Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia
Advertiesment

Budget में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय को मिलेंगे 91 हजार करोड़, कैंसर की 3 दवाएं होंगी सस्ती

पीएम जेएवाई के लिए आवंटन बढ़ाकर 7300 करोड़ रुपए किया

हमें फॉलो करें Budget में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय को मिलेंगे 91 हजार करोड़, कैंसर की 3 दवाएं होंगी सस्ती

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

नई दिल्ली , मंगलवार, 23 जुलाई 2024 (18:03 IST)
General Budget 2024: केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय (Union Health Ministry) को 2024-2025 के बजट (Budget) में 90,958.63 करोड़ रुपए आवंटित किए गए हैं, जो 2023-24 के संशोधित अनुमान 80,517.62 करोड़ रुपए से 12.96 प्रतिशत अधिक है। सरकार ने कैंसर (cancer) के उपचार की 3 दवाओं- ट्रैस्टुजुमैब डेरक्सटेकन, ओसिमर्टिनिब और डुरवालुमैब पर सीमा शुल्क में छूट की भी घोषणा की है।
 
वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने मंगलवार को संसद में बजट पेश करते हुए कहा कि कैंसर रोगियों को राहत प्रदान करने के लिए मैं 3 और दवाओं को सीमा शुल्क से पूरी तरह छूट देने का प्रस्ताव करती हूं। मैं चरणबद्ध विनिर्माण कार्यक्रम के तहत मेडिकल एक्स-रे मशीनों में उपयोग के लिए एक्स-रे ट्यूब और फ्लैट पैनल डिटेक्टरों पर बीसीडी (मूल सीमा शुल्क) में भी बदलाव का प्रस्ताव करती हूं।

 
आयुष मंत्रालय के लिए बजट आवंटन 3,712.49 करोड़ : आयुष मंत्रालय के लिए बजट आवंटन को 3,000 करोड़ रुपए से बढ़ाकर 3,712.49 करोड़ रुपए किया गया है। स्वास्थ्य मंत्रालय को आवंटित 90,958.63 करोड़ रुपए में से 87,656.90 करोड़ रुपए स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग को तथा 3,301.73 करोड़ रुपए स्वास्थ्य अनुसंधान विभाग को आवंटित किए गए हैं। स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के अंतर्गत योजनाओं के लिए बजट आवंटन 77,624.79 करोड़ रुपए से बढ़ाकर 87,656.90 करोड़ रुपए कर दिया गया है।

 
केंद्र प्रायोजित योजनाओं में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के लिए बजट आवंटन 2023-24 में 31,550.87 करोड़ रुपए से बढ़ाकर 2024-25 में 36,000 करोड़ रुपए और प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (पीएम-जेएवाई) के लिए 6,800 करोड़ रुपए से बढ़ाकर 7,300 करोड़ रुपए कर दिया गया है। राष्ट्रीय टेली मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम के लिए बजट आवंटन 65 करोड़ रुपए से बढ़ाकर 90 करोड़ रुपए कर दिया गया है। राष्ट्रीय डिजिटल स्वास्थ्य मिशन के लिए आवंटन पहले की तरह 200 करोड़ रुपए ही है।

 
एम्स, नई दिल्ली के लिए आवंटन बढ़ाया : केंद्रीय बजट में स्वायत्त निकायों के लिए बजट आवंटन 2023-2024 में 17,250.90 करोड़ रुपए से बढ़ाकर 2024-25 में 18,013.62 करोड़ रुपए कर दिया गया है। इन निकायों में एम्स, नई दिल्ली के लिए आवंटन 4,278 करोड़ रुपए से बढ़ाकर 4,523 करोड़ रुपए कर दिया गया है। भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के लिए आवंटन 2295.12 करोड़ रुपए से बढ़ाकर 2,732.13 करोड़ रुपए कर दिया गया है।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

कृषि क्षेत्र के लिए 1.52 लाख करोड़ का आवंटन, शोध व टिकाऊ खेती को प्रोत्साहन देगी सरकार