Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia
Advertiesment

अब साल में 2 बार होगी CLAT परीक्षा, काउंसलिंग फीस में भारी कमी

हमें फॉलो करें अब साल में 2 बार होगी CLAT परीक्षा, काउंसलिंग फीस में भारी कमी
, मंगलवार, 16 नवंबर 2021 (10:48 IST)
नई दिल्ली। नेशनल लॉ यूनिवर्सिटीज के कंसोर्टियम ने आगामी CLAT परीक्षा की तारीखों की घोषणा कर दी है। क्लैट प्रवेश परीक्षा वर्ष 2022 में दो बार आयोजित की जाएगी। परीक्षा COVID-19 सुरक्षा प्रोटोकॉल का पालन करते हुए ऑफलाइन मोड में आयोजित की जाएगी।
 
प्रोफेसर फैजान मुस्तफा की अध्यक्षता में नालासाल यूनिवर्सिटी ऑफ लॉ, हैदराबाद में हुई बैठक में पहली बार वर्ष 2022 में 2 बार क्लैट परीक्षा आयोजित किए जाने का निर्णय लिया गया है। क्लैट 2022 के पहले चरण का आयोजन 8 मई को और दूसरा चरण 18 दिसंबर को आयोजित किया जाएगा।
 
बैठक में क्लैट 2022 परीक्षा के लिए कुछ अन्य बदलावों का फैसला किया गया। यह बदलाव उम्मीदवारों के लिए पहले से अधिक सहयोगी होंगे।
 
क्लैट परीक्षा में सफल उम्मीदवारों में से जनरल कैटेगरी को काउंसलिंग फीस के रूप 50 हजार की बजाय 30 हजार देने होंगे। वहीं, एससी, एसटी, ओबीसी, बीसी, ईडब्ल्यूएस, दिव्यांग और अन्य आरक्षित श्रेणियों के उम्मीदवारों के लिए काउंसलिंग फीस के रूप में 20 हजार रुपए चुकाने होंगे।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

राहत भरी खबर, देश में कोरोनावायरस के 8,865 नए मामले, 197 की मौत