Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia
Advertiesment

अयोध्या में गरजे अमित शाह, कार सेवकों पर गोली चलाने वालों को भूलना मत...

हमें फॉलो करें अयोध्या में गरजे अमित शाह, कार सेवकों पर गोली चलाने वालों को भूलना मत...
, शुक्रवार, 31 दिसंबर 2021 (17:57 IST)
अयोध्‍या (उप्र)। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने राज्‍य की मुख्‍य विपक्षी समाजवादी पार्टी (सपा) के प्रमुख अखिलेश यादव को चुनौती देते हुए कहा कि अखिलेश बाबू आपकी दूसरी पीढ़ी भी आ जाएगी तो भी न अनुच्छेद 370 वापस आने वाला है, न ही ट्रिपल तलाक।
 
शुक्रवार को केंद्रीय गृह मंत्री भगवान श्री राम की जन्मभूमि अयोध्या आए और सबसे पहले वह राम जन्मभूमि परिसर में पहुंचे। रामलला का दर्शन करने के बाद शाह ने मंदिर परिसर में पौधा रोपण किया और इसके बाद हनुमानगढ़ी मंदिर में दर्शन- पूजन किया।
 
इसके बाद भाजपा की जन विश्वास यात्रा की जनसभा में कश्मीर से अनुच्छेद 370 के अधिकतर प्रावधान हटाने की चर्चा करते हुए शाह ने कहा कि सपा, बसपा, कांग्रेस और ममता बनर्जी सभी इकट्ठे होकर 370 हटाने का विरोध कर रहे थे, सालों से हम स्वप्न देख रहे थे कि कब हमारा कश्मीर भारत का अभिन्‍न अंग हो जाए और 5 अगस्त 2019 को संसद में मोदी जी ने 370 को उखाड़कर फेंक दिया।
 
उन्होंने कहा कि अखिलेश अयोध्या में वोट मांगने आएं तो पूछना कि कारसेवकों का दोष क्या था, आपकी सरकार ने गोली क्यों चलवाई और अनुच्छेद 370 के प्रावधानों को हटने में आपको क्या आपत्ति है।
अखिलेश को चुनौती : शाह ने कहा कि मोदीजी ने ट्रिपल तलाक हटा दिया तो ये लोग रोना रो रहे हैं, ट्रिपल तलाक लाओ, ट्रिपल तलाक लाओ। अखिलेश बाबू आपकी दूसरी पीढ़ी भी आ जाएगी, तब भी न 370 वापस आने वाला है, न ट्रिपल तलाक वापस आएगा। 
 
उन्होंने कहा कि जब केंद्र में कांग्रेस की सरकार थी, सपा-बसपा समर्थन करते थे और आए दिन पाकिस्तान से आलिया, जमालिया घुसते थे और हमारे जवानों के सिर काटकर ले जाते थे और कांग्रेस पार्टी के माथे पर जूं नहीं रेंगती थी, लेकिन मोदी प्रधानमंत्री बने तो पुलवामा और उड़ी में हमला हुआ तो 10 दिन के ही अंदर मोदी जी ने एयर स्ट्राइक और सर्जिकल स्ट्राइक कर पाकिस्तान के घर में घुसकर आतंकवादियों का सफाया किया।
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष को आड़े हाथों लेते हुए शाह ने कहा कि राहुल बाबा कहते हैं कि जो सर्जिकल स्ट्राइक कर रहे हो उसका प्रमाण चाहिए। मोदी जी देश को समृद्ध और सुरक्षित करने का प्रयास कर रहे हैं। 
 
अयोध्या में श्रीराम जन्म भूमि के भव्य मंदिर निर्माण का श्रेय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को देते हुए शाह ने कहा कि इस भूमि ने सालों तक प्रभु श्रीराम लला के लिए संघर्ष किया और यहां विनाश भी हुआ, निर्माण भी हुआ मगर हर बार विनाश पर निर्माण ने विजय प्राप्त की।
 
इस सदी में भी हजारों लाखों लोगों ने प्रभु श्रीराम के जन्‍म स्‍थान पर बलिदान दिए, पीढ़ियों तक पगड़ी नहीं पहनी, सालों तक जूते नहीं पहने, कई पीढ़ियों तक मीठा नहीं खाया, कई संतों-महंतों ने अपनी देह का त्याग किया मगर प्रभु श्रीराम की जन्मभूमि पर मंदिर निर्माण का स्वप्न सच नहीं हुआ।
 
गृह मंत्री ने कहा कि आजादी के बाद पहले गृहमंत्री सरदार पटेल ने सोमनाथ के ज्योतिर्लिंग का निर्माण कराया था और आजादी के 75 साल बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राम लला के भव्य मंदिर का शिला पूजन करने का कार्य किया।
सपा-बसपा पर निशाना : सपा, बसपा और कांग्रेस पर आरोप लगाते हुए शाह ने कहा कि 'इसको रोकने के लिए सपा, बसपा, कांग्रेस जब भी शासन में रहे, ढेर सारे प्रयास किए, आप सबको याद है या नहीं है- कारसेवकों पर गोली चलवाई थी, याद है या नहीं है, राम सेवकों पर डंडे चलवाए थे, याद है या नहीं है। राम सेवकों को मारकर मां सरयू में बहा दिया गया था, याद है या नहीं है।
 
उन्होंने कहा कि आज मैं देखकर आया हूं राम लला मंदिर उसी स्थान पर जोर-शोर से बन रहा है, जो रोकना चाहते थे, उन सभी को कहना चाहता हूं कि रोक सको तो रोक लो क्योंकि किसी में रोकने का दम नहीं है। जहां प्रभु श्रीराम का जन्म हुआ था, उसी स्थान पर देखते देखते कुछ ही महीनों में आकाश को छूने वाला राम मंदिर बनने वाला है।
 
किसने चलवाई कारसेवकों पर गोलियां : भाजपा के पूर्व अध्यक्ष ने 2022 में अपनी पार्टी की उप्र में फिर से सरकार बनाने का आह्वान करते हुए कहा कि अयोध्यावासियों, देश के नागरिकों और यूपी के लोगों के लिए सोचने का समय है कि इतने साल रामलला को टेंट में क्‍यों रहना पड़ा, इतने साल राम मंदिर को किसने रोक कर रखा, कारसेवकों पर किसने गोलियां चलाई, रामनवमी के उत्सव को कौन बंद कर दिए थे, दीपोत्सव को कौन बंद कर दिए थे, राम भक्तों पर डंडा किसने चलाया था, यह हम सबको याद रखना है।
 
शाह ने आरोप लगाया कि सपा, बसपा के शासन में, बुआ-बबुआ के शासन में हमारे आस्था के प्रतीकों का सम्मान नहीं होता था। आज नरेंद्र मोदी जी और यूपी के मुख्यमंत्री योगी जी हर एक आस्था स्थल को गौरव प्रदान करने का कार्य कर रहे हैं, यह हम सबके लिए आनंद का विषय है।
 
कानपुर में इत्र व्यापारी के घर आयकर विभाग की छापेमारी का जिक्र करते हुए शाह ने कहा कि आज ठेले भर भर के नोटों की गड्डियां मिल रही है और समाजवादी इत्र की दुर्गंध पूरे यूपी में फैल गई है। आज जब छापा पड़ रहा है तो उनके पेट में उबाल हो रहा है, भाई अखिलेश आपको क्या तकलीफ है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

ओमिक्रॉन के बीच New Year का जश्न, जाने कहां है सख्‍ती और कहां छूट?