Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia
Advertiesment

UP चुनाव से पहले अवैध हथियार फैक्टरी का भंडाफोड़, 3 सप्लायर गिरफ्तार

हमें फॉलो करें UP चुनाव से पहले अवैध हथियार फैक्टरी का भंडाफोड़, 3 सप्लायर गिरफ्तार

हिमा अग्रवाल

, शनिवार, 22 जनवरी 2022 (00:36 IST)
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव से पहले मुजफ्फरनगर जिले की पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है। यहां पर अवैध रूप से हथियार तैयार किए जा रहे थे और उनकी सप्लाई यूपी से उत्तर प्रदेश उत्तराखंड राज्य में की जानी थी। अवैध हथियार सप्लाई होने से पुलिस ने असलाह फैक्टरी का भंडाफोड़ करते हुए 3 सप्लायर को जेल की सलाखों के पीछे भेज दिया है।

मुजफ्फरनगर पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि बडकली गांव स्थित आम के बाग में एक अवैध शस्त्र फैक्टरी चल रही है। इस हथियार फैक्टरी में बड़ी संख्या में अवैध हथियार बनाए जा रहे हैं, जो आगामी चुनाव से पहले उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब और हरियाणा में डिमांड के अनुरूप हथियार तैयार कर रहे थे।
webdunia

पुलिस ने इस फैक्टरी में छापेमारी करते हुए तीन शातिर हथियार सप्लायरों को गिरफ्तार करते हुए जेल भेज दिया है। साथ ही इनके पास से 131 अवैध तमंचे, बंदूक, राइफल, मस्कट बरामद किए हैं। पुलिस ने हथियार बनाने के उपकरण बरामद किए हैं।

मुजफ्फरनगर शहर कोतवाली पुलिस ने आम के बाग में छापेमारी करते हुए हथियार सप्लायर राजेंद्र उर्फ रजनीश व सरफराज और शाहिद निवासीगण मुजफ्फरनगर को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इन अवैध हथियार सप्लायरों के साथ पास से 105 तमंचे व 21 मस्कट, 5 बंदूक-राइफल व 23 कारतूस और भारी मात्रा में अधबने तमंचे, मस्कट, राइफल व बंदूक सहित भारी मात्रा में हथियार बनाने के उपकरण बरामद किए हैं।
webdunia

पुलिस अधिकारियों के मुताबिक आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर उत्तर प्रदेश उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा राज्यों में हथियारों की डिमांड के हिसाब से तैयार कर सप्लाई करने का यह गोरखधंधा बड़े स्तर पर चल रहा था। पुलिस अवैध शस्त्र सप्लायर से यह भी जानने की कोशिश कर रही है कि मौत के सामान को खरीदने वाला कौन है, क्या वह चुनाव में खून-खराबा करने की मंशा रखता है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

UP में नोटों की माला पहन हाजी नासिर कुरैशी ने निकाला जुलूस, आचार संहिता की उड़ाई धज्जियां