कानपुर देहात में प्रेमी से मिलने के लिए अड़ी युवती घर के बाहर धरने पर बैठी...

अवनीश कुमार
गुरुवार, 21 अक्टूबर 2021 (13:54 IST)
कानपुर। उत्तर प्रदेश के कानपुर देहात में थाना राजपुर के अंतर्गत अपने प्रेमी से मिलने की जिद पर अड़ी एक युवती ने प्रेमी के घर के बाहर धरना देना शुरू कर दिया। इसकी जानकारी होते ही गांव वालों की भीड़ इकट्ठा हो गई।
 
मौके पर पहुंची पुलिस ने युवती को समझाने का प्रयास किया तो युवती ने पुलिस वालों से साफ इंकार करते हुए कहा कि जब तक उसको प्रेमी से नहीं मिलवाया जाएगा, वह धरना समाप्त नहीं करेगी।

क्या है मामला :  कानपुर देहात के थाना राजपुर के अंतर्गत भाल गांव में 24 घंटे से धरने पर बैठी युवती ने बताया कि युवक से उसके तीन साल से प्रेम संबंध हैं। दोनों एक साथ कॉलेज में पढ़ते थे। नवंबर 2020 में जालौन के एक मंदिर में वह युवक से शादी भी कर चुकी है। हालांकि उसके पास शादी संबंधी कोई प्रमाण नहीं है।
 
उसने बताया कि इस बीच युवक सेना में भर्ती हो गया और नौकरी लगने के बाद उसने शादी करने से इंकार कर दिया और बातचीत भी बंद कर दी है। अब वह नहीं मिलता है, जबकि पहले रोज घंटों फोन पर बात करता था और मुलाकात भी करता था।

...तो बैठ गई धरने पर : युवती ने बताया कि युवक अपने बाबा की मौत के बाद 13वीं में शामिल होने के लिए 18 अक्टूबर को गांव आया था, जब मैंने उससे मिलने का प्रयास किया, लेकिन मुलाकात नहीं हो पाई है। उसने बताया कि जब तक उसकी मुलाकात युवक से नहीं कराई जाएगी वह धरने पर ऐसे ही बैठी रहेगी।

मौके पर पहुंचे अधिकारी : प्रेमी से मिलने की जिद पर अड़ी युवती के धरने की जानकारी होते ही ग्रामीण एकत्र हो गए और वहीं मौके पर पहुंचे एसआई अनिलेश यादव ने युवती को समझाकर थाने चलने को कहा और लिखित शिकायत करने के लिए बोला। युवती ने किसी भी प्रकार की थाने में शिकायत करने से इंकार कर दिया।

पुलिसवालों ने युवती के परिजनों को जानकारी दी और मौके पर बुलाया, लेकिन युवती युवक से मिलने की जिद पर अड़ी थी। कड़ी मशक्कत के बाद पुलिस ने उसे समझाया और मौके पर पहुंचे परिजनों को सौंप दिया तब जाकर कहीं मामला शांत हुआ।

क्या बोले थाना प्रभारी : थाना प्रभारी कपिल दूबे ने बताया कि युवती एक युवक से मिलने की जिद पर अड़ी हुई थी और युवक के घर के बाहर धरना दे रही थी जिसकी जानकारी होते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने युवती को समझाने का प्रयास किया लेकिन वह एक भी बात सुनने को तैयार नहीं थी।
 

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

PAN 2.0 Project : अब बदल जाएगा आपका PAN कार्ड, QR कोड में होगी पूरी कुंडली

तेलंगाना सरकार ने ठुकराया अडाणी का 100 करोड़ का दान, जानिए क्या है पूरा मामला?

Indore : सावधान, सरकारी योजना, स्कीम और सब्सिडी के नाम पर खाली हो सकता है आपका खाता, इंदौर पुलिस की Cyber Advisory

क्‍या एकनाथ शिंदे छोड़ देंगे राजनीति, CM पर सस्पेंस के बीच शिवसेना UBT ने याद दिलाई प्रतिज्ञा

संभल विवाद के बीच भोपाल की जामा मस्जिद को लेकर दावा, BJP सांसद ने शिव मंदिर होने के दिए सबूत

सभी देखें

नवीनतम

संभल में कैसे भड़की हिंसा, DM राजेंद्र पेंसिया ने बताई पूरी सचाई

LIVE: बांग्लादेश में इस्कॉन से जुड़े धर्मगुरु चिन्मय कृष्ण दास प्रभु गिरफ्तार

दुष्कर्म और कई राज्‍यों में की हत्‍या, 1 दर्जन से ज्‍यादा केस दर्ज, आरोपी गुजरात से गिरफ्तार

Pakistan : इमरान के समर्थकों ने इस्लामाबाद की ओर निकाला मार्च, पीटीआई के शीर्ष नेताओं ने जेल में की मुलाकात

Maharashtra का मुख्यमंत्री चुनने में महायुति को आखिर क्यों हो रही है इतनी देरी

अगला लेख
More