कमला हैरिस ने स्वीकार की हार, कहा शांतिपूर्ण तरीके से होगा सत्ता हस्तांतरण

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
गुरुवार, 7 नवंबर 2024 (11:55 IST)
US election results : अमेरिका की निवर्तमान उपराष्ट्रपति कमला हैरिस ने राष्ट्रपति पद के चुनाव में पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से शिकस्त मिलने के बाद कहा कि वह चुनाव के नतीजों को स्वीकार करती हैं। उन्होंने अपने समर्थकों से भी इसे स्वीकार करने का आग्रह किया। हैरिस ने साथ ही कहा कि बेहद शांतिपूर्ण तरीके से सत्ता हस्तांतरण होगा।
 
हॉवर्ड विश्वविद्यालय की छात्रा रहीं हैरिस (60) ने विश्वविद्यालय में अपने संबोधन में कहा कि आपने जो विश्वास मुझ पर दिखाया, अपने देश के लिए जो प्यार और संकल्प दिखाया उससे मेरा दिल आज कृतज्ञता से भर गया है।
 
उन्होंने कहा कि इस चुनाव का नतीजा वह नहीं है जो हम चाहते थे, न ही वह है जिसके लिए हमने लड़ाई लड़ी थी और न ही वह है जिसके लिए हमने वोट दिया था। लेकिन मैं आपसे कहती हूं कि अमेरिका के वादे की लौ हमेशा जगमगाती रहेगी। उन्होंने कहा कि मैं जानती हूं कि लोग इस समय कई तरह की भावनाएं महसूस कर रहे हैं। मैं समझती हूं। लेकिन हमें चुनाव के नतीजों को स्वीकार करना चाहिए।
 
हैरिस ने कहा कि उन्होंने नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से बात की और उन्हें जीत की बधाई दी। उन्होंने कहा कि मैंने ट्रंप से कहा कि हम शांतिपूर्ण तरीके से सत्ता हस्तांतरण करेंगे। उन्होंने कहा कि हमारे देश में हमारी निष्ठा किसी राष्ट्रपति या पार्टी के प्रति नहीं बल्कि अमेरिका के संविधान के प्रति है।’’
 
हैरिस ने कहा कि मैं चुनाव के नतीजों को स्वीकार करती हूं, लेकिन मैं उस लड़ाई से पीछे नहीं हटूंगी जो हमारे अभियान का मूल थी। हैरिस ने अपने समर्थकों से देश के मूलभूत सिद्धांतों की रक्षा के लिए अपनी लड़ाई जारी रखने का आह्वान किया।
 
नवनिर्वाचित राष्ट्रपति ट्रंप और हैरिस ने बुधवार को फोन पर बात की और इस दौरान दोनों नेताओं ने देश को एकजुट रखने के प्रति प्रतिबद्धता जताई। ट्रंप के चुनाव प्रचार अभियान के संचार निदेशक स्टीवन चेउंग ने कहा कि नवनिर्वाचित राष्ट्रपति ट्रंप ने पूरे अभियान के दौरान उपराष्ट्रपति हैरिस के दृढ़, पेशेवर 
 
अंदाज और मजबूती से अपनी बात रखने की क्षमता की सराहना की और दोनों नेताओं की देश को एकजुट रखने के महत्व पर राय समान है।
Edited by : Nrapendra Gupta 

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

सेक्‍स हाइवे पर नेताजी की डर्टी पिक्‍चर, अब सेक्‍स कांड में धाकड़ खुलासा, कौन है वीडियो में दिख रही महिला?

कौन हैं अनुष्का यादव, जिनके साथ 12 साल से रिलेशन में लालू पुत्र तेज प्रताप

प्रधानमंत्री को 60 लाख रुपए चाहिए, 1971 का एक सनसनीखेज घोटाला, जिसने देश को हिला दिया था

न तो सद्भावना है और न ही मि‍त्रता, फिर सिंधु जल संधि कैसी

लव जिहादी मोहसिन के दोनों भाई फरार, पूरा परिवार पुलिस के रडार पर

सभी देखें

नवीनतम

Live: पीएम मोदी करेंगे मन की बात, खुलेंगे हेमकुंड साहिब के कपाट

Weather Update : दिल्ली में तेज हवाओं के साथ बारिश, IMD ने इन राज्यों के लिए जारी किया अलर्ट

तेज प्रताप यादव ने हटाई रिलेशनशिप वाली पोस्ट, कहा हैक हुआ था फेसबुक अकाउंट

पाकिस्तान सरकार से बातचीत करना व्यर्थ, सेना के साथ करना चाहता हूं बातचीत : इमरान खान

Chhattisgarh : दुर्ग में अवैध रूप से रह रहीं 2 बांग्लादेशी महिलाएं गिरफ्तार

अगला लेख