Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia
Advertiesment

CM योगी ने वाराणसी में काफिला रोककर एंबुलेंस को दिया रास्ता, एस्कॉर्ट करवाकर जल्दी पहुंचवाया अस्पताल

हमें फॉलो करें CM योगी ने वाराणसी में काफिला रोककर एंबुलेंस को दिया रास्ता, एस्कॉर्ट करवाकर जल्दी पहुंचवाया अस्पताल
, शुक्रवार, 14 अक्टूबर 2022 (22:33 IST)
लखनऊ/वाराणसी। उत्तर प्रदेश के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने शुक्रवार को वाराणसी दौरे के दौरान मानवीय संवेदना की मिसाल पेश करते हुए ‘वीआईपी प्रोटोकॉल’ के दौरान फंसी एक एम्बुलेंस को न सिर्फ रास्ता देने का निर्देश दिया बल्कि वाराणसी कमिश्नरेट (आयुक्तालय) पुलिस की ओर से एम्बुलेंस को एस्कॉर्ट करते हुए तत्काल अस्पताल तक पहुंचाया गया।
 
वाराणसी के पुलिस आयुक्‍त ए. सतीश गणेश ने शुक्रवार शाम बताया कि प्रसव के बाद काफी गंभीर स्थिति में एक महिला को उसके परिजन एम्बुलेंस से अपराह्न करीब 3 बजे अस्पताल ले जा रहे थे, इसी बीच मुख्यमंत्री का काफिला उधर से गुजर रहा था।
 
उन्‍होंने कहा कि मुख्यमंत्री का काफिला पुलिस लाइन से सारनाथ के लिए निकला ही था कि एक एम्बुलेंस आती दिखी। एम्बुलेंस में अंजलि सिंह नाम की एक महिला काफी गंभीर हालत में थी। उन्हें प्रसव के बाद रक्तस्राव की गंभीर समस्या उत्पन्न हो गई थी। ऐसे समय में तुरंत इस बात की जानकारी मुख्यमंत्री को दी गई। 
 
पुलिस आयुक्त ने बताया कि मामला मुख्यमंत्री के संज्ञान में आते ही उन्होंने एम्बुलेंस के लिए तुरंत रास्ता खाली कराया। उन्होंने बताया कि एम्बुलेंस को वाराणसी यातायात पुलिस की ओर से एस्कॉर्ट किया गया और अति शीघ्र अस्पताल तक पहुंचाया गया।
 
उन्‍होंने बताया कि वाराणसी के चौबेपुर थाना क्षेत्र के धौरहरा गांव निवासी महिला के पति अभिषेक सिंह ने मुख्यमंत्री के प्रति आभार जताया है। (एजेंसी)
Edited by: Vrijendra Singh Jhala 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

बम की धमकी के बाद मॉस्को से आ रहे विमान की दिल्ली में आपात लैंडिंग