काम की बात : सोशल मीडिया कैसे बन सकता है कमाई का जरिया

Webdunia
मंगलवार, 22 फ़रवरी 2022 (18:31 IST)
आज के वक्त में इंसान की जिंदगी दो प्‍लेटफॉर्म पर चलती है पहली असल जिंदगी और दूसरी सोशल मीडिया। कोरोना काल में सोशल मीडिया का वर्चस्व काफी बढ़ गया है। सोशल मीडिया 21वीं सदी का कमाई का सबसे बड़ा सोर्स बन गया है। जो प्लेटफार्म का मकसद था समूची दुनिया को एक साथ जोड़ना..लेकिन अब समूची दुनिया इस प्लेटफॉर्म के जरिए बिजनेस कर रही है और पैसे कमा रही है। बॉलीवुड इंडस्ट्री, बिजनेस, एमएनसी कंपनी आज सोशल मीडिया के जरिए युथ तक तेजी से पहुंच कर पैसे कमा रही है। वहीं सोशल मीडिया की अच्‍छी परख रखने वाले भी विदेशों से पैसा कमा रहे हैं। आइए जानते हैं कैसे बन सकता है सोशल मीडिया आपकी भी कमाई का जरिया...

इस नौकरी के लिए चाहिए ये स्किल्स ?

कम्युनिकेशन सबसे जरूरी चीज हैं। यानी आप जो कुछ भी कह रहे हैं वह पढ़ने या सुनने वाले शख्‍स को समझ आ जाना चाहिए। क्योंकि जो आप कह रहे हो वह सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए है। इसलिए सोशल मीडिया पर अपनी पोस्ट के जरिए कहने का तरीका जरूर पता होना चाहिए। इसके लिए आप जर्नलिज्म, कम्युनिकेशन या अंग्रेजी में ग्रेजुएशन के साथ सोशल मीडिया में सर्टिफिकेट कोर्स या डिजिटल मार्केटिंग का कोर्स कर लीजिए।

किन-किन पदों पर मिलती है नौकरी ?

सोशल मीडिया के क्षेत्र में नौकरी की कमी नहीं है। कम्युनिकेशन और सोचने की क्षमता पर पकड़ अच्छी होना चाहिए। सोशल मीडिया एजेंसी में सोशल मीडिया मार्केटिंग मैनेजर, इंटरेक्टिव मार्केटिंग स्‍पेशलिस्‍ट, सोशल नेटवर्किंग एंड कम्युनिटी मैनेजर, सोशल मीडिया प्लानर, सोशल मीडिया एनालिस्‍ट और सोशल मीडिया स्ट्रैटेजिस्ट सहित अन्‍य पदों पर भी काम कर सकते हैं।

सोशल मीडिया बना कमाई का जरिया

1. यूट्यूब - पैसे कमाने के लिए आज के वक्त में यूट्यूब का नाम सबसे पहले लिया जाता है। जहां आप पैसा और शोहरत दोनों कमा सकते हैं। इसके लिए आपको एक यूट्यूब चैनल बनाना है। लेकिन ऐसी कैटेगरी में बनाएं जिसमें कंपटीशन बहुत ज्यादा नहीं हो। इसके बाद कम से कम 8 महीने तक वीडियो अपलोड करते रहीए।

इसके बाद आपके 1000 सब्सक्राइबर और 4000 घंटे वॉच टाइम पूरा होने पर गूगल एडसेंस के लिए आवेदन दे दें। अगर आपका कंटैट अच्‍छा लगा तो आपका चैनल एडसेंस की तरफ से अप्रूव हो जाएगा।

अप्रूवल होने के बाद वीडियो में अंदर एड्स लगा सकते हैं। लेकिन आपके वीडियो जीतने अधिक देखे जाएंगे उसके सब्सक्राइबर और कमाई दोनों बढ़ेंगी।

इंस्‍टाग्राम - आज के वक्त में यह पैसा कमाने का बहुत अच्‍छा माध्‍यम है। सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर के जरिए आप इससे महीने के लाखों रूपए तक कमा सकते हैं। आप  इंस्टाग्राम पर 4 से 6 महीने तक अपना यूनिक कंटेंट अपलोड कीजिए। वो किसी भी तरह को हो सकता है लेकिन ऐसा हो यूजर्स को आपकी वीडियो देखने के लिए रोक सके। क्‍वालिटी कंटेंट बहुत अधिक मायने रखता है। कंटेंट पसंद आने पर आपके फॉलोअर्स आपको फॉलो करना शुरू कर देंगे। अच्छे फॉलोअर्स होने पर स्पोंसर पोस्ट लेकर अच्‍छा पैसा कमा सकते हैं।

फेसबुक - अगर आप फेसबुक पर दिनभर स्क्रॉल करते हैं तो आप अच्‍छा पैसा भी कमा सकते हैं। इससे पैसा कमाने के अनेक तरीके हैं। आप फेसबुक पेज बनाकर 10 हजार से ज्यादा फॉलोवर करके उस पेज को मोनेटाइज करके उस पर एड्स देखकर पैसे कमा सकते हैं।

- फेसबुक पर ग्रुप बनाकर उससे पैसा कमा सकते हैं। पेज और ग्रुप पर भी स्पोंसर पोस्ट डालने के बदले में ब्रांड काफी अच्‍छा पैसा देते हैं।

- फेसबुक से पैसे कमाने का सबसे अच्‍छा जरिया है लाइव स्‍ट्रीम। इससे पेज तेजी से ग्रो करता है। यह फेसबुक के जरिए पैसा कमाने का बेहतर जरिया है।

- इसके अलावा फेसबुक पर एड्स लगाकर एफिलिएट मार्केटिंग कर सकते हैं। फेसबुक में आपको अपना स्‍टोर पेज बनाने का ऑप्‍शन मिलता है। जहां से आप सामान को ऑनलाइन बेचकर पैसा कमा सकते हैं।  

तो कुछ इस तरह सोशल मीडिया के जरिए सोशल मीडिया से आज के टाइम में घर बैठकर भी पैसा कमाया जा सकता है।
Show comments

जरूर पढ़ें

RAW ने रची पन्नू की हत्या की साजिश, अमेरिका के आरोपों में कितना दम, कौन हैं विकास यादव, जिन्हें FBI ने घोषित किया वांटेड

झारखंड के 'राहुल गांधी' को देखकर हर कोई हैरान, अपने नेता से मुलाकात की आस

केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी के भाई गिरफ्तार, 2 करोड़ रुपए की ठगी का आरोप

बिश्नोई समाज की मांग, सलमान माफी मांगें, पिता सलीम बोले- किससे मांगें माफी

शनिवार को 30 से अधिक उड़ानों में बम होने की धमकी, इस हफ्ते 70

सभी देखें

नवीनतम

रीवा बनेगा औद्योगिक विकास के नए अवसरों का केंद्र : मोहन यादव

ईरान-हिज्बुल्लाह को PM नेतन्याहू की खुली चेतावनी, ड्रोन हमले से खोला तबाही का रास्ता

इंदौर पहुंची इलेक्ट्रिक डबल डेकर बस, जानिए किन रूट्स पर दौड़ेगी...

Chhattisgarh : त्रिशूल से दादी की हत्या कर खून शिवलिंग पर चढ़ाया और की आत्महत्या की कोशिश, अंधविश्वास का अजीब मामला

महाराष्‍ट्र में भाजपा की पहली सूची में 99 नाम, फडणवीस नागपुर दक्षिण पश्चिम से प्रत्याशी

अगला लेख
More