Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia
Advertiesment

शेरवानी पहनकर क्यों यूपी विधानसभा पहुंचे अखिलेश यादव?

हमें फॉलो करें शेरवानी पहनकर क्यों यूपी विधानसभा पहुंचे अखिलेश यादव?
, गुरुवार, 23 फ़रवरी 2023 (09:30 IST)
लखनऊ। उत्तरप्रदेश विधानसभा में बुधवार को योगी सरकार के वित्तमंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने राज्य का बजट पेश किया था। इस अवसर पर सपा प्रमुख अखिलेश यादव और पार्टी के अन्य विधायक बुधवार को बजट सत्र में भाग लेने के लिए 'शेरवानी' में विधानसभा में पहुंचे। शेरवानी पहनने के बारे में पूछे जाने पर अखिलेश ने कहा कि विपक्ष के पास जब कुछ नहीं है तो क्यों न कुछ अच्छा ही पहन लें?
 
अखिलेश यादव पर आमतौर पर काली सदरी के साथ कुर्ता-पायजामा पहनते हैं जबकि इस दौरान यादव और पार्टी के कई विधायक काले रंग की शेरवानी में नजर आए और कुछ अन्य सफेद रंग की शेरवानी में नजर आए। यादव ने विधायकों के साथ अपनी तस्वीर के साथ ट्वीट किया कि हुजूर आज का बजट शेरवानी में, बड़ी-बड़ी उम्मीदों की मेज़बानी में।
 
यह पूछे जाने पर कि क्या उन्होंने अयोग्य घोषित किए गए पार्टी के वरिष्ठ नेता आजम खान के समर्थन में शेरवानी पहनी थी? इस पर अखिलेश ने प्रतिक्रिया देने से इंकार कर दिया। हालांकि शेरवानी पहनने के कारण के बारे में पूछे जाने पर पार्टी विधायकों ने भी ज्यादा कुछ नहीं कहा और उनमें से कुछ ने कहा कि उन्हें (पार्टी द्वारा) इसे पहनने के लिए कहा गया था।
 
Edited by: Ravindra Gupta

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

Petrol Diesel Prices: पटना में पेट्रोल 108 रुपए प्रति लीटर, जानिए देश के महानगरों में क्या हैं भाव