कोरोना का कहर : समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता व पूर्व मंत्री जमुना प्रसाद का निधन

अवनीश कुमार
मंगलवार, 8 सितम्बर 2020 (10:54 IST)
लखनऊ। उत्तरप्रदेश में कोरोना का कहर जारी है। जहां सोमवार को एक आईएएस का कोरोना संक्रमण के चलते निधन हो गया तो वहीं देर रात समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता व पूर्व मंत्री जमुना प्रसाद का निधन हो गया है। वे 95 वर्ष के थे और उत्तरप्रदेश के बांदा के रहने वाले थे। उनके निधन की सूचना मिलते ही कार्यकर्ताओं व परिजनों के बीच शोक की लहर दौड़ गई है।
ALSO READ: UP में कोरोनावायरस से IAS अधिकारी की मौत
मिली जानकारी के अनुसार समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता व पूर्व मंत्री जमुना प्रसाद कोरोना से संक्रमित थे और उनका इलाज लखनऊ के लोहिया संस्थान में चल रहा था। सोमवार को उनकी स्थिति बेहद खराब हो गई जिसके चलते देर रात उनका निधन हो गया। निधन की जानकारी होते ही परिजनों के साथ-साथ समाजवादी कार्यकर्ताओं के बीच शोक की लहर दौड़ गई।
 
आपको बता दें कि समाजवादी पार्टी से वे 2 बार मंत्री और 4 बार विधायक रह चुके हैं। निधन की जानकारी होते ही उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गहरा शोक व्यक्त करते हुए कहा है कि जमुना प्रसादजी ने सार्वजनिक जीवन में कर्मठता, ईमानदारी और सादगी का उदाहरण दिया है। वे स्वतंत्र सेनानी भी रहे और हमेशा ही लोकतांत्रिक मूल्यों के लिए संघर्ष किया। सीएम ने दिवंगत पूर्व मंत्री की आत्मा शांति की कामना करते हुए शोक व्यक्त किया।
ALSO READ: Good News, आम लोगों को कोरोना वैक्सीन उपलब्ध कराने जा रही है रूसी सरकार
वहीं समाजवादी पार्टी की ओर से शोक-संवेदना व्यक्त करते हुए जारी बयान में कहा गया है कि बांदा से समाजवादी नेता एवं पूर्व मंत्री जमुना प्रसाद बोसजी का उपचार के दौरान निधन अत्यंत दु:खद। ईश्वर दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करे। शोकाकुल परिजनों के प्रति संवेदना। आपकी कर्मठता, सादगी एवं ईमानदारी को जनता वर्षों तक याद रखेगी। विनम्र श्रद्धांजलि!
 
क्या बोले संस्थान के प्रवक्ता? : लोहिया संस्थान के प्रवक्ता डॉ. श्रीकेश सिंह ने कहा कि पूर्व मंत्री जमुना प्रसाद को 5 दिन पहले अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां कोरोना संक्रमण की पुष्टि के बाद उन्हें संस्थान के कोविड अस्पताल में ही शिफ्ट कर दिया गया था और सोमवार देर रात उनका निधन हो गया।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

tirupati laddu पर छिड़ी सियासी जंग, पशु चर्बी के दावे पर तेदेपा-वाईएसआरसीपी आमने-सामने

Kolkata Doctor Case : जूनियर डॉक्‍टरों ने खत्‍म की हड़ताल, 41 दिन बाद लौटेंगे काम पर

कटरा चुनावी रैली में कांग्रेस-नेकां पर गरजे PM मोदी, बोले- खून बहाने के पाकिस्तानी एजेंडे को लागू करना चाहता है यह गठबंधन

Mangaluru : 2 सिर और 4 आंख वाला दुर्लभ बछड़ा पैदा हुआ, देखने के लिए उमड़ा हुजूम

वन नेशन वन इलेक्शन में दक्षिण भारत पर भारी पड़ेगा उत्तर भारत?

सभी देखें

नवीनतम

BSF को मिजोरम में बड़ी सफलता, 40 करोड़ रुपए की नशीली गोलियां जब्त

No Car Day : इंदौर 22 सितंबर को मनाएगा नो कार डे, प्रशासन ने नागरिकों से की यह अपील

कोलकाता में शनिवार को काम पर लौटेंगे जूनियर डॉक्टर, OPD में नहीं करेंगे काम

Haryana : खट्टर के भतीजे ने कांग्रेस में शामिल होने की खबरों का किया खंडन, बोले- भाजपा और अपने चाचा के साथ हूं

LLB अंतिम वर्ष के छात्र भी दे सकेंगे AIBE की परीक्षा, Supreme Court ने BCI को दिए आदेश

अगला लेख
More