...तो सर तन से जुदा, अब गाजियाबाद के डॉक्टर को मिली धमकी

हिमा अग्रवाल
मंगलवार, 13 सितम्बर 2022 (19:09 IST)
गाजियाबाद। गाजियाबाद के एक डॉक्टर को हिन्दू संगठनों का समर्थन करना भारी पड़ रहा है। डॉक्टर को एक विदेशी नंबर से व्हॉट्सएप कॉल पर सर तन से जुटा करने की धमकी मिली है। इसके चलते डॉक्टर अपने परिवार को लेकर चिंतित हैं और उन्होंने पुलिस से इसकी शिकायत भी की है। जिस नंबर से कॉल की है, वह कथित तौर पर अमेरिका का बताया जा रहा है।
 
मामला गाजियाबाद के सिहानी गेट थाना क्षेत्र का है। यहां डॉक्टर अरविंद वत्स का अपना क्लिनिक है। डॉक्टर वत्स को 1 सितंबर की रात्रि में पहली व्हॉट्सएप कॉल आती है जिसे वे सुनते नहीं हैं। 7 सितंबर को उसी नंबर से दूसरी व्हॉट्सएप कॉल आती है जिसमें फोन करने वाला शख्स धमकी देते हुए कहता है कि वे हिन्दू संगठनों का समर्थन नहीं करें, वरना उसका हश्र भी अन्य लोगों की तरह होगा। कन्हैया कुमार जैसा होगा। जैसे उसको मारा था, वैसे ही गुस्ताख-ए-रसूल की सजा के तौर पर तुम्हारा सर भी तन से जुदा कर दिया जाएगा।
 
डॉ. अरविंद के मुताबिक फोन पर उन्हें यह कहकर धमकाया जाता है कि प्रधानमंत्री मोदी, मुख्यमंत्री योगी और यति नरसिंहानंद भी तुझे बचा नहीं पाएंगे। तेरे हर एक क्षण की खबर हमारे पास है। चप्पे-चप्पे पर हमारे आदमी तुम्हारी निगरानी कर रहे हैं।
 
इस व्हॉट्सएप काल के बाद डॉक्टर बेहद घबराए हुए हैं। उनकी घबराहट का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि वे मीडिया से बातचीत के दौरान भावुक हो जाते हैं। फिलहाल उन्होंने कॉल की जानकारी पुलिस को देते हुए अपनी शिकायत दर्ज कराई है और पुलिस ने मुकदमा दर्ज करते हुए अपनी जांच शुरू कर दी है।
डॉक्टर अरविंद वत्स पिछले 20 वर्षों से लोहिया नगर में अपना क्लिनिक चला रहे हैं। उन्हें यूनाइटेड स्टेट्स नंबर से धमकीभरी कॉल आ रही थी। सबसे पहला फोन उनको 1 सितंबर की रात्रि में आया था और नींद में होने के कारण उन्होंने बात नहीं की। फिर दूसरी बार उनको उसी नंबर से 7 सितंबर को धमकीभरा फोन आता है जिसे सुनकर वे डर जाते हैं और पुलिस से मामले की शिकायत करते हैं।
 
पुलिस का कहना है कि वह व्हॉट्सएप कॉल थी जिसे वैरीफाई करवाया जा रहा है। आजकल आधुनिक टेक्नोलॉजी के जरिए आप कहीं भी बैठकर दूसरी कंट्री का कोड लगाकर व्हॉट्सएप कॉल कर सकते हैं। इस नंबर पर पुलिस की साइबर सेल काम कर रही है और जल्दी ही केस को वर्कआउट कर दिया जाएगा।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

India Pakistan Attack News : भारत के हमलों से डरकर बंकर में छिपे पाकिस्तान के PM शहबाज शरीफ

क्या है भारत का S-400 डिफेंस सिस्टम, जिसने पाकिस्तान के मिसाइल हमलों को किया नाकाम

या खुदा आज बचा लो, फूट-फूटकर रोने लगा सांसद, Pakistan में Operation Sindoor का खौफ

India Attacks On Pakistan : राजस्थान में जिंदा पकड़ा गया पाकिस्तानी JF-17 का पायलट

पाकिस्तान ने जम्मू को बनाया निशाना, मिसाइलों और ड्रोनों से किया हमला, भारतीय सेना ने दिया मुंहतोड़ जवाब

सभी देखें

नवीनतम

सीजफायर के बाद कच्छ में दिखे ड्रोन, फिर ब्लैक आउट

LIVE: पाकिस्तान ने तोड़ा सीजफायर, दिल्ली में जारी हुई ट्रैवल एडवाइजरी

सीजफायर पर पाकिस्तान के PM शरीफ ने जताई राहत, अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप को कहा शुक्रिया

पाकिस्तान ने तोड़ा यु्द्ध विराम, भारतीय सेना को मिला कड़ी कार्रवाई का आदेश

भारत का मोस्टवांटेड आतंकी यूसुफ अजहर हवाई हमले में ढेर, कंधार विमान अपहरण कांड का था मुख्य षड्यंत्रकर्ता

अगला लेख
More