Hanuman Chalisa

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

दामाद के साथ क्यों भागी थी सास, सुनाई पूरी कहानी, पति को लेकर किया हैरान करने वाला खुलासा

Advertiesment
हमें फॉलो करें Mother-in-law absconds with son-in-law

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

, बुधवार, 16 अप्रैल 2025 (20:08 IST)
अलीगढ़ से दामाद के साथ फरार होने वाली सास ने मीडिया खूब सुर्खियां बंटोरी थी। अब वह सास हिरासत में ली गई है। उसने दामाद के साथ भागने की पूरी कहानी सुनाई है और पति को लेकर भी हैरान करने वाले खुलासे किए गए हैं। सास का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
बेटी की शादी से 9 दिन पहले दामाद सास को ले भागा
शादी से 9 दिन पहले दामाद राहुल अपनी होने वाली सास सपना देवी को लेकर फरार हो गया था। आरोप लगा था कि सास सपना देवी अपने साथ बेटी की शादी के लिए रखे साढ़े तीन लाख रुपए कैश और पांच लाख रुपए के जेवर भी ले गई है। घटना के बाद दोनों ही परिवारों में हड़कंप मच गया था। 
पति के बारे में सास ने क्या कहा  
वायरल वीडियो में सास सपना देवी का कहना है कि उसका पति जितेंद्र शराबी है। वह पूरे दिन नशे में रहता है। कोई काम नहीं करता. पैसा नहीं देता। साथ ही उसने कहा कि अब वह अपने दामाद को ही पति मान चुकी है। उसी के साथ आगे रहना चाहती है। सास ने कहा कि पति मुझ पर गंदा आरोप लगाया। उन्होंने एक बार भी नहीं सोचा कि दामाद के साथ ऐसी गंदी हरकत क्यों करेगी? (Photo courtesy: Twitter) इनपुट एजेंसियां  Edited by: Sudhir Sharma

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

Asus ने लॉन्च किए AI ऑपरेटेट 3 लैपटॉप, जानिए कीमत और फीचर्स