UP: जर्जर मकान की छत गिरी, 1 महिला सहित 2 मासूमों की मौत, सीएम ने लिया मामले का संज्ञान

अवनीश कुमार
गुरुवार, 26 अगस्त 2021 (11:38 IST)
कानपुर। उत्तरप्रदेश के कानपुर में थाना बेकनगंज के अंतर्गत गुरुवार सुबह रिजवी रोड पर बने हुए एक जर्जर मकान की छत ढह गई। इस दौरान घर के अंदर मौजूद लगभग 4 लोग दब गए जिसमें 2 बच्चों सहित 1 महिला की मौत हो गई है और बाकी अन्य घायलों को तत्काल प्रभाव से उर्सला अस्पताल में भेजा गया है, जहां सभी की स्थिति गंभीर बनी हुई है।

ALSO READ: पेंटागन ने कहा, तालिबान का काबुल हवाई अड्डे के आसपास कड़ा नियंत्रण
 
क्या है मामला? : पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार कानपुर के बेगमगंज थाने के अंतर्गत रिजवी रोड पर पुराना जर्जर मकान बना हुआ था जिसमें 3 मंजिला मकान की छत लकड़ी की बल्लियों पर बनी मिट्टी छत वाली है। बीते दिनों हुई बारिश में बल्लियां पूरी तरह सड़ चुकी थीं और छत पर भी घास आदि भी निकल आई थी। मकान में करीब 11 परिवार रहते हैं। इसी मकान के एक हिस्से में राजू पुत्र कल्लू अपनी पत्नी रुखसाना बेटे नोमान और बेटी शिफा के साथ रह रहे थे। गुरुवार की सुबह मकान के एक हिस्से की छत भरभराकर ढह गई। सुबह हादसे के समय के समय कमरे में सो रहे परिवार के सभी चारों लोग मलबे में दब गए।
 
अफरा-तफरी मची: मकान गिरने की जानकारी मिलते ही क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई और आसपास से लोग पहुंच गए। लोगों ने बचाव कार्य शुरू करके पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने क्षेत्रीय लोगों की मदद से राहत व बचाव कार्य शुरू कर दिया और तत्काल प्रभाव से घायलों को इलाज के लिए उर्सला अस्पताल में भर्ती करवाया। लेकिन इसी दौरान हादसे में रुखसाना, नोमान और शिफा की मौत हो गई है। वहीं हादसे की जानकारी होते ही उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जिला प्रशासन के संबंधित अधिकारियों को तत्काल मौके पर पहुंचकर राहत कार्य चलाने और पीड़ितों की तत्काल सहायता के निर्देश भी दिए हैं।

ALSO READ: कौन था ‘पंजशीर का शेर’, जिसे पकड़ने के लिए 9 बार रचा ‘षड़यंत्र’, लेकिन एक बार भी घाटी नहीं लांघ सकी ‘सोवियत सेना’
 
क्या बोले थाना प्रभारी? : पूरे मामले को लेकर थाना प्रभारी ने बताया कि दो मंजिला मकान की छत ढहने की सूचना के 6 मिनट में रेस्क्यू करके मलबे में दबे 4 लोगों को बचाकर उर्सला अस्पताल भेजा गया है, जहां इलाज के दौरान 3 की मौत हो गई और वही रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान एक फायरकर्मी भी घायल हुआ।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

tirupati laddu पर छिड़ी सियासी जंग, पशु चर्बी के दावे पर तेदेपा-वाईएसआरसीपी आमने-सामने

Kolkata Doctor Case : जूनियर डॉक्‍टरों ने खत्‍म की हड़ताल, 41 दिन बाद लौटेंगे काम पर

कटरा चुनावी रैली में कांग्रेस-नेकां पर गरजे PM मोदी, बोले- खून बहाने के पाकिस्तानी एजेंडे को लागू करना चाहता है यह गठबंधन

Mangaluru : 2 सिर और 4 आंख वाला दुर्लभ बछड़ा पैदा हुआ, देखने के लिए उमड़ा हुजूम

वन नेशन वन इलेक्शन में दक्षिण भारत पर भारी पड़ेगा उत्तर भारत?

सभी देखें

नवीनतम

क्या है पेजर? ब्‍लास्‍ट की कितनी थ्‍योरी, लेबनान में कैसे फटे 1000 पेजर, भारत में क्‍यों है दहशत?

जयराम रमेश का सवाल, गांधी और गोडसे के बीच कहां खड़े हैं मोदी?

सुप्रीम कोर्ट का यूट्यूब चैनल हैक, हैकर्स ने चलाया क्रिप्टोकरेंसी से जुड़ा वीडियो

स्कूल से लौट रही आदिवासी नाबालिग से गैंगरेप, आरोपियों की तलाश जारी

प्रियंका गांधी का बड़ा बयान, आज की राजनीति में जहर घुल चुका है

अगला लेख
More