक मालगाड़ी के बेपटरी हो गई। इस वजह से दिल्ली हावड़ा रेलमार्ग बाधित हो गया।
 
नई दिल्ली-हावड़ा रेल रूट के समानांतर बने डेडिकेटेड फ्रेट कारीडोर ट्रैक पर आज सुबह मालगाड़ी डिरेल हो गई और कई वैगन पलट गए। इससे करीब सौ मीटर तक डीएफसी ट्रैक उखड़ गया। वैगन आपस में भिड़ने के बाद उछलकर नई दिल्ली-हावड़ा ट्रैक पर आ गिरे हैं। इससे नई दिल्ली हावड़ा अप और डाउन लाइन पर ट्रेनों का संचालन बंद हो गया है।
 
अंबियापुर रेलवे स्टेशन के पास तेज रफ्तार मालगाड़ी के चालक ने ब्रेक लगाये जिसके चलते वैगन आपस में टकरा गए। रफ्तार तेज होने के चलते सौ मीटर के दायरे में ट्रैक उखड़ गए। मालगाड़ी से 3 वैगन पास से गुजरी दिल्ली-हावड़ रेल लाइन की पटरियों पर जा गिरे और वही 5 वैगन दूसरी ओर तालाब में जा गिरे।
 
हादसे में चालक व गार्ड सुरक्षित रहे और उन्होंने तुरंत घटना की जानकारी कंट्रोल रूम को दी। जानकारी होते ही नई दिल्ली हावड़ा रेल रूट पर अप व डाउन लाइन पर ट्रेनों का संचालन बंद कर दिया गया है। जीआरपी पुलिस के साथ रेलवे स्टाफ और तकनीकी टीम घटनास्थल पर पहुंची।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

Live Updates : विजय दशमी पर मोहन भागवत ने कहा, जम्मू-कश्मीर में आतंकी टारगेट किलिंग कर रहे हैं