Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia
Advertiesment

UP के 26 जिलों में PFI सदस्‍यों की तलाश में छापा, 57 लोग हिरासत में

हमें फॉलो करें UP के 26 जिलों में PFI सदस्‍यों की तलाश में छापा, 57 लोग हिरासत में
, मंगलवार, 27 सितम्बर 2022 (16:58 IST)
लखनऊ। देशभर में पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएफआई) से जुड़े लोगों की तलाश में जारी अभियान के बीच उत्तरप्रदेश पुलिस के आतंकवाद निरोधक दस्ते (एटीएस) और पुलिस की अन्‍य इकाइयों ने प्रदेश के 26 जिलों में छापेमारी कर 57 लोगों को हिरासत में लिया है। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
 
अपर पुलिस महानिदेशक (कानून-व्यवस्था) प्रशांत कुमार ने पत्रकारों को बताया कि पीएफआई एवं उसके आनुषंगिक संगठनों द्वारा देश के विभिन्‍न स्‍थानों पर की गई हिंसा एवं उक्त संगठन के सदस्यों की बढ़ती हुई राष्ट्रविरोधी गतिविधियों के दृष्टिगत जनपदीय पुलिस, विशेष कार्यबल (एसटीएफ) और आतंकवाद निरोधक दस्ते (एटीएस) के संयुक्त दलों ने छापेमारी की।
 
उन्‍होंने बताया पुलिस टीमों ने 26 जिलों में एकसाथ संस्‍था के पदाधिकारियों एवं सदस्‍यों के ठिकानों पर छापेमारी की जिसमें कुल 57 लोग हिरासत में लिए गए। कुमार ने बताया कि इस छापेमारी के उपरांत मौके से बरामद विभिन्‍न प्रकार के अभिलेखों एवं साक्ष्‍यों का संयुक्‍त रूप से विश्‍लेषण किया जा रहा है।
 
कुमार ने बताया कि उपलब्‍ध अभिलेखों एवं साक्ष्‍यों के आधार पर अग्रिम विधिक कार्यवाही अमल में लाई जाएगी। अपुष्‍ट रिपोर्ट के अनुसार पुलिस टीमों ने बुलंदशहर और सीतापुर में अलग-अलग स्थानों से 4 लोगों को हिरासत में लिया है।(भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

J&K: कश्मीर में इस साल 150 आतंकी मारे गए, इनमें 39 विदेशी