Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia
Advertiesment

BJP विधायक का विवादित बयान, 'बोले हमने तीन मंदिर मांगे थे, तुम नहीं माने, अब तैयार रहो'

हमें फॉलो करें BJP विधायक का विवादित बयान, 'बोले हमने तीन मंदिर मांगे थे, तुम नहीं माने, अब तैयार रहो'

अवनीश कुमार

, शुक्रवार, 20 मई 2022 (16:03 IST)
कानपुर। उत्तरप्रदेश के वाराणसी में ज्ञानवापी मामले को लेकर जहां हिन्दू पक्ष शिवलिंग मिलने की बात कह रहा है तो वहीं मुस्लिम पक्ष हिन्दू पक्ष की बातों का खंडन कर रहा है और पूरा मामला कोर्ट में विचाराधीन है।

 
लेकिन इससे पहले उत्तरप्रदेश की राजनीति में उठापटक का दौर भी जारी हो गया है और एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगाने में राजनेता कोई कोर-कसर नहीं छोड़ रहे हैं। इसी के चलते कानपुर के बिठूर से भारतीय जनता पार्टी के विधायक अभिजीत सिंह सांगा भी पीछे नहीं रहे हैं और उन्होंने अपने टि्वटर अकाउंट से ज्ञानवापी मस्जिद मामले में विधायक ने विवादित बयान दे दिया है जिसके बाद सियासी हलचल तेज हो गई है। उनके इस बयान के बाद से जहां कुछ लोग उनके बयान से सहमत नजर आ रहे हैं तो वहीं कुछ लोग ऐसे वक्त में इस प्रकार के बयानों को गलत भी ठहरा रहे हैं।

 
अब तैयार रहो, सारे मंदिर वापस लेंगे : कानपुर के बिठूर से बीजेपी विधायक अभिजीत सिंह सांगा ने ट्वीट कर कहा- 'दुर्योधन ने 5 गांव नहीं दिए थे तो उन्हें पूरा राज्य खोना पड़ा था! हमने 3 मंदिर मांगे थे!! तुम नहीं माने... अब तैयार रहो, सारे मंदिर वापस लेंगे।'
ALSO READ: ज्ञानवापी मस्जिद के वो 5 तथ्‍य जो करते हैं संदेह पैदा
 
विवादित बयानों के लिए चर्चित रहते हैं विधायक : भाजपा विधायक अभिजीत सिंह सांगा हमेशा से ही अपने विवादित बयानों के लिए खासे चर्चित रहते हैं। उन्होंने किसान आंदोलन के दौरान 1984 जैसे दंगे वाली टिप्पणी कर विवाद खड़ा कर दिया था। मोहर्रम के ताजिये को लेकर भी उनका विवादित बयान सामने आया था जिसमें उन्होंने कहा था कि देश में मोदी और प्रदेश में योगी की सरकार है। किसी के बाजू में दम हो तो बिठूर में ताजिया दफन करके दिखाएं। यहां ताजिया नहीं, इरादे दफन कर दिए जाएंगे। और अब उनका ज्ञानवापी मस्जिद को लेकर बयान चर्चा में है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

ज्ञानवापी में नमाज से पहले वजू करने के लिए प्रशासन ने पानी और लोटे की करवाई व्यवस्था