UP : अमित शाह का मिशन 2022, जनता को दिए कई अहम तोहफे

हिमा अग्रवाल
रविवार, 1 अगस्त 2021 (19:41 IST)
मिशन उत्तर प्रदेश 2022 चुनाव को लेकर सभी पार्टियां मैदान तैयार करने में जुटी हुई हैं। इसी के चलते आगामी 2022 में होने वाले उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनावों से पहले गृहमंत्री अमित शाह उत्तरप्रदेश के दौरे पर हैं। आज उन्होंने दौरे के पहले दिन सबसे पहले मिर्जापुर में विंध्या कॉरिडोर का शिलान्यास किया। उनके साथ उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी हैं। इसके बाद उन्होंने विंध्यवासिनी मंदिर में पूजा-अर्चना कर मां का आशीर्वाद लिया।

गृहमंत्री अमित शाह 3.05 मिनट पर मां विंध्यवासिनी मंदिर परिसर में पहुंचे और वहां विंध्यावासिनी मां को नमन करते हुए 3.12 मिनट पर मंदिर परिसर में बने पूजन स्थल पर पहुंच गए। वहां वाराणसी और विंध्याचल के पुरोहितों मंत्रोच्चारण के साथ मां विंध्यवासिनी कॉरिडोर का शिलान्यास कराया। गृहमंत्री ने उत्तरप्रदेश सहित मिर्जापुर की विभिन्न विकास परियोजनाओं का अनावरण किया।

उत्तर प्रदेश को विकास योजनाओं की सौगात देने के बाद जनता से रूबरू हुए। उन्होंने कहा कि कोरोना वैश्विक महामारी के चलते अपने कार्यक्रमों पर बैन लग गया था। अब कोविड प्रकोप कम हुआ है, इसलिए अब जब आया हूं तो यह अपना जैसा लग रहा है। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश को देश की सरकार बनाने का गौरव मिला है।

इसी राज्य ने सर्वाधिक सीटें जीती थीं। इसके चलते केंद्र में भाजपा की सरकार बनी है। इस सरकार को बनाने के लिए बीजेपी के सैकड़ों कार्यकर्ताओं की फौज के साथ मिलकर मैंने भी पोस्टर लगाए और मोदीजी की बड़ी रैलियां आयोजन किया है।

मिर्जापुर से गृहमंत्री एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह और यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सीधे हेलीकॉप्टर से वाराणसी संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय पहुंचे। गृहमंत्री ने सड़क मार्ग का रुख करते हुए श्री काशी विश्वनाथ मंदिर के दर्शन और पूजा-अर्चना भी की।

गृहमंत्री अमित शाह और मुख्‍यमंत्री योगी बाबा काशी विश्वनाथ दरबार के गर्भ गृह में दर्शन पूजन करने पहुंचे। वहां उन्होंने मं‍दिर के आचार्य श्रीकांत मिश्र समेत चार अन्य आचार्यों की अगुवाई में वै‍दिक री‍ति से श्रावण मास में बाबा का जलाभिषेक और अनुष्‍ठान किया। इस दौरान मंदिर प्रबंधन की तरफ से प्रसाद और अंगवस्‍त्र भी भेंट किया गया।

वाराणसी में अमित शाह और मुख्यमंत्री योगी ने श्रीकाशी विश्वनाथ मंदिर विस्तारीकरण एवं सुंदरीकरण परियोजना के तहत बनाए जा रहे कॉरिडोर का निरीक्षण भी किया। इस अवसर पर कॉरिडोर का काम देख रहे अधिकारियों ने पूरी योजनाओं का ब्योरा अमित शाह के सामने रखा है।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

सिर्फ कड़े कानून से न्यायपूर्ण समाज नहीं बनता, CJI डीवाई चंद्रचूड़ ने क्‍यों कहा ऐसा...

वंदे भारत को हरी झंडी दिखाने की होड़, ट्रेन के आगे पटरी पर गिरीं BJP विधायक, वीडियो वायरल

Mini Moon की क्या है Mystery, 2 चंद्रमाओं पर क्यों है दुनियाभर की नजरें, क्या भारत में दिखाई देगा

हत्या की नाकाम कोशिश के बाद डोनाल्ड ट्रंप ने कहा- कभी नहीं झुकूंगा, अमेरिकावासियों के लिए लड़ना जारी रखूंगा

क्या फाइनल हो गया दिल्ली के नए CM का नाम, AAP विधायकों की बैठक में हो सकता है ऐलान

सभी देखें

नवीनतम

MCD महापौर मामले में AAP ने खटखटाया सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा

भूपेंद्र पटेल सरकार में मंत्रालयों का बंटवारा, हर्ष संघवी को गृह और कनुभाई देसाई को मिला वित्त विभाग, जानिए किसे कौनसा मंत्रालय मिला

भूपेन्द्र पटेल दूसरी बार बने गुजरात के मुख्‍यमंत्री, एक महिला मंत्री ने भी ली शपथ

Gujarat : गांधीनगर में कल भूपेंद्र पटेल का शपथ ग्रहण, PM मोदी भी रहेंगे मौजूद, ये विधायक ले सकते हैं मंत्री पद की शपथ

हिमाचल में प्रतिभा सिंह के 'हाथ' से कैसे फिसल गई CM की कुर्सी?

अगला लेख
More