Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia
Advertiesment

Noida: एनओसी नहीं मिलने से अभी नहीं ढहाएंगे सुपरटेक के 2 अवैध टॉवर

हमें फॉलो करें Noida: एनओसी नहीं मिलने से अभी नहीं ढहाएंगे सुपरटेक के 2 अवैध टॉवर
, मंगलवार, 2 अगस्त 2022 (19:12 IST)
नोएडा (यूपी)। अनापत्ति प्रमाण पत्र (एनओसी) नहीं मिल पाने के कारण नोएडा के सेक्टर-93 ए स्थित सुपरटेक के 2 अवैध टॉवर के भीतर विस्फोटक रखने का काम पुलिस से मंगलवार को नहीं हो पाया। सुपरटेक लिमिटेड के 2 अवैध टॉवर (एपेक्स और सियान) को 21 अगस्त को ढहाया जाना है। इस मामले में सोमवार को संयुक्त पुलिस आयुक्त लव कुमार की अध्यक्षता में एक बैठक हुई थी।
 
संयुक्त पुलिस आयुक्त ने बताया कि पुलिस ने ध्वस्तीकरण के लिए अभी तक एनओसी जारी नहीं की है। उन्होंने बताया कि पुलिस ने ध्वस्तीकरण की काम में लगी कंपनी एडिफिस को अस्थायी आधार पर एनओसी देने का प्रस्ताव दिया था, लेकिन कंपनी ने अपनी कुछ मजबूरी बताते हुए उसे मंगलवार को लेने से इंकार कर दिया।
 
नोएडा प्राधिकरण के अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी (एसीईओ) प्रवीण कुमार मिश्र ने बताया कि विस्फोटक लाने के लिए एनओसी की व्यवस्था कराई जा रही है। उन्होंने दावा किया कि टॉवर गिराने का पूरा काम समयबद्ध तरीके से किया जाएगा।
 
उल्लेखनीय है कि उच्चतम न्यायालय ने एक गैरसरकारी संगठन (एनजीओ) की उस याचिका को खारिज कर दिया था जिसमें नियमों का कथित तौर पर उल्लंघन कर नोएडा में बनाए गए सुपरटेक लिमिटेड के 40 मंजिला 2 टॉवर को गिराने की जगह वैकल्पिक समाधान का निर्देश देने का आग्रह किया गया था।(भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

5 बड़े बदलावों के साथ लांच होने वाली है 2023 Maruti Swift