गोरखपुर में योगी के नामांकन में BJP का शक्ति प्रदर्शन, अमित शाह ने 300 पार का नारा किया बुलंद, सपा का अब तक वॉकओवर

विकास सिंह
शुक्रवार, 4 फ़रवरी 2022 (12:45 IST)
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज गोरखपुर शहर सीट से अपना नामांकन दाखिल किया। नामांकन से पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर मंदिर में पूजा अर्चना की। योगी आदित्यनाथ का नामांकन भरवाने गृहमंत्री अमित शाह भी गोरखपुर पहुंचे। गोरखपुर शहर सीट से योगी आदित्यनाथ के चुनाव लड़ने का असर पूरे पूर्वांचल में माना जा रहा है। योगी के नामांकन के बहाने भाजपा ने अपना शक्ति प्रदर्शन किया। पांच बार के सांसद रहे अपना पहला विधानसभा चुनाव लड़ रहे योगी आदित्यनाथ का नामांकन कराने खुद गृहमंत्री अमित शाह भी गोरखपुर पहुंचे। 
 
नामांकन से पहले चुनावी रैली को संबोधित करते हुए अमित शाह ने कहा कि योगी आदित्यनाथ के नामांकन के साथ भाजपा 300 से अधिक सीटे जीतने की राह पर आगे बढ़ गई है। अमित शाह ने कहा पूर्वांचल की पहचान जो माफियाओं के कारण होती थी, योगी आदित्यनाथ वाली भाजपा सरकार ने उसको उखाड़ फेंका। उन्होंने कहा कि पूर्वांचल के गढ़ गोखपुर से योगी आदित्यनाथ के नामांकन की गूंज पश्चिमी उत्तर प्रदेश तक पहुंचेगी और भाजपा इस बार 300 से अधिक सीटों पर जीत हासिल करेगी।
 
Koo App
हॉटसीट गोरखपुर शहर सीट- 1989 से भाजपा के कब्जे वाली गोरखपुर शहर सीट से पहली बार मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ विधानसभा चुनाव लड़ने जा रहे है। इस सीट पर वर्तमान में भाजपा के राधामोहनदास अग्रवाल भाजपा विधायक है। हाईप्रोफाइल गोरखपुर सीट से आजाद समाज पार्टी के अध्यक्ष चन्द्रशेखर चुनावी मैदान में उतरकर मुकाबले को दिलचस्प बना दिया हैं। वहीं बसपा ने ललित कुमार पर अपना दांव लगाया है। वहीं मुख्य विपक्षी दल सपा और कांग्रेस ने गोरखपुर शहर सीट से अपने पत्ते नहीं खोले है।  
ALSO READ: UP के चुनावी सर्वे में 'बाबा' क्यों पड़ रहे सब पर भारी ?, पढ़ें योगी आदित्यनाथ की पंच पावर पॉलिटिक्स से जुड़ी खास खबर
 
गोरखपुर लोकसभा सीट से भाजपा के सांसद रविकिशन कहते हैं कि इस बार भाजपा गोरखपुर की सभी 9 सीटों पर जीत हासिल करेगी वहीं गोरखपुर शहर सीट से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रिकॉर्ड मतों से चुनाव जीतेगी। 
 
गोरखपुर से योगी का खास लगाव-गोरखपुर से उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का खास लगाव रहा है। मुख्यमंत्री बनने के बाद भी तमाम व्यस्ताओं के बावजूद योगी आदित्यानाथ जिस तरह से गोरखपुर से कनेक्टिविटी बनाए हुए थे। हर महीने वह 2 से 3 बार आते भी थे। इसके साथ-साथ गोरखपुर शहर को ध्यान में रखते हुए उन्होंने विकास के काम भी किए है।
पूर्वांचल को साधने की कवायद- योगी आदित्यनाथ के गोरखपुर से चुनाव लड़ने से पूर्वांचल को साधने की कवायद के तौर पर देखा जा रहा है। गोरखपुर में वरिष्ठ पत्रकार मनोज कहते हैं कि योगी आदित्यनाथ के गोरखपुर से चुनाव लड़ने का असर पूरे पूर्वांचल पर माना जाएगा। गोरखपुर से 5 बार के सांसद रहते हुए योगी आदित्नयाथ ने अपना प्रभाव गोरखपुर के आसपास के जिलों महाराजगंज, कुशीनगर, देवरिया, सिद्धार्थनगर, बस्ती, संतकबीर नगर में भी बढ़ाया। पूर्वांचल की 41 सीटों पर बहुत अधिक प्रभावशाली होंगे उतना नहीं होगा लेकिन एक दर्जन सीटों पर जरूर असर डाल सकेंगे। 

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

PAN 2.0 Project : अब बदल जाएगा आपका PAN कार्ड, QR कोड में होगी पूरी कुंडली

तेलंगाना सरकार ने ठुकराया अडाणी का 100 करोड़ का दान, जानिए क्या है पूरा मामला?

Indore : सावधान, सरकारी योजना, स्कीम और सब्सिडी के नाम पर खाली हो सकता है आपका खाता, इंदौर पुलिस की Cyber Advisory

क्‍या एकनाथ शिंदे छोड़ देंगे राजनीति, CM पर सस्पेंस के बीच शिवसेना UBT ने याद दिलाई प्रतिज्ञा

संभल विवाद के बीच भोपाल की जामा मस्जिद को लेकर दावा, BJP सांसद ने शिव मंदिर होने के दिए सबूत

सभी देखें

नवीनतम

MCD महापौर मामले में AAP ने खटखटाया सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा

भूपेंद्र पटेल सरकार में मंत्रालयों का बंटवारा, हर्ष संघवी को गृह और कनुभाई देसाई को मिला वित्त विभाग, जानिए किसे कौनसा मंत्रालय मिला

भूपेन्द्र पटेल दूसरी बार बने गुजरात के मुख्‍यमंत्री, एक महिला मंत्री ने भी ली शपथ

Gujarat : गांधीनगर में कल भूपेंद्र पटेल का शपथ ग्रहण, PM मोदी भी रहेंगे मौजूद, ये विधायक ले सकते हैं मंत्री पद की शपथ

हिमाचल में प्रतिभा सिंह के 'हाथ' से कैसे फिसल गई CM की कुर्सी?

अगला लेख
More