Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia
Advertiesment

LIC Jeevan Kiran Plan : एलआईसी ने लॉन्च की ‘जीवन किरण’ पॉलिसी, लाइफ इंश्योरेंस के साथ मिलेगा रिटर्न, जानिए और क्या मिलेंगे फायदे

हमें फॉलो करें LIC Jeevan Kiran Plan : एलआईसी ने लॉन्च की ‘जीवन किरण’ पॉलिसी, लाइफ इंश्योरेंस के साथ मिलेगा रिटर्न, जानिए और क्या मिलेंगे फायदे
, शनिवार, 29 जुलाई 2023 (16:56 IST)
LIC Jeevan Kiran Plan :  भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) ने एक नई योजना जीवन किरण (योजना संख्या 870) योजना पेश की है। यह जीवन किरण योजना एक व्यक्तिगत, बचत, जीवन बीमा योजना है। जीवन किरण योजना की विशिष्ट पहचान संख्या (यूआईएन) 512एन353वी01 है।
 
यह योजना प्रीमियम को वापस करने के साथ जीवन कवर प्रदान करती है। उचित लागत पर अधिक जीवन कवर की इच्छा रखने वाले संभावित ग्राहकों के लिए उत्कृष्ट उत्पाद है।

योजना 18 वर्ष तक के युवाओं से लेकर 65 वर्ष की आयु के लिए उपलब्ध है। योजना में मध्यम जीवन कवर के लिए न्यूनतम बीमा राशि 15 लाख रुपये है। इस पॉलिसी की अवधि 10 वर्ष से 40 वर्ष तक है।

धूम्रपान नहीं करने वालों और धूम्रपान करने वालों के लिए प्रीमियम की दरें अलग-अलग हैं। प्रीमियम का भुगतान एकल प्रीमियम के माध्यम से या पॉलिसी अवधि के लिए देय नियमित प्रीमियम के माध्यम से किया जा सकता है। 50 लाख रुपए से अधिक की बीमा राशि के लिए छूट सारणीबद्ध प्रीमियम पर उपलब्ध है।

नियमित प्रीमियम पॉलिसियों के लिए प्रीमियम की न्यूनतम किस्त 3000 रुपए और एकल प्रीमियम पॉलिसियों के लिए 30000 रुपए होगी।
 
परिपक्वता पर: बशर्ते कि पॉलिसी लागू हो, बीमित व्यक्ति के परिपक्वता की तिथि पर जीवित होने पर यह टर्म एश्योरेंस प्लान किसी भी अतिरिक्त प्रीमियम, किसी भी राइडर प्रीमियम और भुगतान किए गए कर को छोड़कर भुगतान किए गए कुल प्रीमियम/भुगतान किए गए एकल प्रीमियम को वापस कर देगा।
 
मृत्यु होने पर: बशर्ते कि पॉलिसी लागू हो, पॉलिसी की अवधि के दौरान मृत्यु होने के मामले में 'मृत्यु पर बीमा राशि' देय होगी जो निम्न तरीके से होगी।
 
प्रीमियम की नियमित भुगतान वाली पॉलिसियों के लिए: वार्षिक प्रीमियम का अधिकतम सात गुना या मृत्यु की तिथि तक भुगतान किए गए कुल प्रीमियम का 105 फीसदी या मूल बीमा राशि होगी।

एकल प्रीमियम पॉलिसियों के लिए: एकल प्रीमियम का 125 प्रतिशत या मूल बीमा राशि, जो भी अधिक हो। अतिरिक्त प्रीमियम का भुगतान करने पर दो प्रकार के वैकल्पिक राइडर्स अर्थात दुर्घटना मृत्यु और विकलांगता लाभ राइडर और दुर्घटना लाभ राइडर उपलब्ध हैं। परिपक्वता/मृत्यु लाभ प्राप्त करने के लिए निपटान विकल्प पांच वर्ष की अवधि में उपलब्ध है। Edited By : Sudhir SharmaLIC Jeevan Kiran Plan :  भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) ने एक नई योजना जीवन किरण (योजना संख्या 870) योजना पेश की है। यह जीवन किरण योजना एक व्यक्तिगत, बचत, जीवन बीमा योजना है। जीवन किरण योजना की विशिष्ट पहचान संख्या (यूआईएन) 512एन353वी01 है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

Manipur Conflict: मणिपुर संघर्ष का शांतिपूर्ण समाधान निकालें : अधीर रंजन चौधरी