UP election 2022 : अजय मिश्रा टेनी बन सकते हैं बीजेपी के लिए सिरदर्द, उठाना पड़ सकता है भारी नुकसान...

अवनीश कुमार
शुक्रवार, 17 दिसंबर 2021 (00:22 IST)
लखनऊ। उत्तर प्रदेश में 15 जनवरी के बाद कभी भी विधानसभा चुनाव 2022 की घोषणा चुनाव आयोग कर सकता है, जिसको लेकर सभी पार्टियां कमर कस चुकी हैं और अपने-अपने वोट बैंक को मजबूत करने में जुटी हुई हैं, लेकिन केंद्रीय गृह राज्यमंत्री अजय मिश्रा टेनी बीजेपी के लिए सिरदर्द बनते चले जा रहे हैं, जहां विपक्ष अजय मिश्रा टेनी के इस्तीफे को लेकर मोर्चा खोले हुए है तो वहीं अजय मिश्रा टेनी विवादों में घिरते चले जा रहे हैं।

जहां अभी तक किसानों ने उनके खिलाफ मोर्चा खोल रखा था तो वहीं अब पत्रकार संगठन ने भी गृह राज्यमंत्री के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है और जगह-जगह पत्रकार संगठन उनके इस्तीफे की मांग कर रहे हैं। लेकिन बीजेपी आलाकमान ने चुप्पी साध रखी है। बीजेपी आलाकमान की यह चुप्पी कहीं उत्‍तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 में बेहद भारी न पड़ जाए। ऐसा हम नहीं अब यूपी के आम लोग कहते हुए नजर आ रहे हैं।

सर्वे में दिखा बीजेपी को भारी नुकसान : उत्तर प्रदेश के चुनाव जैसे-जैसे नजदीक आ रहे हैं, वैसे-वैसे कई संस्थाएं/ टीवी चैनल चुनावी सर्वे करने में लगी हुई हैं। ऐसे ही एक संस्था/ एक टीवी चैनल ने केंद्रीय गृह राज्यमंत्री अजय मिश्रा टेनी को लेकर एक सर्वे किया, जिसके आंकड़े बेहद चौंकाने वाले आए।

सर्वे के मुताबिक 79 फीसदी लोग मानते हैं कि अगर बीजेपी ने अजय मिश्रा टेनी पर कार्रवाई नहीं की तो उत्तर प्रदेश के अंदर भारी नुकसान चुनाव के दौरान बीजेपी को उठाना पड़ सकता है। वहीं 21 फीसदी लोग कहते हैं कि अजय मिश्रा टेनी पर अगर कोई कार्रवाई करें या न करें लेकिन इसका कोई प्रभाव विधानसभा चुनाव पर नहीं पड़ेगा।

क्या बोले राजनीतिक जानकार : राजनीतिक जानकार, वरिष्ठ पत्रकार, अभिषेक कुमार कहते हैं कि बीजेपी की यह चुप्पी उन्हें बेहद भारी पड़ने वाली है और किसानों के साथ-साथ पत्रकारों का विरोध भी आगामी चुनाव में बीजेपी को देखने को मिल सकता है।इसलिए समय रहते बीजेपी आलाकमान को केंद्रीय गृह राज्यमंत्री अजय मिश्रा टेनी को लेकर कड़ा निर्णय लेना ही पड़ेगा वरना इसका नतीजा यूपी के 2022 के चुनाव में साफतौर पर देखने को मिलेगा।
Show comments

जरूर पढ़ें

प्रियंका गांधी ने वायनाड सीट पर तोड़ा भाई राहुल गांधी का रिकॉर्ड, 4.1 लाख मतों के अंतर से जीत

election results : अब उद्धव ठाकरे की राजनीति का क्या होगा, क्या है बड़ी चुनौती

एकनाथ शिंदे ने CM पद के लिए ठोंका दावा, लाडकी बहीण योजना को बताया जीत का मास्टर स्ट्रोक

Sharad Pawar : महाराष्ट्र चुनाव के नतीजों से राजनीतिक विरासत के अस्तित्व पर सवाल?

UP : दुनिया के सामने उजागर हुआ BJP का हथकंडा, करारी हार के बाद बोले अखिलेश, चुनाव को बनाया भ्रष्टाचार का पर्याय

सभी देखें

नवीनतम

MCD महापौर मामले में AAP ने खटखटाया सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा

भूपेंद्र पटेल सरकार में मंत्रालयों का बंटवारा, हर्ष संघवी को गृह और कनुभाई देसाई को मिला वित्त विभाग, जानिए किसे कौनसा मंत्रालय मिला

भूपेन्द्र पटेल दूसरी बार बने गुजरात के मुख्‍यमंत्री, एक महिला मंत्री ने भी ली शपथ

Gujarat : गांधीनगर में कल भूपेंद्र पटेल का शपथ ग्रहण, PM मोदी भी रहेंगे मौजूद, ये विधायक ले सकते हैं मंत्री पद की शपथ

हिमाचल में प्रतिभा सिंह के 'हाथ' से कैसे फिसल गई CM की कुर्सी?

अगला लेख
More