Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia
Advertiesment

अब बच्चे का जन्म होते ही बन जाएगा आधार कार्ड, ऐसे करें अप्लाई

हमें फॉलो करें अब बच्चे का जन्म होते ही बन जाएगा आधार कार्ड, ऐसे करें अप्लाई
, गुरुवार, 16 जून 2022 (11:44 IST)
नई दिल्ली। UIDAI द्वारा अब बच्चे का जन्म होते ही उसका आधार कार्ड बनाया जाएगा। इनमे फिंगरप्रिंट्स और आंखों के स्कैन जैसी बायोमेट्रिक डिटेल्स बच्चे के 5 साल के होने के बाद जोड़ी जाएंगी। बच्चे के 5 साल के होने के बाद माता-पिता को एक बार फिर से आधार कार्ड अपडेट कराना होगा। 
 
UIDAI ने इस नई सुविधा का ऐलान बुधवार को किया। UIDAI के सीईओ के अनुसार इस प्रक्रिया के लिए यूनिक आइडेंटिफिकेशन अथॉरिटी ऑफ इंडिया नया प्लान तैयार करने में लगा हुआ है। इस सुविधा के चलते अब बच्चों के माता-पिता को परेशान होने की जरूरत नहीं है।  बच्चों के जन्म के तुरंत बाद ही उनका आधार कार्ड बना दिया जाएगा।  
 
UIDAI के एक ने कहा कि 5 साल से कम उम्र के बच्चों का आधार कार्ड बनाना अस्पतालों की जिम्मेदारी होगी। इसके अंतर्गत अस्पतालों को आधार रजिस्ट्रेशन की सुविधा भी दी जाएगी। कहा जा रहा है कि अस्पताल में बच्चों के जन्म के साथ ही उनकी फोटो खींचकर उन्हें उनका आधार कार्ड दे दिया जाएगा। 
 
ऐसे करें 5 वर्ष से कम उम्र के बच्चों के आधार कार्ड के लिए अप्लाई:
 
1. अपने नजदीकी आधार नामांकन केंद्र पर जाएं। 
2. आधार नामांकन फॉर्म भरकर उसमें अपना आधार नंबर व अन्य जानकारी दें। 
3. बच्चे के जन्म प्रमाण पत्र की एक कॉपी जमा करें।   
4. बायोमेट्रिक डेटा व पता माता-पिता के आधार कार्ड से लिया जाएगा।  
5. आपके बच्चे की तस्वीर ली जाएगी।
6. आधार एनरोलमेंट(पंजीयन) स्लिप प्राप्त करें। 
7. कुछ ही दिनों में आधार कार्ड आपके घर आ जाएगा (आधार कार्ड का स्टेटस जानने के लिए एनरोलमेंट नंबर का उपयोग किया जा सकता है) 
 
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

डॉक्टर को इलाज के बहाने बुलाया, पकड़ के करा दी शादी