Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia
Advertiesment

Ayushman Card : 70 साल के व्यक्ति का फ्री इलाज, क्या घर बैठे बनवा सकते हैं आयुष्मान कार्ड, कैसे चेक करें पात्रता

हमें फॉलो करें Ayushman Card : 70 साल के व्यक्ति का फ्री इलाज, क्या घर बैठे बनवा सकते हैं आयुष्मान कार्ड, कैसे चेक करें पात्रता

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

Ayushman Card News in hindi : देश के नागरिकों के लिए मोदी सरकार ने आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जनआरोग्य योजना (Pradhan Mantri Jan Arogya Yojana) को शुरू किया था। अब 70 साल से अधिक उम्र के सभी बुजुर्गों को योजना का लाभ मिल सकेगा। यानी वे भी अब 5 लाख रुपए तक का मुफ्त इलाज करवा सकेंगे। आयुष्मान योजना का लाभ सभी बुजुर्गों को मिलेगा, चाहें वह अमीर हो गरीब या फिर मिडिल क्लास के हों। उनकी आमदनी चाहे कितनी भी हो। योजना के तहत सभी बुजुर्गों को आयुष्मान वय वंदना कार्ड दिया जाएगा। योजना के लिए आयुष्मान कार्ड बनवाना होता है जिसे दिखाकर योजना से जुड़े बड़े अस्पतालों में फ्री इलाज करवाया जा सकता है। 
 
अस्पताल में हो सकेगा फ्री इलाज : अगर किसी परिवार में पहले से किसी का आयुष्मान कार्ड (Ayushman Card) बान है और उस परिवार में 70 साल से अधिक उम्र का कोई बुजुर्ग है, तो उस बुजुर्ग को अलग से 5 लाख रुपए तक का हेल्‍थ कवरेज दिया जाएगा. यानी 70 साल से ज्यादा के बुजुर्ग का भी अब आयुष्मान कार्ड बनवाया जा सकता है।
जिन लोगों के पास पहले से कार्ड हैं : जिन लोगों के पास पहले से आयुष्मान कार्ड है, उन्हें फिर से नया कार्ड बनवाने के लिए अप्लाई करना होगा और अपनी eKYC पूरी करनी होगी। 
 
नया विशिष्ट कार्ड : 70 वर्ष और उससे अधिक आयु के पात्र वरिष्ठ नागरिकों को एबी पीएम-जेएवाई योजना के तहत एक नया, विशिष्ट कार्ड प्राप्त होगा। 
 
टॉप-अप कवरेज : AB PM-JAY के अंतर्गत पहले से ही कवर किए गए परिवारों के वरिष्ठ नागरिकों को प्रति वर्ष 5 लाख रुपए तक का अतिरिक्त टॉप-अप कवर मिलेगा। यह टॉप-अप उनके लिए होगा, और उन्हें इसे 70 वर्ष से कम आयु के अन्य परिवार के सदस्यों के साथ साझा नहीं करना होगा।
 
निजी बीमा के साथ पात्रता : वरिष्ठ नागरिक जो निजी स्वास्थ्य बीमा पॉलिसियों या कर्मचारी राज्य बीमा योजना के अंतर्गत आते हैं, वे भी एबी पीएम-जेएवाई से लाभ पाने के पात्र हैं।
 
योजनाओं का विकल्प : वरिष्ठ नागरिक जो पहले से ही केंद्र सरकार स्वास्थ्य योजना (सीजीएचएस), पूर्व सैनिक अंशदायी स्वास्थ्य योजना (ईसीएचएस), या आयुष्मान केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (सीएपीएफ) जैसी अन्य सार्वजनिक स्वास्थ्य बीमा योजनाओं से लाभान्वित हो रहे हैं, उनके पास या तो अपनी वर्तमान योजना जारी रखने या एबी पीएम-जेएवाई का विकल्प चुनने का विकल्प है।
webdunia
इन बीमारियों का इलाज : आयुष्मान कार्ड योजना में कैंसर, दिल की बीमारियां, किडनी की बीमारियां, मोतियाबिंद, डेंगू, मलेरिया,चिकुनगुनिया और कई अन्य गंभीर बीमारियों का मुफ्त इलाज करवाया जा सकता है। योजना में बीमारियों के अलावा प्रोस्टेट कैंसर, घुटने और कूल्हे का रिप्‍लेसमेंट, पीडियाट्रिक सर्जरी, स्कल बेस सर्जरी, न्यूरोसर्जरी, जैसी बड़ी सर्जरी भी मुफ्त में हो सकती है। 
 
पेपरलेस और कैशलेस इलाज : आयुष्‍मान योजना के तहत आपको अस्पताल में एडमिट होने के समय आयुष्‍मान कार्ड दिखाना होता है। इसके बाद इलाज के खर्च के लिए कोई पेपर या कैश की जरूरत नहीं पड़ती है। योजना के तहत पेपरलेस और कैशलेस इलाज कराया जा सकता है।  इसमें अस्पताल में भर्ती होने से पहले के 3 दिन और अस्पताल में भर्ती होने के 15 दिन बाद के खर्च जैसे डायगनोस्टिक और दवाएं कवर होते हैं। इस दौरान इलाज के खर्च के अलावा ट्रांसपोर्ट पर होने वाले खर्च को भी कवर किया जाता है।
कैसे बनावाएं कार्ड : यह एक एप्लीकेशन बेस्ड स्कीम है। कार्ड के लिए पात्र वरिष्ठ लोगों को PMJAY पोर्टल या आयुष्मान ऐप (Ayushman App) पर जाकर रजिस्टर करना होगा। आप इसे घर बैठे बनवा सकते हैं- 
 
सबसे पहले beneficiary.nha.gov.in पर जाएं। एक नया पेज खुलेगा जिसमें Login करना होगा। यहां अपना मोबाइल नंबर डालें और Verify के ऑप्शन पर क्लिक कर लें। आपके मोबाइल पर वेरिफिकेशन के लिए एक OTP आएगा, इसे भरने के साथ कैप्चा कोड भरें और लॉगिन पर क्लिक करें। लॉगइन हो जाने पर एक नया बेनिफिशियरी पोर्टल खुलेगा। 
 
इसमें आपको स्कीम का नाम (PMJAY), राज्य, सबस्कीम (PMJAY), जिला, सर्च बाय आधार सेलेक्ट करने के बाद अपना आधार नंबर दर्ज करना है। Search बटन पर क्लिक करने के बाद अगली स्क्रीन पर आपको आयुष्मान कार्ड लिस्ट दिख जाएगा जिसमें अपने या परिवार के किसी अन्य लोगों का नाम चेक कर सकते हैं। 
 
लिस्ट में चेक करना होगा नाम : आयुष्मान कार्ड लिस्ट में आपका या आपके परिवार के किसी सदस्य का नाम चेक करने के बाद आप उस सदस्य के आगे दिख रहे Action बटन पर जाएं, जिसके नाम पर आयुष्मान कार्ड बनवाना चाहते हैं। अगर अपने नाम पर आयुष्मान कार्ड बनवाना चाहते हैं तो आधार नंबर वेरीफाई करने के साथ Aadhar OTP सेलेक्ट करके E- KYC पूरा कर लें। वेरिफिकेशन के बाद एक Matching Score आएगा, जो अगर 80% से ज्यादा है तो मान लें कि आपका आयुष्मान कार्ड Auto Approve हो गया। 
 
आपको Capture Photo के ऑप्शन पर जाकर फोटो अपलोड करना होगा। फोटो अपलोड होने के बाद एक नया फॉर्म खुलेगा, जिसमें सभी जानकारी भरकर सबमिट बटन पर क्लिक करें। इस तरह आयुष्मान कार्ड अप्लाई करने का प्रोसेस पूरा हो जाएगा। अब आप पोर्टल पर Login कर Ayushman Card Download कर सकते हैं।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

एंजियोप्लास्टी के बाद PMJAY के 2 लाभार्थियों की मौत, गुजरात सरकार ने दिए जांच के आदेश