Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia
Advertiesment

शपथ लेने के तुरंत बाद इन 15 आदेशों पर हस्ताक्षर करेंगे जो बाइडेन

हमें फॉलो करें शपथ लेने के तुरंत बाद इन 15 आदेशों पर हस्ताक्षर करेंगे जो बाइडेन
, बुधवार, 20 जनवरी 2021 (18:37 IST)
वॉशिंगटन। अमेरिका के 46वें राष्ट्रपति के तौर पर शपथ लेने के कुछ ही घंटों के भीतर नवनिर्वाचित राष्ट्रपति जो बाइडन 15 कार्यकारी आदेशों पर हस्ताक्षर करेंगे।
ALSO READ: Inauguration Day : नए राष्ट्रपति जो बाइडेन के स्वागत के लिए तैयार अमेरिका का संसद भवन
इनमें अमेरिका को फिर से पेरिस समझौते में शामिल करना और 100 दिनों तक मास्क पहनना अनिवार्य करने संबंधी आदेश भी शामिल हैं।

इनके अलावा बाइडन मुस्लिम देशों पर लगे यात्रा प्रतिबंध को रद्द करने संबंधी एक कार्यकारी आदेश पर भी हस्ताक्षर करेंगे। इससे वे अपने पूर्ववर्ती डोनाल्ड ट्रंप के कुछ प्रमुख नीतिगत फैसलों को पलट देंगे। व्हाइट हाउस के अधिकारियों ने बताया कि बाइडन के राष्ट्रपति के रूप में पहले कार्यों में कांग्रेस को आव्रजन पर एक व्यापक विधेयक भेजना भी शामिल होगा।
व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव जेन साकी ने बताया कि नवनिर्वाचित राष्ट्रपति बाइडन पहले दिन कई ऐतिहासिक कार्य करने जा रहे हैं। वे 15 कार्यकारी आदेशों पर हस्ताक्षर करेंगे और एजेंसियों से अतिरिक्त दो क्षेत्रों में कदम उठाने को कहेंगे। उन्होंने कहा कि बाइडन निर्धारित की गई 4 समस्याओं पर भी अगले 10 दिनों तक काम करेंगे। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

लखनऊ में 22 जनवरी से लगेगा 'हुनर हाट', 'वोकल फॉर लोकल' होगा आकर्षण