Uttar Pradesh news in hindi : निर्बल इंडियन शोषित हमारा आम दल (निषाद) का फेसबुक अकाउंट सोमवार को हैक कर लिया गया। निषाद पार्टी के अध्यक्ष और योगी सरकार में मंत्री संजय निषाद ने आईटी अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत थाने में एक प्राथमिकी दर्ज कराई।
गौतमपल्ली थाने के निरीक्षक श्रवण कुमार ने बताया कि अपनी शिकायत में निषाद ने कहा कि उनकी पार्टी अपनी गतिविधियों और विचारधारा के प्रचार-प्रसार के लिए सोशल मीडिया मंच फेसबुक पर एक अकाउंट का संचालन करती है। उनकी पार्टी का यह अकाउंट हैक हो गया जिसे रिकवर करने की कोशिश नाकाम रही और उसकी जगह दूसरी लिंक खुल रहा है। प्राथमिकी दर्ज होने के बाद पुलिस मामले की जांच कर रही है।
निषाद पार्टी ने 2022 का विधानसभा चुनाव भाजपा के सहयोगी के रूप में लड़ा और राज्य की 403 सदस्यीय विधानसभा में उसके 6 विधायक हैं।
संजय निषाद के बेटे श्रवण निषाद भाजपा विधायक हैं और उनके बड़े बेटे प्रवीण निषाद संत कबीर नगर से भाजपा सांसद हैं।
Edited By : Nrapendra Gupta