आज से नवंबर का महीना शुरू हो गया है। नए माह की शुरुआत के साथ ही कुछ बड़े बदलाव भी होने जा रहे हैं जिनका आप पर सीधा असर पड़ेगा। गैस सिलेंडर, बिजली सब्सिडी, बीमा क्लेम और जीएसटी से जुड़े इन बदलावों के बारे में जानना आपके लिए बेहद जरूरी है।
सस्ता हुआ कमर्शियल गैस सिलेंडर : तेल कंपनियों ने आज से देश भर में कमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम 115 रुपए प्रति सिलेंडर कम कर दिए हैं। IOCL के मुताबिक, दिल्ली में इंडेन के 19 किलो के कमर्शियल सिलेंडर की कीमत 115.5 रुपए कम हो गई। कोलकाता में 113 रुपए, मुंबई में 115.5 रुपए और चेन्नई में 116.5 रुपए की कटौती की गई है।
सिलेंडर डिलिवरी के समय लगेगा OTP : नवंबर महीने से गैस सिलेंडर की होम डिलिवरी के लिए वन टाइम पासवर्ड या ओटीपी की जरूरत होगी। सिलेंडर की बुकिंग के बाद ग्राहकों के रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी भेजा जाएगा। इसे बताने के बाद ही सिलेंडर की डिलिवरी की जाएगी।
बिजली सब्सिडी से जुड़े नियम बदलेंगे : दिल्ली में आज से बिजली सब्सिडी से जुड़े नियम में भी बड़ा बदलाव हो रहा है। जिन लोगों ने बिजली सब्सिडी के लिए रजिस्ट्रेशन नहीं कराया है उन्हें सब्सिडी का लाभ नहीं मिलेगा। सब्सिडी के लिए रजिस्ट्रेशन की आखिरी तारीख 31 अक्तूबर 2022 तय की गई थी।
क्लेम में KYC अनिवार्य : बीमा क्लेम के लिए नियमों में IRDA ने बड़ा बदलाव किया है। वर्तमान में गैर जीवन बीमा पॉलिसी खरीदते समय केवाईसी देना स्वैच्छिक है, लेकिन आज से यह अनिवार्य हो जाएगा। इसके बाद इश्योरेंस क्लेम के समय केवाईसी डॉक्यूमेंट नहीं देने पर क्लेम रद्द किया जा सकता है।
जीएसटी से जुड़े नियमों बदलाव : जीएसटी से जुड़े नियम में भी आज से बदलाव हो रहा है। अब 5 करोड़ से कम टर्नओवर वाले करदाताओं को जीएसटी रिटर्न में 5 अंकों का HSN कोड लिखना जरूरी होगा। इससे पहले 2 अंकों का HSN कोड डालना होता था।
Edited by : Nrapendra Gupta