बिकरू कांड : मुखबिरी के आरोपी निलंबित, SO व हलका इंचार्ज के खिलाफ जांच पूरी, हो सकते हैं बर्खास्त

अवनीश कुमार
रविवार, 22 नवंबर 2020 (17:05 IST)
लखनऊ। उत्तरप्रदेश के कानपुर में थाना चौबेपुर के अंतर्गत 2 व 3 जुलाई की मध्यरात्रि हुए बिकरू कांड में मुखबिरी के आरोप में तत्कालीन एसओ विनय तिवारी के साथ हलका इंचार्ज केके शर्मा को प्रथम दृष्टि दोषी मानते हुए निलंबित कर दिया गया था और गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था।

इसी दौरान दोनों के ही ऊपर विभागीय कार्रवाई करते हुए जांच के आदेश दिए गए थे और जांच अधिकारी एसपी ग्रामीण बृजेश श्रीवास्तव को बनाया गया था।

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार एसपी ग्रामीण की जांच पूरी हो चुकी है और उन्होंने दोनों को मुखबिरी करने का आरोपी माना है और अपनी रिपोर्ट डीआईजी/एसएसपी कानपुर को सौंप दी है। इसके बाद तत्कालीन एसओ विनय तिवारी के साथ हलका इंचार्ज केके शर्मा की बर्खास्तगी की भी कार्रवाई हो सकती है। 
 
जांच में पाए गए मुखबिरी के दोषी : बिकरू कांड में तत्कालीन एसओ विनय तिवारी और हलका इंचार्ज केके शर्मा के जेल जाने के बाद विभागीय जांच एसपी ग्रामीण बृजेश श्रीवास्तव को सौंपी गई थी। एसपी ग्रामीण की जांच में दोनों दोषी पाए गए हैं। एसपी ग्रामीण ने एसएसपी डॉ. प्रीतिंदर सिंह को जांच रिपोर्ट सौंप दी।

इसमें दोनों पुलिसकर्मियों के मोबाइल नंबरों की कॉल डिटेल रिपोर्ट बतौर साक्ष्य पेश की गई है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार जांच रिपोर्ट में एसपी ग्रामीण ने बताया है कि 2 जुलाई को हलका प्रभारी केके शर्मा की विकास दुबे से करीब पांच बार बात हुई थी।

जांच रिपोर्ट में केके शर्मा को मुखबिर माना गया है कि उसने दबिश की सूचना अपराधी विकास दुबे को दी थी। 2 जुलाई को तत्कालीन एसओ विनय तिवारी से भी विकास की बातचीत होने की पुष्टि हुई है। घटना की रात भी विनय तिवारी ने दूसरे मोबाइल से अपराधी विकास दुबे से बात की थी।

जांच रिपोर्ट में एसपी ग्रामीण में अपराधी विकास दुबे से दोनों के संबंध होने की भी पुष्टि की है। साथ ही यह भी बताया है कि पुलिस के पहुंचने की जानकारी भी इन्हीं के जरिए से अपराधी विकास दुबे तक पहुंची थी। अपराधी विकास दुबे और दोनों के बीच घनिष्ठ संबंध होने की भी पुष्टि हुई है। 
 
हो सकते हैं बर्खास्त : बिकरू कांड में मुखबिरी के आरोप में निलंबित चल रहे तत्कालीन एसओ विनय तिवारी और हलका इंचार्ज केके शर्मा के जेल हैं और अब विभागीय जांच भी पूरी हो चुकी है जिसमें दोनों को ही मुखबिरी करने का दोषी माना गया है।

सूत्रों की मानें तो पुलिस विभाग निलंबित चल रहे हैं। विनय तिवारी और केके शर्मा की बर्खास्तगी पर भी विचार कर रही है और जल्द ही विनय तिवारी और केके शर्मा के खिलाफ अधीनस्थ श्रेणी के पुलिस अधिकारियों की दंड-अपील नियमावली 1991 के नियम 14 (1) के तहत कार्रवाई हो सकती है और दोनों ही पुलिस विभाग से बर्खास्त किए जा सकते हैं।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

मोदी-शाह मुझे बम दें, पाकिस्तान में मचा दूंगा तबाही, कर्नाटक के वक्फ और अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री ने मांगी इजाजत

पहलगाम आतंकी हमले का बड़ा बदला, ताबड़तोड़ एक्शन से घबराया पाकिस्तान, भारत का बड़ा वार

इमरान खान के साथ जेल में मेजर ने किया कुकर्म, सामने आया चौंकाने वाला सच

पहलगाम हमला आर्मी चीफ आसिम मुनीर की साजिश, पाकिस्तान के पूर्व मिलिट्री ऑफिसर के दावे से खलबली

भारत और पाकिस्तान के बीच गहराते संकट को चीन कैसे देख रहा है?

सभी देखें

नवीनतम

रामबन में खाई में गिरा सेना का वाहन, 3 जवानों की मौत

पाकिस्‍तान में जल संकट, भारत ने रोका चिनाब का पानी, किशनगंगा बांध को लेकर बनाया बड़ा प्‍लान

रूस में बोला पाक राजदूत खालिद जमाली, भारत के खिलाफ करेंगे परमाणु हथियार का इस्तेमाल

जाति जनगणना पर कांग्रेस का पीएम मोदी से सवाल, क्या बदल दी पॉलिसी?

Pahalgam Attack के बाद अब तक 39 लोग गिरफ्तार, असम में कर रहे थे पाकिस्तान का समर्थन

अगला लेख
More