Ayodhya News : उत्तर प्रदेश के अयोध्या में सावन मेले के दौरान सरयू एक्सप्रेस में महिला पुलिस कर्मी पर हमले के आरोपी अनीश खान को यूपी एटीएस और सुरक्षाबलों ने मार गिराया।
STF और अयोध्या पुलिस की ज्वाइंट ऑपरेशन के दौरान एनकाउंटर में एक आरोप मारा गया और उसके दो अन्य साथी भी मुठभेड़ में घायल हुए हैं। एसओ पुराकलंदर रतन शर्मा व दो अन्य सिपाही के भी घायल होने की भी खबर है।
स्पेशल डीजी लॉ एंड ऑर्डर प्रशांत कुमार ने बताया कि सरयू एक्सप्रेस में महिला कांस्टेबल पर हमला करने वाला मुख्य आरोपी अयोध्या के पूरा कलंदर में पुलिस के साथ मुठभेड़ में मारा गया। कुमार ने कहा कि उसके दो अन्य साथी आजाद और विशंभर दयाल दुबे भी घायल हो गए तथा उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है। उन्होंने बताया कि आजाद दसलावन का ही रहने वाला है जबकि दुबे सुलतानपुर जिले के कूरेभार का रहने वाला है।
उल्लेखनीय है कि महिला आरक्षी को 30 अगस्त को सरयू एक्सप्रेस के एक डिब्बे के अंदर खून से लथपथ पाया गया था और उसके चेहरे पर चोटों के कई निशान थे। बाद में उसे लखनऊ के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उसकी हालत स्थिर बताई गई है।