प्रयागराज हत्याकांड पर यूपी विधानसभा में बवाल, सीएम योगी बोले- माफिया को मिट्टी में मिला देंगे

Webdunia
शनिवार, 25 फ़रवरी 2023 (11:39 IST)
लखनऊ। यूपी विधानसभा में प्रयागराज हत्याकांड पर शनिवार को जमकर बवाल हुआ। मुख्‍यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सदन में कहा कि प्रयागराज में जो हुआ वो दुखद है। उन्होंने कहा कि अतिक अहमद सपा द्वारा पोषित माफिया है। समाजवादी पार्टी की रग रग में अपराध है। हम माफिया को मिट्टी में मिला देंगे। अब चोरी और सीनाजोरी नहीं चलेगी। इस पर सपा सुप्रीमों अखिलेश यादव ने आपत्ति जताते हुए कहा कि यह कैसी भाषा है। 
 
योगी ने अखिलेश पर आरोप लगाते हुए कहा कि आप सारे अपराधियों को पालेंगे। उनका माल्यार्पण करेंगे। एक तरफ अपराधियों को प्रश्रय देंगे और दूसरी तरफ दोषारोपण करेंगे। उन्होंने सवाल किया कि अपराधियों के महिमामंडन में कौन सा गौरव है।
 
इस पर सपा नेता अखिलेश यादव ने ऐतराज जताते हुए कहा कि मिट्‍टी में मिला देंगे, यह कैसी भाषा है। आप बताइए, बसपा से आपकी दोस्ती है। इसलिए आप उसके खिलाफ नहीं बोल रहे हैं।
 
क्या है मामला : प्रयागराज के बहुचर्चित राजू पाल हत्याकांड के मुख्य गवाह उमेश पाल और उसके सुरक्षाकर्मी संदीप निषाद की शुक्रवार शाम गोली मारकर हत्या कर दी गई। जबकि दूसरे सुरक्षाकर्मी राघवेंद्र सिंह का इलाज चल रहा है।
 
पुलिस आय़ुक्त ने बताया कि यह घटना उमेश पाल के घर के बाहर हुई। प्रारंभिक सूचना के मुताबिक उमेश पाल पर दो बम फेंके गए और एक छोटे हथियार से गोली चलाई गई।
 
पुलिस आयुक्त ने बताया कि इस मामले की जांच के लिए आठ से दस टीम लगा दी गई हैं और ये टीम अलग-अलग जगह गई हुई हैं। उन्होंने कहा कि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पता लगाया जा रहा है कि हमलावर कितनी संख्या में थे।
 
क्या है राजू पाल हत्याकांड : उल्लेखनीय है कि राजू पाल बहुजन समाज पार्टी के विधायक थे और 2005 में उनकी हत्या कर दी गई थी। उमेश पाल उस हत्याकांड के मुख्य गवाह थे। राजू पाल की हत्या में मुख्य आरोपी माफिया अतीक अहमद है जो गुजरात की एक जेल में निरुद्ध है।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

tirupati laddu पर छिड़ी सियासी जंग, पशु चर्बी के दावे पर तेदेपा-वाईएसआरसीपी आमने-सामने

Kolkata Doctor Case : जूनियर डॉक्‍टरों ने खत्‍म की हड़ताल, 41 दिन बाद लौटेंगे काम पर

कटरा चुनावी रैली में कांग्रेस-नेकां पर गरजे PM मोदी, बोले- खून बहाने के पाकिस्तानी एजेंडे को लागू करना चाहता है यह गठबंधन

Mangaluru : 2 सिर और 4 आंख वाला दुर्लभ बछड़ा पैदा हुआ, देखने के लिए उमड़ा हुजूम

वन नेशन वन इलेक्शन में दक्षिण भारत पर भारी पड़ेगा उत्तर भारत?

सभी देखें

नवीनतम

Petrol Diesel Prices: हरियाणा में हुआ पेट्रोल 25 पैसे सस्‍ता, जानें अन्य राज्यों के ताजा दाम

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव आज कोलकाता ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में उद्योगपतियों से करेंगे चर्चा

iPhone 16: भारत में आईफोन-16 की बिक्री, सेल शुरू होते ही स्टोर के बाहर लंबी कतारें

शॉपिंग मॉल के एंट्री गेट पर की पेशाब, 26 हजार का जुर्माना

अमेरिका की ध्रुवी पटेल 'मिस इंडिया वर्ल्डवाइड' 2024 घोषित

अगला लेख
More