उत्तरप्रदेश की आगामी सरकार कौन सा दल बनाएगा, यह 10 मार्च को तय हो जाएगा। यूपी के 403 प्रत्याशियों का भाग्य ईवीएम में कैद हो चुका है, बस घंटों बाद परिणाम आना बाकी है। इसी के साथ सभी दलों के नेताओं की धड़कनें बढ़ गई हैं। यूपी विधानसभा चुनाव की मतगणना 10 मार्च को होगी जिसके चलते प्रदेश के सभी पुलिस-प्रशासन के अग्रणी अधिकारियों ने अपनी-अपनी तैयारियां पूरी कर ली हैं। कानपुर देहात में इसी 10 मार्च को होने वाली मतगणना की तैयारियों के विषय में पुलिस-प्रशासन के अधिकारियों ने मीडिया से रूबरू होते हुए बताया कि गड़बड़ी करने वालों को देखते ही गोली मारने के आदेश जारी हो सकते हैं।
कानपुर देहात के जिलाधिकारी ने जितेंद्र प्रताप सिंह और जिले के एसपी स्वप्निल ममंगाई ने पत्रकारों को संयुक्त प्रेसवार्ता में बताया कि सोशल मीडिया बेहद एक्टिव है, तेजी से सूचनाओं का आदान-प्रदान होता है। पुलिस भी बहुत सी जानकारी सोशल मीडिया से प्राप्त करती है।
9, 10 और 11 मार्च बेहद नाजुक हैं। फूंक-फूंककर कदम रखने होंगे। सजगता और जिम्मेदारी के साथ किसी सूचनाओं को फ्लैश किया जाना चाहिए। वहीं मतगणना के समय, मतगणना स्थल पर सुरक्षा व्यवस्था में किसी प्रकार की गड़बड़ी न हो, साथ ही दूसरे जिले में भ्रामक खबर दिखाकर माहौल बिगाड़ने वालों के साथ सख्ती से निपटा जाएगा।
अधिकारियों ने कहा कि जो भी बदमाश या कोई भी शख्स मतगणना में गड़बड़ी करने की कोशिश करेगा, उसे देखते ही गोली मारने के आदेश भी जारी किए जा सकते हैं।