UP : मेरठ में छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने किया डोर टू डोर जनसंपर्क, कही यह बात

हिमा अग्रवाल
रविवार, 30 जनवरी 2022 (23:04 IST)
उत्तरप्रदेश विधानसभा 2022 की राजनीतिक दंगल में सभी पार्टियों के स्टार प्रचारक उम्मीदवारों के पक्ष में माहौल तैयार करते नजर आ रहे हैं। भाजपा के केंद्रीय गृहमंत्री से लेकर रक्षामंत्री राजनाथ सिंह जैसे दिग्गज यूपी के चुनाव में कूद गए हैं, वहीं छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भी अपने दांव-पेंच यूपी चुनाव के लिए आजमा रहे हैं। मेरठ की 3 सीटों में कांग्रेस प्रत्याशियों के पक्ष में चुनावी प्रचार करने के लिए बघेल मेरठ पहुंचे।

सबसे पहले वे अभिनेत्री और ग्लैमर गर्ल अर्चना गौतम की विधानसभा सीट के लिए हस्तिनापुर पहुंचे। हस्तिनापुर विधानसभा वह सीट है, जिसके लिए माना जाता है कि जो यहां से विधायक बनता है, उसकी पार्टी का मुख्यमंत्री लखनऊ की कुर्सी पर काबिज होता है। इसी सीट के लिए भूपेश बघेल कांग्रेस प्रत्याशी अर्चना गौतम के प्रचार के लिए हस्तिनापुर पहुंचे। मुख्यमंत्री बघेल ने कहा कि चुनावी रण में एक राजनीतिक पार्टी धनबली है तो दूसरी बाहुबली है।
 
भूपेश बघेल बोले की हम बहुत कमजोर है, मैं बहुत बड़ी बाहुबली वाली पार्टी के बारे में कुछ नहीं कहूंगा। मुख्यमंत्री बघेल ने कहा कि हम लोग कमज़ोर है, क्योंकि हम गरीबों के हक की आवाज़ उठाते है, बेरोजगारों की बात, नौजवानों की आवाज, महिलाओं को आगे लाने की बात और किसानों की बात करते हैं। उन्होंने कहा कि हम महात्मा गांधी के अनुयायी हैं, सत्य-अहिंसा के पुजारी हैं। 
भूपेश ने इशारों में दूसरी पार्टियों पर कटाक्ष करते हुए कहा कि जो षड्‍यंत्र करते हैं उनके पास पैसा रहेगा। उन्होंने बार बार इस बात पर बल दिया कि हम कमज़ोर हैं और वे इस बात को स्वीकार भी करते हैं कि वे कमज़ोर हैं। उन्होंने कहा कि प्रजातंत्र में जनता ही सबसे बड़ी ताकत है और वह वोट से अपनी ताकत का परिचय देती है, इसलिए मतदाता से ताक़तवर कोई दूसरा नहीं है।

कांग्रेस तो आपके बीच कार्यकर्ता की तरह काम करती है, चुनाव में यह लड़ाई कांग्रेस की लड़ाई नहीं है ये आपकी (जनता) लड़ाई है। उन्होंने कहा कि ये बच्ची यानी कांग्रेस प्रत्याशी अर्चना गौतम प्रियंका गांधी और पार्टी के विचारों से प्रभावित होकर कांग्रेस में आई है। 
 
भूपेश बघेल ने कहा कि आप सब लोगों ने यूपी में बसपा- सपा और भाजपा को देख लिया है, लेकिन सचाई यह है कि कांग्रेस पार्टी ही उत्तरप्रदेश का भविष्य है। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री और राजस्थान सरकार की कैबिनेट मंत्री ने मेरठ की तीन विधानसभा क्षेत्रों में कांग्रेस प्रत्याशियों के लिए चुनावी प्रचार किया है। कांग्रेस पार्टी चुनावी मैदान में जमकर अपनी ताल ठोंक रही है, अब देखना होगा कि जनता किसे जीत दिलाती है।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

PAN 2.0 Project : अब बदल जाएगा आपका PAN कार्ड, QR कोड में होगी पूरी कुंडली

तेलंगाना सरकार ने ठुकराया अडाणी का 100 करोड़ का दान, जानिए क्या है पूरा मामला?

Indore : सावधान, सरकारी योजना, स्कीम और सब्सिडी के नाम पर खाली हो सकता है आपका खाता, इंदौर पुलिस की Cyber Advisory

क्‍या एकनाथ शिंदे छोड़ देंगे राजनीति, CM पर सस्पेंस के बीच शिवसेना UBT ने याद दिलाई प्रतिज्ञा

संभल विवाद के बीच भोपाल की जामा मस्जिद को लेकर दावा, BJP सांसद ने शिव मंदिर होने के दिए सबूत

सभी देखें

नवीनतम

MCD महापौर मामले में AAP ने खटखटाया सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा

भूपेंद्र पटेल सरकार में मंत्रालयों का बंटवारा, हर्ष संघवी को गृह और कनुभाई देसाई को मिला वित्त विभाग, जानिए किसे कौनसा मंत्रालय मिला

भूपेन्द्र पटेल दूसरी बार बने गुजरात के मुख्‍यमंत्री, एक महिला मंत्री ने भी ली शपथ

Gujarat : गांधीनगर में कल भूपेंद्र पटेल का शपथ ग्रहण, PM मोदी भी रहेंगे मौजूद, ये विधायक ले सकते हैं मंत्री पद की शपथ

हिमाचल में प्रतिभा सिंह के 'हाथ' से कैसे फिसल गई CM की कुर्सी?

अगला लेख
More