Happy New Year 2025: न्यू ईयर पार्टी करने के पहले जान लें ये नियम, वरना जाना पड़ सकता है जेल

WD Feature Desk
शनिवार, 28 दिसंबर 2024 (11:41 IST)
Happy New year 2025 tips: न्यू ईयर की पूर्व संध्या पर कई लोग जश्न बनाकर रात की 12 बजे पटाखे फोड़ते हैं। यानी लोग 31 दिसंबर की रात को नाइट पार्टी करते हैं और रात की 12 बजे नए वर्ष का जश्‍न मनाते हैं। खूब पीते और खाते हैं और सो जाते हैं फिर अगले दिन सूर्योदय के बाद भी देर तक सोते रहते हैं। कई लोग उगते सूर्य को नमस्कार करके नए वर्ष की शुरुआत करते हैं। सभी का अपना अपना स्टाइल है। लेकिन आजकल तो थर्टी फस्ट की पार्टी बहुत जोर शोर के साथ नशे में भी होने लगी है। इसमें तो अब लड़कियां भी पीछे नहीं रही है लेकिन भी सिगरेट और शराब के नशे में झूमने लगी हैं। इस कथित पाश्‍चात्य नए वर्ष पर यदि आपने कोई गलती कर दी तो आपका New Year सेलिब्रेशन बिगड़ सकता है। हम आपको बता रहे हैं कि भूलकर भी New Year या इसके आसपास ये ये गलतियां न करें अन्यथा जेल की हवा खाना पड़ सकती है।
 
1. रेव पार्टी : आजकल तो नए साल में रेव पार्टी का भी प्रचलन बढ़ गया है। न्यू ईयर पर पर छुपकर कई जगहों पर रेव पार्टी का आयोजन कर रहे होंगे। आपको इन पार्टियों का हिस्सा बनने से बचना चाहिए अन्यथा जेल जाना पड़ेगा। इन पार्टियों में किसी भी प्रकार के ड्रग्स का सेवन होने पर आप भारी दिक्कत में पड़ सकते हैं। यह गैर कानूनी है जिससे आपको लंबी सजा हो सकती है। नारकोटिक्स एक्ट के तहत आप पर कार्रवाई हो सकती है जिसमें जमानत नहीं मिलती है। 
 
2. डोंट ड्रिंक एंड ड्राइव : न्‍यू ईयर सेलिब्रेशन में पीना पिलाना कुछ ज्‍यादा ही होता है, ऐसे में अगर आपने पीकर ड्राइव किया तो यह आपके लिए भारी पड़ सकता है। या तो आप पुलिस के हत्थे चढ़ सकते हैं, खुद भी हादसे का शिकार हो सकते हैं, ऐसे में अपनी जान सांसत में न डालें। यदि आप शराब पीकर ड्राइव करते हैं तो आपके ऊपर मोटर व्हीकल एक्ट के तहत कार्रवाई हो सकती है और आपको 6 महीने तक की जेल, जुर्माना या फिर दोनों भी हो सकते हैं।
 
3. दस्‍तावेज न भूलें : अपनी गाड़ी से कहीं निकले तो वाहन के कागजात लेना न भूलें। अगर यह गलती की तो पुलिस आपको दबोच सकती है और आपका न्‍यू ईयर प्‍लान हो सकता है चौपट। क्‍योंकि नए साल के मौके पर पुलिस की सख्‍ती रहेगी और पुलिस की नजर से बचना आपके लिए आसान नहीं होगा।
4. ट्रैफिक रुल्‍स तो मानना होंगे : 31 दिसंबर और न्‍यू ईयर के पहले दिन घर से बाहर जाएं तो अपना हेलमेट लेकर निकलें। वहीं वाहन चलाने में अपनी तरफ से अतिरिक्‍त सावधानी बरतें। क्‍योंकि हुडदंगियों पर नए साल का जश्‍न सिर चढ़कर बोलेगा ऐसे में वाहन चलाने में आपको उनसे भी अपना बचाव करना है। ट्रैफिक नियमों को तो फॉलो आपको करना ही है।
 
5. अफवाह फैलाई तो होगी जेल : त्‍योहार, न्‍यू ईयर और ऐसे ही मौकों पर प्रशासन मुस्‍तैद हो जाता है। ऐसे में व्‍हाट्सएप्‍प और फेसबुक पर भी प्रशासन की नजर होती है, बेहतर होगा कोई सांप्रदायिक मैसेज, पोस्‍टर, फोटो और अफवाह फॉरवर्ड न करें। अभी एनआरसी को लेकर वैसे ही देश के कई हिस्‍सों में माहौल ठीक नहीं है, ऐसे में अच्‍छे नागरिक बनने का संदेश दे नहीं तो आपका नया साल बिगड़ जाएगा।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

जब मनमोहन ने कहा था कि इतिहास मेरे प्रति दयालु होगा

बिहार तो गजबे कर दिया, अब हेडमास्‍टर्स भगाएंगे कुत्ते, शिक्षा विभाग का आदेश, आखिर क्‍या है माजरा?

मनमोहन सिंह को BMW से ज्यादा पसंद थी Maruti-800, जानिए वजह?

बीपीएससी छात्रों को फिर मिला खान सर का समर्थन, दोबारा परीक्षा लेने की मांग

मनमोहन सिंह ने 7 माह पहले लिखी थी वोटर्स को चिट्ठी, पीएम मोदी को लेकर क्या कहा?

सभी देखें

नवीनतम

विवाद से तंग युवक ने खेला खूनी खेल, पत्नी और बच्चे की हत्या, माता-पिता ICU में

RBI गवर्नर रहते दोपहर के खाने के समय किताबें खरीदने जाते थे मनमोहन

LIVE: पूर्व पीएम मनमोहन सिंह का अंतिम संस्कार आज, लगा श्रद्धांजलि का तांता

रिपोर्ट: इनकम टैक्स कटौती पर भारत सरकार कर रही विचार

मनमोहन सिंह के निधन पर पाकिस्तान और भूटान हुए भावुक, ऐसे दी श्रद्धांजलि

अगला लेख
More