rashifal-2026

भ्रष्टाचार को मोदी ने बनाया मुद्दा

डॉ. दिलीप अग्निहोत्री
गुरुवार, 16 फ़रवरी 2017 (16:05 IST)
8
कुछ दिन पहले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने उत्तरप्रदेश में स्कैम का मुद्दा उठाया था। उन्होंने दो रूपों में इसकी व्याख्या की थी। बदले में राहुल व अखिलेश ने ‘एएम’ को हटाने की बात कही। इसके भी अपने ढंग से अर्थ बताए गए।
यह प्रकरण चल ही रहा था कि मोदी ने एक अन्य सभा में जन्मकुंडली के रूप में पुन: घोटालों का मुद्दा उठाया। उनका कहना था कि कांग्रेसी दिग्गजों की कुंडली उनके पास है। इसका सीधा तात्पर्य है कि मोदी उत्तरप्रदेश में भ्रष्टाचार को भी चुनावी मुद्दा बनाना चाहते हैं।
 
सपा और कांग्रेस का प्रयास यह रहा है कि उनके ऊपर लगे आरोपों की चर्चा न हो। यही स्थिति बसपा की रही है। ये सभी दल मोदी सरकार पर तो हमला बोलते हैं, उनसे 3 वर्ष का हिसाब मांगते हैं, लेकिन अपनी सरकार के क्रियाकलापों को मुद्दा नहीं बनाना चाहते।
 
शुरू में लगा था कि अखिलेश यादव 'काम बोलता है' के नारों पर ही चुनाव लड़ेंगे, लेकिन कांग्रेस से गठबंधन के बाद स्थिति बदल गई है। सपा को एहसास हुआ कि उनका अपना नारा जमीनी स्तर पर लोगों को प्रभावित नहीं कर रहा है।
 
मोदी ने बदायूं की सभा में खासतौर पर भ्रष्टाचार का मुद्दा उठाया। उन्होंने कहा कि 5 वर्ष पहले अखिलेश बोलते थे कि मायावती सरकार भ्रष्ट थी और वे भ्रष्ट लोगों को जेल भेजेंगे, लेकिन सरकार बनते ही उन्होंने तमाम भ्रष्ट लोगों को उच्च पदों पर बैठा दिया। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने स्कैम के खिलाफ अपनी लड़ाई का ऐलान किया। इसके दो अर्थ उन्होंने बताए। एक स्कैम का वास्तविक अर्थ है। इसमें संदेह नहीं कि मोदी सरकार ने इस स्कैम के खिलाफ कारगर कदम उठाए हैं। स्पेक्ट्रम, कोयला आदि के अभूतपूर्व रकम वाले स्कैम इस सरकार ने रोककर दिखाए। हजारों करोड़ रुपए के अन्य लीकेज पर भी नियंत्रण किया गया। 
 
स्कैम की दूसरी व्याख्या में सपा, बसपा, कांग्रेस को नाराज कर दिया गया। वैसे इस व्याख्या में राहुल शामिल नहीं थे लेकिन सपा से उसकी ताजी-ताजी दोस्ती हिलोरें ले रही है इसलिए मोदी को जवाब देने के लिए राहुल ने अखिलेश यादव के साथ स्वर मिलाया। इसी तरह मायावती भी पीछे नहीं रहीं। मोदी ने स्कैम का दूसरा मतलब बताया था- एस से सपा, सी से कांग्रेस, ए से अखिलेश और एम से मायावती। 
 
राहुल, अखिलेश और मायावती इस पर चुप कैसे रहते? राहुल ने कहा कि जो गलत करता है, उसे हर जगह स्कैम नजर आता है। अच्छा हुआ कि यह कहते समय राहुल ने संप्रग सरकार के समय हुए स्कैम को नजरअंदाज कर दिया। अखिलेश ने एएम से सावधान रहने को कहा कि उनका इशारा ए से अमित शाह व एम से मोदी था। अखिलेश ने दो बात कितनी दूर तक जाएगी, इसका अनुमान नहीं लगाया। एम से केवल मोदी ही नहीं होता, इससे मुलायम सिंह यादव का नाम भी शुरू होता है।
 
कुछ लोगों को इसे सपा को पिछले दिनों चली कलह से जोड़ने का मौका मिला। कहा गया कि इस पार्टी में एम अर्थात मुलायम सिंह को सक्रिय भूमिका से पूरी तरह मुक्त कर दिया गया है। उनका नाम अब मात्र औपचारिकता के निर्वाह तक सीमित है। यदि राहुल व अखिलेश की इस बात को माना जाए कि उन्होंने एम को अलग रूप अर्थात ए व एम कहा था। इसका अर्थ उन्होंने अमित शाह व मोदी बताया, लेकिन मोदी के लिए एम शब्द प्रयुक्त होगा तो मुलायम को कैसे अलग रखा जाएगा? तब तो मुख्यमंत्री पद की दूसरी दावेदार मायावती को भी अलग ही रखना होगा। क्या अखिलेश व राहुल की मायावती के प्रति सहानुभूति है, यह कैसे हो सकता है कि वे एम अर्थात मोदी को हटाना चाहते हैं, लेकिन इस एम में मायावती को शामिल नहीं करना चाहते।
 
जाहिर है कि स्कैम का जवाब राहुल व मोदी ने जिस प्रकार दिया, उसमें ये युवा खुद ही उलझ गए हैं जबकि नरेन्द्र मोदी ने स्कैम को जिस रूप में उठाया, उसका घोटालों व उत्तरप्रदेश की राजनीति दोनों से संबंध है। स्कैम अपने वास्तविक अर्थ में प्रभावी लगता है, क्योंकि संप्रग सरकार स्कैम के लिए याद की जाती है। सपा और बसपा दोनों एक-दूसरे पर स्कैम का आरोप लगाते रहे हैं। दोनों सत्ता में आने पर दूसरे को जेल भेजने का दावा करते रहे हैं, लेकिन 5-5 वर्ष शासन करने के बावजूद ऐसा कुछ नहीं किया गया।
 
यह संयोग था कि जिस समय स्कैम व एम की बात चल रही थी, लगभग उसी समय संप्रग के एक बड़े स्कैम की नए सिरे से चर्चा शुरू हुई। यह तथ्य उजागर हुआ कि मनमोहन सिंह तक को कोयला स्कैम से बचाने का प्रयास किया गया था। इसके लिए तत्कालीन कोयला राज्यमंत्री संतोष बागरोडिया को सीबीआई ने क्लीनचिट दी थी। यदि उनके खिलाफ चार्जशीट दायर की जाती तो कोयला मंत्रालय के मुखिया मनमोहन सिंह को भी आरोपी बनाना पड़ता।
 
ये तथ्य पूर्व सीबीआई निदेशक रंजीत सिन्हा ने डायरी प्रकरण की जांच करने वाले एमएल शर्मा को बताए। सुप्रीम कोर्ट ने डायरी की जांच सीबीआई के वरिष्ठ अधिकारी एमएल शर्मा को सौंपी थी। रंजीत सिन्हा से उनके आवास पर मिलने वाले लोगों की विजिटर डायरी वकील प्रशांत भूषण ने सुप्रीम कोर्ट को सौंपी थी। उनसे मुलाकात करने वालों में कोयला घोटालों के आरोपी भी शामिल थे। संतोष बागरोडिया ने 46 बार रंजीत सिन्हा से मुलाकात की थी।
 
संप्रग पर लगने वाले आरोप पुराने हैं, लेकिन यह खुलासा सामयिक है। सुप्रीम कोर्ट की निगरानी है अत: इसमें राजनीति की संभावना भी नहीं है। यह मानना चाहिए कि जांच निष्पक्ष व सही दिशा में आगे बढ़ रही है। संप्रग के 10 वर्षों में सपा और बसपा उसका समर्थन करती रही। कई बार इन्हीं पार्टियों ने संप्रग सरकार को गिरने से बचाया था। वहीं प्रदेश में बसपा व सपा के पूर्ण बहुमत की सरकार चलाने का अवसर मिला, लेकिन इनमें से किसी ने भी भ्रष्टाचार रोकने का प्रयास नहीं किया वरन दागी लोगों के बचाव पर सहमति दिखाई दी। ऐसे में मोदी ने जिस प्रकार भ्रष्टाचार का मुद्दा उठाया, उसका चुनाव में असर होगा।
Show comments

जरूर पढ़ें

न विज्ञान का तर्क, न समय की मार, इंतजार के 12 साल, आज भी गुरु के 'जागने' की आस में पथराई हजारों आंखें

भारत में निपाह वायरस से हड़कंप, संक्रमण के 2 केस आए सामने, क्‍या बोला WHO

Ajit Pawar plane crash Baramati : 'ट्रैफिक जाम' ने तय किया जिंदगी और मौत का फासला, ब्रेसलेट बना आखिरी पहचान, 5 सपनों की दर्दनाक मौत

Realme P4 Power 5G भारत में लॉन्च, 10,001 mAh की 'मॉन्स्टर' बैटरी और 6500 निट्स ब्राइटनेस के साथ मचाएगा तहलका

ट्रंप को क्‍यों आई भारत की याद, क्‍या चीन को घेरने की है तैयारी, PM मोदी को भेजा 'पैक्स सिलिका' का न्‍योता

सभी देखें

नवीनतम

बलूचिस्तान में BLA का बड़ा हमला, 12 शहरों को बनाया निशाना, 20 पाकिस्‍तानी सैनिकों की मौत

इंदौर में लापता 13 वर्षीय नाबालिग की बर्बर हत्‍या, पलंग के अंदर इस हालत में मिला शव, कल हुआ था लापता

सुनेत्रा पवार बनीं महाराष्ट्र की पहली महिला डिप्टी CM, संभाली पति अजित की विरासत

मुख्यमंत्री योगी के विजन से उत्तर प्रदेश बनेगा देश का अग्रणी फार्मा हब

पीएम सूर्य घर योजना में यूपी की मजबूत भागीदारी, आए 10.94 लाख से ज्‍यादा आवेदन

अगला लेख