gold price prediction : सोने के दामों में बीते कुछ समय में आशातीत उछाल आया है। सोने की कीमत लगातार बढ़ती ही जा रही है। बीच के कुछ दिनों में सोने के भाव में कमी आने के बाद फिर एक बार सोने के दाम तेज गति से बढ़े लेकिन लाख टके का सवाल यह है कि सोने के भाव कब तक बढ़ेंगे और कहां तक बढ़ेंगे। क्या इस बार सोना 1 लाख तक पहुंच कर नया रिकॉर्ड बनाएगा? वहीं कयास ये भी हैं कि सोने के दाम लुढ़ककर नीचे भी आ सकते हैं। कहा जा रहा है कि सोने की कीमत में 40 प्रतिशत की भारी गिरावट भी आ सकती है। निश्चित ही ये समय सोने की कीमतों के लिए बहुत अनिश्चित है।
क्यों बढ़ रही हैं सोने की कीमत :
• भू-राजनीतिक तनाव: दुनिया भर में चल रहे राजनीतिक और सामाजिक तनाव निवेशकों को सुरक्षित निवेश विकल्पों की ओर आकर्षित कर रहे हैं, जिसमें सोना प्रमुख है।
• आर्थिक अनिश्चितता: वैश्विक अर्थव्यवस्था में मंदी की आशंका और मुद्रास्फीति के दबाव के कारण लोग सोने को मूल्य का भंडार मान रहे हैं।
• शेयर बाजार में अस्थिरता: शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव के चलते निवेशक सोने को एक स्थिर और सुरक्षित विकल्प के तौर पर देख रहे हैं।
• केंद्रीय बैंकों की खरीद: कई देशों के केंद्रीय बैंक भी अपने स्वर्ण भंडार को बढ़ा रहे हैं, जिससे सोने की मांग में वृद्धि हो रही है।
• रुपये में कमजोरी: भारतीय रुपये के मुकाबले डॉलर के मजबूत होने से आयातित सोना महंगा हो जाता है, जिससे घरेलू कीमतें बढ़ती हैं।
• शादियों के सीजन में मांग: भारत में त्योहारों और शादियों के सीजन में सोने की मांग बढ़ जाती है, जिससे कीमतों में उछाल आता है।
सोना जाएगा 1 लाख पार या गिरेंगी कीमतें?
सोने की भविष्य की कीमतों को लेकर विशेषज्ञों की राय बंटी हुई है। कुछ का मानना है कि अक्षय तृतीया जैसे मांग वाले मौकों पर सोना 1 लाख रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर को भी पार कर सकता है। उनका तर्क है कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में तेजी और घरेलू मांग में वृद्धि से कीमतों को और बल मिलेगा। अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप की टैरिफ नीति भी सोने की कीमतों को समर्थन दे रही है।
-
अनुमान है कि फेडरल रिजर्व की तरफ से इस फैनेंशियल साल में ब्याज दरों कटौती की जा सकती है। ऐसे में हो सकता है सोने की कीमत एक लाख पार चली जाए।
-
ट्रेड वॉर के कारण भी सोने के भाव अचानक बढ़े हैं। आने वाले समय में निवेशकों को आर्थिक की चिंता भी सता रही है जिससे महंगाई बढ़ेगी और इस वजह से सोने की कीमत और ज्यादा बढ़ सकती है।
-
अमेरिका की तरफ से चीन पर लगातार टैरिफ बढ़ाया जा रहा है और जवाब में चीन भी अपनी ओर से टैरिफ बढ़ा रहा है। इस वजह से वैश्विक अस्थिरता की स्थिति के कारण सभी केंद्रीय बैंक सोना (Gold Rate) इकठ्ठा कर रहे हैं। ऐसे में सोना इन्वेस्टर्स के लिए सेफ डील है।
ALSO READ: भारत में किस जगह मिलता है सबसे सस्ता सोना
सोने के दाम गिरने का भी अनुमान
कुछ एक्सपर्ट्स की राय में सोने में तेजी ज्यादा दिनों तक देखने को नहीं मिलेगी। विशेषज्ञों के अनुसार मुनाफावसूली और अन्य आर्थिक कारकों के चलते सोने के भाव गिर भी सकते हैं। माना जा रहा है कि सोना फिलहाल अपने उच्च स्तर पर है जिसके बहुत से कारण हैं लेकिन बाजार में जैसे ही सब कुछ सामान्य होगा गोल्ड रेट में 40% तक गिरावट भी आ सकती है।
निवेशकों और खरीदारों को बाजार की स्थितियों और अपनी जोखिम लेने की क्षमता के अनुसार ही निवेश संबंधी निर्णय लेने की सलाह दी जाती है।
अस्वीकरण (Disclaimer) : सेहत, ब्यूटी केयर, आयुर्वेद, योग, धर्म, ज्योतिष, वास्तु, इतिहास, पुराण आदि विषयों पर वेबदुनिया में प्रकाशित/प्रसारित वीडियो, आलेख एवं समाचार जनरुचि को ध्यान में रखते हुए सिर्फ आपकी जानकारी के लिए हैं। इससे संबंधित सत्यता की पुष्टि वेबदुनिया नहीं करता है। किसी भी प्रयोग से पहले विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें।