Dharma Sangrah

PM Internship Scheme क्या है और इसमें किसे और कैसे मिलेगी इंटर्नशिप?

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
शनिवार, 5 अक्टूबर 2024 (14:33 IST)
PM Internship Scheme : युवाओं को रोजगार के काबिल बनाने के उद्देश्य से पायलट आधार पर शुरू हुई प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना के तहत लगभग 50 कंपनियां अब तक 2,200 से ज्यादा लोगों को प्रशिक्षण देने की पेशकश कर चुकी हैं। दावा किया जा रहा है कि चालू वित्त वर्ष में 1.25 लाख इंटर्नशिप अवसर उपलब्ध कराने की योजना है। इस पर 800 करोड़ रुपए का खर्च आने का अनुमान है।
 
पायलट आधार पर शुरू की गई इस योजना के तहत इंटर्नशिप के लिए चयनित युवाओं को 5,000 रुपए की मासिक वित्तीय सहायता मिलेगी। इसके अलावा, उन्हें इंटर्नशिप का हिस्सा बनने पर एकबारगी 6,000 रुपए की सहायता दी जाएगी। इंटर्नशिप 12 महीने के लिए होगी।
 
 
किसे मिलेगी इंटर्नशिप : इस योजना के तहत 21 से 24 साल तक के ऐसे भारतीय युवा अप्लाई कर सकेंगे, जो कहीं पर फुल टाइम जॉब न कर रहे हों और ना ही फुल टाइम एजुकेशनल कोर्स में पढ़ रहे हों। हालांकि ऑनलाइन/डिस्टेंस लर्निंग प्रोग्राम के तहत पढ़ाई करने वाले लोग इस इंटर्नशिप के लिए अप्लाई कर सकेंगे। हाई स्कूल और इससे ऊपर की पढ़ाई कर चुके युवा, ITI सर्टिफिकेट, पॉलीटेक्निक इंस्टिट्यूट से डिप्लोमा वाले या BA, B.Sc, B.Com, BCA, BBA, B.Pharma जैसे कोर्स करने वाले लोग अप्लाई कर सकेंगे। इस स्कीम में वे ही युवा अप्लाई कर सकेंगे, जिनके माता-पिता या पति/पत्नी में से किसी की भी सालाना आमदनी वित्त वर्ष 2023-24 में 8 लाख रुपये से अधिक न हो।
 
क्या है फायदा : इंटर्नशिप के लिए चयनित युवाओं को प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना और प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना के तहत बीमा कवर दिया जाएगा। इसके लिए प्रीमियम का भुगतान सरकार करेगी। इसके अलावा कंपनियां चयनित उम्मीदवार को अतिरिक्त दुर्घटना बीमा उपलब्ध करा सकती हैं।
 
गौरतलब है कि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने वित्त वर्ष 2024-25 के अपने बजट भाषण में कहा था कि सरकार इंटर्नशिप प्रदान करने के लिए एक व्यापक योजना शुरू करेगी। इसके तहत पांच साल में एक करोड़ युवाओं को 500 शीर्ष कंपनियों में प्रशिक्षण का अवसर दिया जाएगा। उन्हें वास्तविक रूप से कारोबारी माहौल, विभिन्न कारोबार क्षेत्रों में 12 महीने कामकाज के गुर सीखने का मौका मिलेगा और साथ ही रोजगार के अवसर भी मिलेंगे।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

कौन हैं तेजस्वी घोसालकर, मुंबई की संभावित मेयर जिन्होंने 2024 में पति अभिषेक की हत्या की त्रासदी झेली

Karnataka : क्या लक्कुंडी गांव में मिलेगा सोने का भंडार? 400 साल पुराने खजाने के रहस्य ने उड़ाए होश, खुदाई के लिए पहुंचा JCB और ट्रैक्टरों का काफिला

Lashkar E Taiba के कमांडर का कबूलनामा, हम वहां बैठ भी नहीं सकते, Pakistan को दर्द दे रहे Operation Sindoor से मिले घाव

bmc election results : महाराष्ट्र के BMC चुनाव में राज ठाकरे की हार, क्या उद्धव आगे देंगे भाई का साथ

महाराष्ट्र की सियासत में ठाकरे ब्रांड का सूर्यास्त!, निकाय चुनाव में 40 साल बाद ढहा BMC का किला, उद्धव-राज ठाकरे की जोड़ी बेअसर

सभी देखें

नवीनतम

Weather Update : पहाड़ों पर बर्फबारी ने बढ़ाई मैदानी इलाकों में मुश्‍किल, इन राज्यों में शीतलहर का अलर्ट

Ladli Behna Yojana : 1.25 करोड़ से अधिक लाड़ली बहनों के खातों में CM यादव ने ट्रांसफर किए 1500 रुपए, 206 करोड़ से अधिक के कार्यों का लोकार्पण

LIVE: बंगाल और असम के 2 दिवसीय दौरे पर पीएम मोदी, देंगे हजारों करोड़ की परियोजनाओं की सौगात

तेल बाजारों के लिए कितने मायने रखता है ईरान का भविष्य?

Chabahar port : चाबहार पोर्ट पर अमेरिकी प्रतिबंधों की काली छाया, जानिए क्या कूटनीति अपनाएगा भारत

अगला लेख