Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

Noida: लेंटर गिरने से 2 मजदूरों की मौत, कंपनी के खिलाफ मामला दर्ज

Advertiesment
हमें फॉलो करें Noida: लेंटर गिरने से 2 मजदूरों की मौत, कंपनी के खिलाफ मामला दर्ज
, शनिवार, 13 अगस्त 2022 (12:29 IST)
नोएडा (यूपी)। नोएडा के बीटा-2 क्षेत्र के चाई-4 सेक्टर में नाले की सफाई के दौरान लेंटर गिरने से 2 मजदूरों की मौत के मामले में नाले का निर्माण करने वाली कंपनी के खिलाफ बीटा-2 थाने में मामला दर्ज किया गया है। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। इस मामले में शुक्रवार को ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के वर्क सर्कल-4 के प्रबंधक सुरेंद्र कुमार ने बीटा-2 थाना में मामला दर्ज कराया है।
 
अपर पुलिस उपायुक्त (जोन तृतीय) विशाल पांडे ने बताया कि गुरुवार को ग्रेटर नोएडा के चाई-4 सेक्टर में बारिश के मौसम के मद्देनजर एक सूखे नाले की सफाई का काम हो रहा था। पांडे ने बताया कि सेक्टर चाई-4 स्थित पेरीफेरल रोड के किनारे बने नाले की सफाई के दौरान नाले का लेंटर और दीवार भरभराकर गिर गई और इसके मलबे में दबकर रेहान और दिलशान नामक 2 मजदूरों की मौत हो गई जबकि साहिल गंभीर रूप से घायल हो गया।
 
उन्होंने बताया कि इस मामले में शुक्रवार को ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के वर्क सर्कल-4 के प्रबंधक सुरेंद्र कुमार ने बीटा-2 थाना में मामला दर्ज कराया है। उनका आरोप है कि नाले का निर्माण करने वाली साईं कंस्ट्रक्शन कंपनी ने घटिया निर्माण सामग्री का उपयोग किया जिसके चलते नाले की छत का लेंटर टूटकर गिर गया और 2 मजदूरों की मौत हो गई। कंपनी की तरफ से आरोप पर अब तक कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है।(भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

UN महासचिव गुतारेस सलमान रुश्दी पर हमले से स्तब्ध, कहा- हिंसा किसी भी प्रकार से उचित नहीं