मेरठ में असदुद्दीन ओवैसी के काफिले पर हमला, कार पर चलीं 3-4 राउंड गोलियां

Webdunia
गुरुवार, 3 फ़रवरी 2022 (19:50 IST)
नई दिल्ली। एआईएमआईएम नेता असदुद्दीन ओवैसी ने गुरुवार को दावा किया कि गाजियाबाद के डासना में उनके काफिले पर 3-4 राउंड फायरिंग की गई।

ओवैसी ने कहा कि चुनाव आयोग इस पूरे मामले की जांच करवाए। ओवैसी ने कहा कि इस संबंध में लोकसभा अध्यक्ष से बात करूंगा। खबरों के मुताबिक दो हमलावर बताए जा रहे हैं। पुलिस ने एक को हिरासत में लिया है।
 
हालांकि फायरिंग के वक्त ओवैसी गाड़ी में सवार नहीं थे। उन्होंने कहा कि हम सब सुरक्षित हैं। बताया जा रहा है कि ओवैसी के काफिले पर मेरठ से दिल्ली लौटते समय फायरिंग हुई। ओवैसी के मुताबिक फायरिंग करने वाले 3-4 लोग थे, जो बाद में भाग गए। 
<

AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी का कहना है कि जब वे आज किथौर, मेरठ (उ.प्र.) में चुनाव प्रचार के बाद दिल्ली जा रहे थे तब छिजारसी टोल प्लाजा के पास उनकी गाड़ी पर गोलियां चलाई गईं।

(तस्वीरें घटनास्थल से हैं।) pic.twitter.com/IWbvefXWtJ

— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 3, 2022 >
एसपी हापुड़ दीपक भुकर ने कहा कि असदुद्दीन ओवैसी की गाड़ी पर हमले के बाद पुलिस ने मौके पर तुरंत पहुंचकर मामले में संदिग्ध एक व्यक्ति को हिरासत में लिया है। हथियार भी बरामद किया गया है। उसका एक साथी भाग गया है, उसकी तलाश की जा रही है।

<

कुछ देर पहले छिजारसी टोल गेट पर मेरी गाड़ी पर गोलियाँ चलाई गयी। 4 राउंड फ़ायर हुए। 3-4 लोग थे, सब के सब भाग गए और हथियार वहीं छोड़ गए। मेरी गाड़ी पंक्चर हो गयी, लेकिन मैं दूसरी गाड़ी में बैठ कर वहाँ से निकल गया। हम सब महफ़ूज़ हैं। अलहमदु’लिलाह। pic.twitter.com/Q55qJbYRih

— Asaduddin Owaisi (@asadowaisi) February 3, 2022 >
Show comments

PAN 2.0 Project : अब बदल जाएगा आपका PAN कार्ड, QR कोड में होगी पूरी कुंडली

तेलंगाना सरकार ने ठुकराया अडाणी का 100 करोड़ का दान, जानिए क्या है पूरा मामला?

Indore : सावधान, सरकारी योजना, स्कीम और सब्सिडी के नाम पर खाली हो सकता है आपका खाता, इंदौर पुलिस की Cyber Advisory

क्‍या एकनाथ शिंदे छोड़ देंगे राजनीति, CM पर सस्पेंस के बीच शिवसेना UBT ने याद दिलाई प्रतिज्ञा

संभल विवाद के बीच भोपाल की जामा मस्जिद को लेकर दावा, BJP सांसद ने शिव मंदिर होने के दिए सबूत

MCD महापौर मामले में AAP ने खटखटाया सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा

भूपेंद्र पटेल सरकार में मंत्रालयों का बंटवारा, हर्ष संघवी को गृह और कनुभाई देसाई को मिला वित्त विभाग, जानिए किसे कौनसा मंत्रालय मिला

भूपेन्द्र पटेल दूसरी बार बने गुजरात के मुख्‍यमंत्री, एक महिला मंत्री ने भी ली शपथ

Gujarat : गांधीनगर में कल भूपेंद्र पटेल का शपथ ग्रहण, PM मोदी भी रहेंगे मौजूद, ये विधायक ले सकते हैं मंत्री पद की शपथ

हिमाचल में प्रतिभा सिंह के 'हाथ' से कैसे फिसल गई CM की कुर्सी?

More