Budget में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय को मिलेंगे 91 हजार करोड़, कैंसर की 3 दवाएं होंगी सस्ती

पीएम जेएवाई के लिए आवंटन बढ़ाकर 7300 करोड़ रुपए किया

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
मंगलवार, 23 जुलाई 2024 (18:03 IST)
General Budget 2024: केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय (Union Health Ministry) को 2024-2025 के बजट (Budget) में 90,958.63 करोड़ रुपए आवंटित किए गए हैं, जो 2023-24 के संशोधित अनुमान 80,517.62 करोड़ रुपए से 12.96 प्रतिशत अधिक है। सरकार ने कैंसर (cancer) के उपचार की 3 दवाओं- ट्रैस्टुजुमैब डेरक्सटेकन, ओसिमर्टिनिब और डुरवालुमैब पर सीमा शुल्क में छूट की भी घोषणा की है।
 
वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने मंगलवार को संसद में बजट पेश करते हुए कहा कि कैंसर रोगियों को राहत प्रदान करने के लिए मैं 3 और दवाओं को सीमा शुल्क से पूरी तरह छूट देने का प्रस्ताव करती हूं। मैं चरणबद्ध विनिर्माण कार्यक्रम के तहत मेडिकल एक्स-रे मशीनों में उपयोग के लिए एक्स-रे ट्यूब और फ्लैट पैनल डिटेक्टरों पर बीसीडी (मूल सीमा शुल्क) में भी बदलाव का प्रस्ताव करती हूं।

ALSO READ: Defence Sector के लिए Budget में 6.21 लाख करोड़ का आवंटन, राजनाथ ने बजट को सराहा
 
आयुष मंत्रालय के लिए बजट आवंटन 3,712.49 करोड़ : आयुष मंत्रालय के लिए बजट आवंटन को 3,000 करोड़ रुपए से बढ़ाकर 3,712.49 करोड़ रुपए किया गया है। स्वास्थ्य मंत्रालय को आवंटित 90,958.63 करोड़ रुपए में से 87,656.90 करोड़ रुपए स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग को तथा 3,301.73 करोड़ रुपए स्वास्थ्य अनुसंधान विभाग को आवंटित किए गए हैं। स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के अंतर्गत योजनाओं के लिए बजट आवंटन 77,624.79 करोड़ रुपए से बढ़ाकर 87,656.90 करोड़ रुपए कर दिया गया है।

ALSO READ: पीएम मोदी ने बताया, क्या है निर्मला सीतारमण के बजट में खास?
 
केंद्र प्रायोजित योजनाओं में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के लिए बजट आवंटन 2023-24 में 31,550.87 करोड़ रुपए से बढ़ाकर 2024-25 में 36,000 करोड़ रुपए और प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (पीएम-जेएवाई) के लिए 6,800 करोड़ रुपए से बढ़ाकर 7,300 करोड़ रुपए कर दिया गया है। राष्ट्रीय टेली मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम के लिए बजट आवंटन 65 करोड़ रुपए से बढ़ाकर 90 करोड़ रुपए कर दिया गया है। राष्ट्रीय डिजिटल स्वास्थ्य मिशन के लिए आवंटन पहले की तरह 200 करोड़ रुपए ही है।

ALSO READ: बजट में स्टार्टअप कंपनियों को बड़ी राहत, निवेश पर खत्म होगा एंजल टैक्स
 
एम्स, नई दिल्ली के लिए आवंटन बढ़ाया : केंद्रीय बजट में स्वायत्त निकायों के लिए बजट आवंटन 2023-2024 में 17,250.90 करोड़ रुपए से बढ़ाकर 2024-25 में 18,013.62 करोड़ रुपए कर दिया गया है। इन निकायों में एम्स, नई दिल्ली के लिए आवंटन 4,278 करोड़ रुपए से बढ़ाकर 4,523 करोड़ रुपए कर दिया गया है। भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के लिए आवंटन 2295.12 करोड़ रुपए से बढ़ाकर 2,732.13 करोड़ रुपए कर दिया गया है।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

भारतीय छात्रों को जस्टिन ट्रूडो ने दिया बड़ा झटका, कनाडा ने फास्ट-ट्रैक वीजा किया समाप्त

हिमाचल में तेज हुई समोसा पॉलिटिक्स, BJP MLA ने CM को भेजे 11 समोसे

यूपी CM के पहनावे को लेकर अखिलेश यादव का तंज, सिर्फ कपड़ों से कोई योगी नहीं बनता

जमानत याचिका मामले में SC ने दिखाई सख्‍ती, कहा- एक दिन की देरी मूल अधिकारों का उल्लंघन

खरगे ने BJP पर लगाया भड़काऊ भाषणों के जरिए मूल मुद्दों से लोगों का ध्यान भटकाने का आरोप

सभी देखें

नवीनतम

नोटबंदी और जीएसटी किसानों तथा मजदूरों को खत्म करने के हथियार : राहुल गांधी

भीतर से लाल किताब कोरी है, नांदेड़ में PM मोदी ने साधा कांग्रेस पर निशाना

Bihar : ट्रेन की कपलिंग खोल रहा था रेलकर्मी, इंजन-बोगी के बीच दबने से मौत

बंटेंगे-कटेंगे नारे पर मल्लिकार्जुन खरगे का पलटवार, कहा- कई कांग्रेसी नेताओं ने देश पर अपने प्राण न्योछावर किए

LIVE: बाइडेन और डोनाल्ड ट्रंप की होगी मुलाकात

अगला लेख
More