Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

काशी विश्वनाथ मंदिर के पास बड़ा हादसा, 2 मकान ढहे

हमें फॉलो करें varansi rescue

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

, मंगलवार, 6 अगस्त 2024 (09:26 IST)
Varansi news : उत्तर प्रदेश के वाराणसी जिले में मंगलवार सुबह काशी विश्वनाथ मंदिर के पास स्थित 70 साल पुराने 2 मकान अचानक ढह गए, जिससे कई लोग उनके मलबे में फंस गए। हालांकि, बचावकर्मियों ने इन सभी लोगों को मलबे से निकालकर अस्पताल पहुंचाया। इस घटना में एक महिला की मौत की भी खबर है।
 
बताया जा रहा है कि यह घटना चौक इलाके के खोया गली में हुई, जहां काशी विश्वनाथ मंदिर के पास बने दो पुराने मकान अचानक ढह गए और उनके मलबे में नौ लोग दब गए। राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (NDRD) की टीम ने इन सभी लोगों को मलबे से निकालकर अस्पताल पहुंचाया।

एनडीआरएफ के डीआईजी मनोज शर्मा ने कहा कि सूचना मिलते ही हमारी दो टीमें मौके पर पहुंच गईं। यह एक महत्वपूर्ण ऑपरेशन था...इसलिए, हमने मलबे में फंसे सभी लोगों को बचाने के लिए अपनी मशीनरी और अनुभव का इस्तेमाल किया। घायलों को नजदीकी अस्पताल भेजा गया है।
 
वाराणसी के पुलिस आयुक्त मोहित अग्रवाल ने संवाददाताओं को बताया, 'एक परिवार के नौ सदस्य मलबे में फंसे थे। इन सभी को बाहर निकालकर कबीर चौरा अस्पताल ले जाया गया। इस घटना में एक महिला की मौत की खबर मिली है, लेकिन अभी इसकी पुष्टि की जा रही है।'
 
उन्होंने बताया कि घटना में काशी विश्वनाथ मंदिर में ड्यूटी पर तैनात एक महिला कॉन्स्टेबल घायल हो गई। उसे काशी हिंदू विश्वविद्यालय (बीएचयू) के ट्रॉमा सेंटर भेजा गया है। उसकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है।
 
अग्रवाल के मुताबिक, प्रभावित परिवार के सभी लोग कह रहे हैं कि उनके परिजनों को निकाला जा चुका है, लेकिन फिर भी एहतियात के तौर पर खोजी कुत्तों के जरिये यह पता लगाया जा रहा है कि मलबे में कोई और व्यक्ति तो नहीं फंसा है।
Edited by : Nrapendra Gupta 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

12 राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट, जानिए पहाड़ी राज्यों में कैसा रहेगा मौसम