Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia
Advertiesment

जहरीली शराब का कहर जारी, यूपी में 2 मजदूरों की मौत, 4 बीमार

हमें फॉलो करें जहरीली शराब का कहर जारी, यूपी में 2 मजदूरों की मौत, 4 बीमार
, शुक्रवार, 22 जनवरी 2021 (13:02 IST)
प्रतापगढ़ (यूपी)। प्रतापगढ़ जिले के थाना कोहड़ौर अंतर्गत चन्द्रभानपुर गांव में ईंट भट्टे में काम करने वाले 2 मजदूरों की कथित तौर पर जहरीली शराब पीने से मौत हो गई और 4 लोग गंभीर रूप से बीमार हो गए। अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी सुरेन्द्र द्विवेदी ने शुक्रवार को बताया कि थाना कोहड़ौर क्षेत्र के चन्द्रभानपुर गांव में मुन्ना पाण्डेय का ईंट भट्टा है, जहां छत्तीसगढ़ और ओडिशा के मजदूर काम करते हैं।
उन्होंने बताया कि गुरुवार सुबह मजदूर रोहित (35) की स्थिति बिगड़ने पर उसे स्थानीय चिकित्सालय ले जाया गया तब चिकित्सकों ने रोहित को जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया, जहां रास्ते में ही उसकी मौत हो गई और पुलिस को सूचित किए बिना प्रयागराज में उसका अंतिम संस्कार कर दिया गया। शाम को लैल (40), कंशु (60), उसकी पत्नी खंती (58), चिंताराम (55), बुधेसर (45) की स्थिति बिगड़ने पर उपचार हेतु उन्हें जिला चिकित्सालय ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने लैल को मृत घोषित कर दिया।
 
उन्होंने बताया कि पुलिस ने लैल के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए कब्जे में लिया है। रिपोर्ट प्राप्त होने के बाद ही मौत के कारणों का पता चल सकेगा। मृतक रोहित की पत्नी शिवानी का आरोप है कि उसके पति और लैल की मौत जहरीली शराब पीने से हुई है। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

टेक्सास के चिकित्सक पर Covid 19 टीके की खराब शीशी चुराने का आरोप