Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia
Advertiesment

Chardham Yatra : रजिस्ट्रेशन से लेकर Reel तक, क्या है चारधाम यात्रा के नए नियम?

हमें फॉलो करें Chardham Yatra : रजिस्ट्रेशन से लेकर Reel तक, क्या है चारधाम यात्रा के नए नियम?

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

, शुक्रवार, 17 मई 2024 (10:35 IST)
Chardham Yatra Update: चारधाम यात्रा शुरू होने के एक हफ्ते बाद भी गंगोत्री और यमोनोत्री मार्ग पर भारी भीड़ उमड़ रही है। मात्र 55 किमी की दूरी तरह करने में 12 से 15 घंटे का वक्त लग रहा है। भीड़ ने सरकार की परेशानी बढ़ा दी है। इस बीच उत्तराखंड सरकार ने चारधाम यात्रा को लेकर नए दिशा-निर्देश जारी किए हैं। ALSO READ: Chardham Yatra: कुप्रबंधन को लेकर उत्तरकाशी में व्यवसायी नाराज, किया विरोध प्रदर्शन
 
  • चारधाम यात्रा में शामिल होने वाले श्रद्धालुओं को बिना रजिस्ट्रेशन के उत्तराखंड नहीं आने की अपील की गई है। बिना रजिस्ट्रेशन वाले यात्रियों को ले जाने वाले वाहनों के परमिट निरस्त कर दिए जाएंगे।
  • जिन लोगों ने ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन में करवाया है। वह समय से पहले ही यात्रा करने पहुंच रहे हैं। इन लोगों को तत्काल वापस भेजा जाएगा।
  • मंदिर परिसर के 200 मीटर के दायरे में मोबाइल फोन को बैन किया गया है।
  • चारधाम यात्रा के दौरान रील बनाने को लेकर सख्त निर्देश जारी किया गया है। लोगों से रील नहीं बनाने की अपील की गई है।
  • हरिद्वार और ऋषिकेश सेंटर में ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन सुबह 7 बजे से शाम 7 बजे तक किए जा रहे थे, हरिद्वार में ऋषि कुल ग्राउंड में निशुल्क रजिस्ट्रेशन सेंटर बनाया गया है। ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन लिए उत्तराखंड सरकार की अधिकारिक वेबसाइट पर हो रहे हैं।
  • चारधाम यात्रा के सभी ठहराव स्थलों पर यात्रियों के लिए भोजन, पानी, शौचालय की व्यवस्था उपलब्ध है। अगर कोई इस संबंध में अफवाह फैलाता है तो इसके खिलाफ कार्रवाई होगी।
  • यमुनोत्री हो या फिर गंगोत्री हर जगह ट्रैफिक जाम है। इस वजह से लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। यात्रियों की बढ़ती तादाद को देखते हुए यमुनोत्री में गेट सिस्टम लागू कर दिया है।
Edited by : Nrapendra Gupta 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

west bengal : मालदा में बिजली गिरने से 11 लोगों की मौत