UP Election : कांग्रेस ने युवा उम्मीदवारों पर जताया भरोसा, 166 उम्मीदवारों में से 70 युवा

Webdunia
शनिवार, 22 जनवरी 2022 (20:17 IST)
लखनऊ। कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने उत्तर प्रदेश में अपनी पार्टी को एक नए अवतार में पेश करने का प्रयास करते हुए कुल 166 उम्मीदवारों में से 70 प्रतिशत से अधिक नए चेहरों को चुना है। उन्होंने 40 प्रतिशत महिला उम्मीदवारों को चुनाव मैदान में उतारने के अपने वादे पर अमल करने के साथ-साथ हिंदी पट्टी में एक नया नेतृत्व खड़ा करने के उद्देश्य से नई पीढ़ी के नए उम्मीदवारों को मौका दिया है।

उत्तर प्रदेश की 403 विधानसभा सीटों के लिए सात चरणों में मतदान होगा, जो 10 फरवरी से शुरू होकर सात मार्च तक चलेगा है और नतीजे 10 मार्च को आएंगे। पार्टी प्रवक्ता अंशु अवस्थी ने बताया कि अब तक घोषित कुल 166 नामों में से 125 पहली सूची में और 41 दूसरी सूची में हैं। इनमें से 119 उम्मीदवार पहली बार चुनावी मैदान में उतरेंगे।

अवस्थी ने कहा, प्रियंका गांधी ने राजनीति में उन सभी को आगे लाने का प्रयास किया है जो आम लोगों के मुद्दों पर लड़ रहे हैं, चाहे वह महिलाओं, युवाओं या किसानों, पिछड़े और दलितों के मुद्दे हों। अवस्थी ने कहा कि घोषित उम्मीदवारों की सूची वर्षों से जाति और धर्म आधारित राजनीति से पीड़ित राज्य की राजनीति को एक नई दिशा देने के पार्टी के प्रयासों की स्पष्ट दृष्टि देती है।

अवस्थी ने कहा कि युवाओं और अपने-अपने क्षेत्रों में मजबूती से काम करने वालों को टिकट दिए गए हैं, 125 नामों की पहली सूची में 26 ऐसे हैं जिनकी उम्र 35 साल तक है। उन्होंने कहा कि जिन उम्मीदवारों को टिकट दिया गया है उसमें उन्नाव बलात्कार पीड़िता की 55 वर्षीय मां आशा सिंह, सीएए विरोधी कार्यकर्ता और पार्टी प्रवक्ता सदफ जाफर, आशा कार्यकर्ता पूनम पांडे, आदिवासी कार्यकर्ता राम राज गोंड शामिल हैं।

अवस्थी ने कहा कि इसी तरह हापुड़ से भावना वाल्मीकि (सामाजिक कार्यकर्ता), चरथवल से डॉ. यास्मीन राणा, ठाकुरद्वारा से सलमा आगा अंसारी, बिलारी से कल्पना सिंह, मेरठ दक्षिण से नफीस सैफी, सहारनपुर से सुखविंदर कौर पहली बार चुनाव लड़ने वालों में शामिल हैं।

लखीमपुर खीरी के मोहम्मदी से रितु सिंह, जिन्हें हाल ही में पंचायत चुनावों के दौरान पीटा गया था, स्याना की पूनम पंडित हरियाणवी जो लोक कलाकार सपना चौधरी के बाउंसर के रूप में काम करने से पहले एक अंतरराष्ट्रीय निशानेबाज थीं, लेकिन बाद में किसान आंदोलन से जुड़ीं आदि भी पहली बार चुनाव मैदान में हैं।

उन्होंने बताया कि मिस बिकिनी 2018 का खिताब जीतने वाली और हस्तिनापुर से दक्षिण की फिल्मों में काम कर चुकीं अर्चना गौतम और मेरठ कैंट से अवनीश काजला भी पहली बार चुनाव लड़ने वालों की सूची में शामिल हैं।काजला पार्टी की जिला इकाई की अध्यक्ष भी हैं।

पार्टी ने 13 जनवरी को 125 नामों की पहली सूची और बृहस्पतिवार को 41 नामों की दूसरी सूची जारी की थी, जिनमें से क्रमश: 88 और 31 नए उम्मीदवारों को पार्टी ने मैदान में उतारा है। पार्टी के एक अन्य नेता ने कहा कि नए चेहरों को उतारने से न केवल ऊर्जा आएगी बल्कि आंतरिक कलह और दबाव से भी निपटने में मदद मिलेगी, जो लंबे समय से संगठन को परेशान कर रहा है।

पहली सूची जारी करते हुए, प्रियंका गांधी ने कहा था कि पार्टी ने ऐसे उम्मीदवारों को चुना है जिन्होंने उत्तर प्रदेश में न्याय पाने के लिए संघर्ष किया है और पार्टी चाहती है कि वे सबसे आगे आएं व राज्य में सत्ता का हिस्सा बनें।
उल्लेखनीय है कि 2017 विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को केवल सात सीटें मिली थीं, जिनमें से दो पार्टी छोड़कर भाजपा में शामिल हो गए हैं।(भाषा)

सम्बंधित जानकारी

1000km दूर बैठा दुश्मन पलक झपकते तबाह, चीन-पाकिस्तान भी कांपेंगे, लैंड अटैक क्रूज मिसाइल का सफल परीक्षण

उद्धव ठाकरे की 2 दिन में 2 बार चेकिंग से गर्माई महाराष्ट्र की सियासत, EC ने कहा- शाह और नड्डा की भी हुई जांच

महाराष्ट्र में विपक्ष पर बरसे मोदी, कहा अघाड़ी का मतलब भ्रष्टाचार के सबसे बड़े खिलाड़ी

Ayushman Card : 70 साल के व्यक्ति का फ्री इलाज, क्या घर बैठे बनवा सकते हैं आयुष्मान कार्ड, कैसे चेक करें पात्रता

बोले राहुल गांधी, भाजपा ने जितना पैसा अरबपति मित्रों को दिया उससे ज्यादा हम गरीब और किसानों को देंगे

MCD महापौर मामले में AAP ने खटखटाया सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा

भूपेंद्र पटेल सरकार में मंत्रालयों का बंटवारा, हर्ष संघवी को गृह और कनुभाई देसाई को मिला वित्त विभाग, जानिए किसे कौनसा मंत्रालय मिला

भूपेन्द्र पटेल दूसरी बार बने गुजरात के मुख्‍यमंत्री, एक महिला मंत्री ने भी ली शपथ

Gujarat : गांधीनगर में कल भूपेंद्र पटेल का शपथ ग्रहण, PM मोदी भी रहेंगे मौजूद, ये विधायक ले सकते हैं मंत्री पद की शपथ

हिमाचल में प्रतिभा सिंह के 'हाथ' से कैसे फिसल गई CM की कुर्सी?

अगला लेख
More