यूपी में अंतिम चरण के चुनाव से पहले BJP की प्रेस कॉन्‍फ्रेंस, जानिए क्‍या बोले गृहमंत्री अमित शाह और जेपी नड्डा...

Webdunia
शनिवार, 5 मार्च 2022 (22:18 IST)
नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव के सातवें व अंतिम चरण के मतदान से पहले केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह और भाजपा चीफ जेपी नड्डा ने शनिवार को एक प्रेस कॉन्‍फ्रेंस की, जिसमें उन्‍होंने 4 राज्‍यों में बीजेपी की सत्‍ता में वापसी और पंजाब में बेहतर परिणामों की उम्‍मीद जताई।

भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने शनिवार को दावा कि पांच राज्यों के विधानसभा चुनावों में भाजपा शानदार प्रदर्शन करेगी और उत्तरप्रदेश, उत्तराखंड, मणिपुर और गोवा में फिर से सत्ता में वापसी करेगी जबकि पंजाब में अपनी स्थिति मजबूत करेगी। पार्टी ने यह भी दावा किया कि उसे चुनाव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की लोकप्रियता का लाभ मिला है।

पांच राज्यों के चुनाव में आखिरी दौर का प्रचार समाप्त होने के बाद पार्टी मुख्यालय में उन्होंने कहा कि भाजपा ने वैज्ञानिक चुनाव अभियान चलाया और इसमें बूथ स्तर से लेकर राष्ट्रीय नेतृत्व तक ने सभी ने योगदान दिया।

उन्होंने कहा, मैं निश्चित तौर पर कह सकता हूं कि पांच राज्यों की जनता ने भाजपा को अनुकूल प्रतिसाद दिया है। चार राज्यों में जहां भाजपा सत्ता में है, वहां भाजपा फिर से वापसी करेगी और पंजाब में हमारी स्थिति मजबूत होगी।

शाह ने कहा कि पांचों राज्यों में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की लोकप्रियता आजाद भारत के किसी भी प्रधानमंत्री की लोकप्रियता से कहीं अधिक ऊपर दिखाई पड़ी और इसका सीधा फायदा भाजपा को इस चुनाव में हो रहा है।

उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में भाजपा प्रचंड बहुमत से सरकार बनाएगी और उसे किसी अन्य दल के समर्थन की जरूरत नहीं पड़ेगी। भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने भी दावा किया कि पांच में से चार राज्यों में भाजपा सत्ता में वापसी करेगी।

उन्होंने कहा कि चारों राज्यों में अच्छे बहुमत से जीतकर भाजपा अपनी सरकार बनाएगी और पंजाब में उसे जनता की सकारात्मक प्रतिक्रिया मिली है। नड्डा ने कहा कि अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति का सशक्तीकरण इस चुनाव में प्रमुख मुद्दा रहा और जनता में इसका सकारात्मक प्रभाव भी दिखा।(भाषा) 

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

PAN 2.0 Project : अब बदल जाएगा आपका PAN कार्ड, QR कोड में होगी पूरी कुंडली

तेलंगाना सरकार ने ठुकराया अडाणी का 100 करोड़ का दान, जानिए क्या है पूरा मामला?

Indore : सावधान, सरकारी योजना, स्कीम और सब्सिडी के नाम पर खाली हो सकता है आपका खाता, इंदौर पुलिस की Cyber Advisory

क्‍या एकनाथ शिंदे छोड़ देंगे राजनीति, CM पर सस्पेंस के बीच शिवसेना UBT ने याद दिलाई प्रतिज्ञा

संभल विवाद के बीच भोपाल की जामा मस्जिद को लेकर दावा, BJP सांसद ने शिव मंदिर होने के दिए सबूत

सभी देखें

नवीनतम

MCD महापौर मामले में AAP ने खटखटाया सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा

भूपेंद्र पटेल सरकार में मंत्रालयों का बंटवारा, हर्ष संघवी को गृह और कनुभाई देसाई को मिला वित्त विभाग, जानिए किसे कौनसा मंत्रालय मिला

भूपेन्द्र पटेल दूसरी बार बने गुजरात के मुख्‍यमंत्री, एक महिला मंत्री ने भी ली शपथ

Gujarat : गांधीनगर में कल भूपेंद्र पटेल का शपथ ग्रहण, PM मोदी भी रहेंगे मौजूद, ये विधायक ले सकते हैं मंत्री पद की शपथ

हिमाचल में प्रतिभा सिंह के 'हाथ' से कैसे फिसल गई CM की कुर्सी?

अगला लेख
More