यूपी भाजपा अध्यक्ष ने सपा, बसपा और कांग्रेस को बताया जहरीला कॉकटेल

Webdunia
सोमवार, 29 नवंबर 2021 (19:30 IST)
लखनऊ। भारतीय जनता पार्टी की उत्तर प्रदेश इकाई के अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने रविवार को विपक्षी दलों पर निशाना साधते हुए कहा कि समाजवादी पार्टी (सपा), बहुजन समाज पार्टी (बसपा) और कांग्रेस का जहरीला कॉकटेल मोदी और योगी सरकार के गरीब कल्याण कामों पर ब्रेक लगाना चाहता है, लेकिन प्रदेश की 24 करोड़ जनता इनके मंसूबों को कभी कामयाब नहीं होने देगी।

रविवार को यहां पंचायत भवन में भाजपा एनजीओ प्रकोष्ठ द्वारा आयोजित सम्मेलन में सिंह ने कहा, सपा, बसपा और कांग्रेस का जहरीला कॉकटेल मोदी और योगी सरकार के गरीब कल्याण के कामों पर ब्रेक लगाना चाहता है। इनको प्रदेश के शोषित, वंचित और गरीबों के कल्याण की नहीं, बल्कि अपनी झोली को भरने की ही चिंता है।

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने कहा, इसी कारण ये सब एकसाथ मिलकर भाजपा को रोकना चाहते हैं, लेकिन उत्तर प्रदेश की 24 करोड़ जनता इनके मंसूबों को कभी कामयाब नहीं होने देगी। उन्होंने दावा किया कि जनता जनार्दन के आशीर्वाद से एक बार फिर प्रदेश में भाजपा की सरकार बनने जा रही है।

सम्‍मेलन को संबोधित करते हुए उपमुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा ने कहा, विपक्षी दलों के झंडे भले ही अलग-अलग हैं पर उनका दिल एक है। कांग्रेस इन सभी दलों की सूत्रधार है और इनका राजनीतिक उद्देश्य एक ही है और उनके नापाक मंसूबों को पूरा नहीं होने देना है।

शर्मा ने कहा कि इसके लिए पार्टी की संगठन शक्ति को बढ़ाना होगा, भाजपा का कुनबा बढ़ रहा है, परिवार में नए सदस्य भी जुड़ रहे हैं, उन्हें अपनाना होगा तथा पार्टी के लिए उनका उपयोग करना होगा। उपमुख्यमंत्री ने कहा कि कोरोना के समय में जब विपक्ष के नेता अपने घरों में कैद हो गए थे तब भाजपा के कार्यकर्ता अपनी जान की परवाह किए बिना लोगों की मदद के लिए संगठन ही सेवा अभियान चला रहे थे।

शर्मा का कहना था कि विपक्षी दलों के लोग कोरोना काल में पीड़ित लोगों के पास नहीं गए, जबकि भाजपा के कार्यकर्ता योद्धा की तरह जूझ रहे थे। कार्यकर्ताओं को अपने कार्यों का प्रचार करने की नसीहत देते हुए उन्होंने कहा कि जब भी जनहित का कोई कार्य किया जाए उसका प्रचार सोशल मीडिया और समाचार पत्रों आदि में जरूर किया जाए।

कार्यकर्ताओं का हौसला बढ़ाते हुए उन्होंने कहा कि वे जोश और उत्साह के साथ आपसी मतभेद भुलाते हुए चारों ओर फैल जाएं एवं भाजपा की विजय सुनिश्चित करें।(भाषा)

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

PAN 2.0 Project : अब बदल जाएगा आपका PAN कार्ड, QR कोड में होगी पूरी कुंडली

तेलंगाना सरकार ने ठुकराया अडाणी का 100 करोड़ का दान, जानिए क्या है पूरा मामला?

Indore : सावधान, सरकारी योजना, स्कीम और सब्सिडी के नाम पर खाली हो सकता है आपका खाता, इंदौर पुलिस की Cyber Advisory

क्‍या एकनाथ शिंदे छोड़ देंगे राजनीति, CM पर सस्पेंस के बीच शिवसेना UBT ने याद दिलाई प्रतिज्ञा

संभल विवाद के बीच भोपाल की जामा मस्जिद को लेकर दावा, BJP सांसद ने शिव मंदिर होने के दिए सबूत

सभी देखें

नवीनतम

MCD महापौर मामले में AAP ने खटखटाया सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा

भूपेंद्र पटेल सरकार में मंत्रालयों का बंटवारा, हर्ष संघवी को गृह और कनुभाई देसाई को मिला वित्त विभाग, जानिए किसे कौनसा मंत्रालय मिला

भूपेन्द्र पटेल दूसरी बार बने गुजरात के मुख्‍यमंत्री, एक महिला मंत्री ने भी ली शपथ

Gujarat : गांधीनगर में कल भूपेंद्र पटेल का शपथ ग्रहण, PM मोदी भी रहेंगे मौजूद, ये विधायक ले सकते हैं मंत्री पद की शपथ

हिमाचल में प्रतिभा सिंह के 'हाथ' से कैसे फिसल गई CM की कुर्सी?

अगला लेख
More