Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia
Advertiesment

US President Election Date: अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव कब है

हमें फॉलो करें US President Election Date: अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव कब है

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

, मंगलवार, 30 जुलाई 2024 (12:16 IST)
US President Election Date: दुनिया के सबसे पुराने लोकतंत्र अमेरिका में इस साल यानी 2024 में राष्ट्रपति पद के लिए चुनाव होने जा रहे हैं। दूसरी बार उम्मीदवारी के लिए खम ठोक रहे राष्ट्रपति जो बाइडन (President Joe Biden) ने अब खुद को चुनाव की दौड़ से बाहर कर लिया है। दूसरी ओर, रिपब्लिकन पार्टी ने पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) की उम्मीदवारी पर मुहर लगा दी है। ALSO READ: बराक ओबामा बोले, अमेरिका की शानदार राष्ट्रपति साबित होंगी हैरिस
 
अमेरिका में राष्ट्रपति पद का चुनाव नवंबर माह में पहले सोमवार के बाद आने वाले मंगलवार को होता है। लिहाजा 2024 में राष्ट्रपति पद का चुनाव 5 नवंबर, 2024 को होगा। क्योंकि माह का पहला सोमवार 4 तारीख को है। हालांकि नए राष्ट्रपति का कार्यकाल जनवरी 2025 से शुरू होगा। अमेरिका में राष्ट्रपति 4 वर्ष के लिए चुना जाता है। राष्ट्रपति के पास अपने दम पर कुछ कानून पारित कराने की शक्ति भी है। ALSO READ: कमला हैरिस का बड़ा हमला, अमेरिका को पीछे ले जाना चाहते हैं ट्रंप
 
दो प्रमुख पार्टियां : अमेरिका की दो प्रमुख पार्टियां- डेमोक्रेटिक और रिपब्लिकन हैं। ये दोनों ही पार्टियां पहले अपने-अपने स्तर पर राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार का चयन करती हैं। रिपब्लिकन पार्टी ने डोनाल्ड ट्रंप को अपना राष्ट्रपति उम्मीदवार घोषित कर दिया है। वहीं, वर्तमान राष्ट्रपति‍ जो बाइडन के दौड़ से बाहर होने के बाद उपराष्ट्रपति कमला हैरिस (Vice President Kamala Harris) की दावेदारी सबसे मजबूत मानी जा रही है। उनके नाम की आधिकारिक घोषणा अगस्त में शिकागो में होने वाले पार्टी के सम्मेलन में की जाएगी।  
 
चुनाव में उन सभी अमेरिकी नागरिकों का वोट देने का अधिकार होता है,‍ जिनकी उम्र 18 वर्ष और उससे ज्यादा है। चुनाव के परिणाम मतदान वाले दिन ही रात को घोषित कर दिए जाते हैं, लेकिन 2020 में परिणाम कुछ समय के लिए टल गया था। ALSO READ: कमला हैरिस राष्ट्रपति बनीं तो अमेरिका के लिए होगा खतरनाक, तुलसी गबार्ड ने बताया हिलेरी क्लिंटन की नौकरानी
 
पहला चुनाव कब हुआ : अमेरिका में 1804 में चुनाव की शुरुआत हुई। पहले उपराष्ट्रपति का चुनाव भी इलेक्टोरल कॉलेज ही करता था, लेकिन तब अलग-अलग मत नहीं डाले जाते थे। उस समय जिसे सबसे ज्यादा वोट मिलते थे, वह राष्ट्रपति बनता था और दूसरे नंबर पर रहने वाला व्यक्ति उपराष्ट्रपति निर्वाचित होता था। 
Edited by: Vrijendra Singh Jhala

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

हाईकोर्ट पहुंचा कोचिंग सेंटर में 3 छात्रों की मौत का मामला, कब होगी सुनवाई?