Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia
Advertiesment

यूपी में बस व ट्रक की टक्कर में 8 लोगों की मौत, योगी ने जताया दु:ख

हमें फॉलो करें यूपी में बस व ट्रक की टक्कर में 8 लोगों की मौत, योगी ने जताया दु:ख
, बुधवार, 28 सितम्बर 2022 (11:58 IST)
लखीमपुर खीरी (उत्तरप्रदेश)। लखीमपुर खीरी जिले के ईसानगर क्षेत्र में बुधवार सुबह एक ट्रक और निजी बस के बीच भीषण टक्कर में कम से कम 8 लोगों की मौत हो गई तथा 14 अन्य घायल हो गए। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस घटना पर दु:ख जाहिर करते हुए घायलों के समुचित इलाज के निर्देश दिए हैं।
 
पुलिस उपाधीक्षक प्रीतम पाल सिंह ने बताया कि धौरहरा से यात्रियों को लेकर लखनऊ जा रही एक निजी बस की राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 730 पर ऐरा पुल पर सामने से आ रहे एक ट्रक से जोरदार टक्कर हो गई। इस हादसे में कम से कम 8 लोगों की मौत हो गई। मृतक संख्या बढ़ने की भी आशंका है।
 
उन्होंने बताया कि सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने बचाव का काम शुरू कराया और घटना में बुरी तरह पिचक चुकी बस को गैस कटर से काटकर मृतकों और घायलों को बाहर निकाला गया दुर्घटना में घायल हुए 14 लोगों को जिला अस्पताल भिजवाया गया है।
 
सूत्रों के मुताबिक शवों की शिनाख्त की जा रही है। मुख्यमंत्री ने इस घटना पर दु:ख प्रकट किया है। राज्य सरकार के एक प्रवक्ता के मुताबिक मुख्यमंत्री ने दिवंगत आत्माओं की शांति की कामना करते हुए शोक-संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना प्रकट की है, साथ ही दुर्घटना में घायल लोगों को तत्काल अस्पताल पहुंचाकर उनके समुचित उपचार के निर्देश दिए हैं। साथ ही राहत कार्य को युद्धस्तर पर चलाने के आदेश भी जारी किए हैं।(भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

कमजोर रुझानों से शुरुआती कारोबार में बीएसई सेंसेक्स 609 अंक टूटा, निफ्टी में भी रही गिरावट