चमोली आपदा : 56 लोगों के शव अलग-अलग स्थानों से मिले, मलबा निकालने उतारी पांच JCB

निष्ठा पांडे
सोमवार, 15 फ़रवरी 2021 (22:20 IST)
जोशीमठ। उत्तराखंड पुलिस के प्रवक्ता और पुलिस उपमहानिरीक्षक अपराध एवं कानून-व्यवस्था नीलेश आनंद भरणे ने बताया कि चमोली आपदा में लापता कुल 204 लोगों में से 56 लोगों के शव अलग-अलग स्थानों से बरामद किए जा चुके हैं। तपोवन टनल में सोमवार को दूसरे दिन भी 3 शव मिले हैं। मृतकों के शवों में से 29 लोगों की शिनाख्त हो गई है और 27 की शिनाख्त नहीं हो पाई है।
 
लापता समस्त लोगों के संबंध में अब तक कोतवाली जोशीमठ में 52 एफआईआर पंजीकृत की जा चुकी है। इसके साथ ही जनपद चमोली के विभिन्न स्थानों से ही 22 मानव अंग भी बरामद किए गए हैं। बरामद सभी शवों एवं मानव अंगों का डीएनए सैम्पलिंग और संरक्षण के सभी मानदंडों का पालन कर सीएचसी जोशीमठ, जिला चिकित्सालय गोपेश्वर एवं सीएचसी कर्णप्रयाग में शिनाख्त हेतु रखा गया।
ALSO READ: चमोली आपदा : 9वें दिन युद्धस्तर पर जारी रेस्क्यू ऑपरेशन, अब तक 54 शव मिले, 179 लोगों की तलाश
अभी तक 56 परिजनों के DNA सैंपल शिनाख्त में सहायता हेतु लिए गए हैं। नियमानुसार डिस्पोजल हेतु गठित कमेटी द्वारा अभी तक 53 शवों एवं 20 मानव अंगों का पूरे धार्मिक रीति-रिवाजों एवं सम्मान के साथ दाह-संस्कार करा दिया गया है। पुलिस ने बताया कि चमोली में आई प्राकृतिक आपदा में स्थानीय पुलिस, एसडीआरएफ, फायर सर्विस, एफएसएल रेस्क्यू, खोज, बचाव राहत एवं डीएनए सैम्पलिंग के कार्यों में लगी हुई है। 
 
उत्तराखंड पुलिस के प्रवक्ता नीलेश आनंद भरणे के अनुसार उत्तराखंड पुलिस की देखरेख में उत्तराखंड पुलिस मुख्यालय में एक कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है जिसका नंबर 0135-2712685 एवं मोबाइल नंबर 94111-12985 है। आपदा में लापता हुए लोगों की सूची एवं बरामद हुए शवों की पहचान हेतु अन्य राज्यों की पुलिस से भी लगातार पत्राचार किया गया है। शवों से मिले आभूषण, टैटू एवं अन्य पहचान चिन्हों की फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी कर उन्हें सुरक्षित रखा जा रहा है। जनपद चमोली में स्थापित कंट्रोल रूम का नंबर 01372-251487 एवं मोबाइल नंबर 9084127503 है।
ALSO READ: चमोली आपदा : पैंग से तपोवन तक SDRF ने तैयार किया अर्ली वॉर्निंग सिस्टम
5 जेसीबी उतारीं : रविवार से एनटीपीसी ने तपोवन बैराज में भी 5 जेसीबी उतार दी हैं। जीएम अहिरवाल के मुताबिक यहां अत्यधिक मलबा जमा है। इसे पंप के जरिए बाहर निकाला जाएगा। इसके बाद मुख्य सुरंग में जाने का रास्ता खोलने का प्रयास किया जाएगा। सुरंग में पहुंचने के लिए ड्रिल का काम भी पूरा कर लिया गया है। हालांकि यहां अभी मलबा मिलने से सुरंग में जाने का प्रयास सफल नहीं हो पाया है।
 
20-20 लाख का मुआवजा : एनटीपीसी में कार्यरत मृत श्रमिकों के परिजनों को एनटीपीसी 20-20 लाख का मुआवजा देगी। प्रोजेक्ट में काम करने वाले सभी स्थायी-अस्थायी कर्मियों के परिवारों को मुआवजा मिलेगा। एनटीपीसी के जीएम आरपी अहिरवाल ने बताया कि परियोजना में कार्यरत सभी श्रेणी के कर्मचारियों के परिजनों को मुआवजा राशि मिलेगी।
 

केंद्रीय ऊर्जा मंत्री आरके सिंह ने आपदा में मारे गए परियोजना के कर्मचारियों को 20-20 लाख का मुआवजा देने की घोषणा अपने आपदा के बाद किए यहां के दौरे में की थी। केंद्रीय मंत्री की घोषणा के बाद एनटीपीसी के जीएम आरपी अहिरवाल ने साफ किया है कि परियोजना के तहत कार्यरत सभी श्रेणी के कर्मचारियों के परिजनों को मुआवजा दिया जाएगा। यह मुआवजा सरकारों की ओर से दिए जाने वाले मुआवजे से अलग होगा।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

1000km दूर बैठा दुश्मन पलक झपकते तबाह, चीन-पाकिस्तान भी कांपेंगे, लैंड अटैक क्रूज मिसाइल का सफल परीक्षण

उद्धव ठाकरे की 2 दिन में 2 बार चेकिंग से गर्माई महाराष्ट्र की सियासत, EC ने कहा- शाह और नड्डा की भी हुई जांच

महाराष्ट्र में विपक्ष पर बरसे मोदी, कहा अघाड़ी का मतलब भ्रष्टाचार के सबसे बड़े खिलाड़ी

Ayushman Card : 70 साल के व्यक्ति का फ्री इलाज, क्या घर बैठे बनवा सकते हैं आयुष्मान कार्ड, कैसे चेक करें पात्रता

बोले राहुल गांधी, भाजपा ने जितना पैसा अरबपति मित्रों को दिया उससे ज्यादा हम गरीब और किसानों को देंगे

सभी देखें

नवीनतम

LIVE: झारखंड में दिखा मतदान का उत्साह, राज्यपाल संतोष गंगवार ने डाला वोट

Weather Update: पहाड़ों पर बर्फबारी से मैदानी भागों में बढ़ी ठंड, दिल्ली एनसीआर में सुबह-शाम हल्की ठंड का एहसास

ट्रंप ने मस्क को सौंपी बड़ी जिम्मेदारी, विवेक रामास्वामी को भी मिला अहम पद

Jharkhand Election: झारखंड में सत्ता का कौन बड़ा दावेदार, किसकी बन सकती है सरकार

Manipur: जिरिबाम में मेइती समुदाय के 2 पुरुषों के शव बरामद, 3 महिलाएं और 3 बच्चे लापता

अगला लेख
More