Budget 2020 : नए टैक्स स्लैब में Pension, VRS पर मिलेगी 5 लाख रुपए तक की छूट

Webdunia
रविवार, 2 फ़रवरी 2020 (18:05 IST)
नई दिल्ली। वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने बेशक आयकर की नई व्यवस्था में अब तक मिलने वाली कई रियायतों और छूट को समाप्त करने की घोषणा कर दी है लेकिन सरकार का कहना है कि नई कर व्यवस्था में भी पेंशन, एनपीएस निकासी के अलावा वीआरएस में मिलने वाली 5 लाख रुपए तक की राशि पर कर छूट मिलेगी।

वित्तमंत्री ने शनिवार को संसद में पेश 2020-21 के बजट में व्यक्तिगत आयकर ढांचे में व्यापक बदलाव की घोषणा की है। नई कर व्यवस्था में 5 लाख रुपए से लेकर 15 लाख रुपए तक की सालाना आय वाले करदाताओं के लिए कर की कम दरों का प्रस्ताव किया गया है। इसके साथ ही वित्तमंत्री ने कई तरह की कर रियायतों और छूट को समाप्त कर दिया। पुरानी कर व्यवस्था में 120 के करीब छूट और रियायतें दी गईं थी इनमें से 70 को हटाया गया है।

नई कर व्यवस्था के तहत जो कर छूट और रियायतें उपलब्ध होंगी वे हैं-
- कृषि से होने वाली आय।
- अविभाजित हिन्दू परिवार के किसी सदस्य को परिवार की संपत्ति से मिलने वाला धन।
- कंपनी के भागीदार को मिलने वाला लाभ का हिस्सा।
- प्रवासी भारतीयों को कुछ प्रतिभूतियों, ऋणपत्रों तथा प्रवासी (बाह्य) खाते में रखे धन पर मिलने वाला ब्याज।
- विदेशी राजनयिकों, दलों तथा प्रशिक्षुओं को होने वाली आय।
- विदेश में सेवा के बदले किसी भारतीय नागरिक को भारत सरकार से मिलने वाली राशि।
- मृत्यु तथा सेवानिवृत्ति पर मिलने वाली ग्रैच्युटी (सरकारी कर्मचारियों के लिए कोई सीमा नहीं, अन्य के लिए 20 लाख रुपए तक)
- सेवानिवृत्ति के समय बची छुट्टियों के बदले मिलने वाली नकदी (सरकारी कर्मचारियों के लिए कोई सीमा नहीं, अन्य के लिए 3 लाख रुपए तक)
- भोपाल गैस त्रासदी के भुक्तभोगियों को मिलने वाला मुआवजा।
- किसी आपदा की स्थिति में सरकार से मिलने वाली सहायता राशि।
- वीआरएस के तहत मिलने वाली 5 लाख रुपए तक की राशि होगी करमुक्त।
- जीवन बीमा पॉलिसी से बोनस समेत मिलनी वाली राशि (कुछ शर्तों के साथ)।
- मृत्यु पर बीमा से मिलने वाली राशि (बिना शर्तों के)।
- जीपीएफ या पीपीएफ से मिलने वाला ब्याज।
- सुकन्या समृद्धि खाते से मिलने वाली राशि। 
- एनपीएस को बंद करने पर मिलने वाला भुगतान व आंशिक निकासी।
- पेंशन मद में मिलने वाला भुगतान (कुछ शर्तों के साथ)
- छात्रवृत्ति की राशि।
- सरकार या सरकारी संस्थान से किसी सम्मान के साथ मिलने वाली राशि।
- शौर्य सम्मान के तहत मिलने वाली पेंशन
- नागालैंड, मणिपुर, त्रिपुरा, अरुणाचल प्रदेश, मिजोरम अथवा नॉर्थ चाचर हिल्स, मिकिर हिल्स, खासी हिल्स, जयंतिया हिल्स और गारो हिल्स अथवा लद्दाख के जिले के निवासियों को लाभांश के तौर पर या प्रतिभूतियों के ब्याज से होने वाली आय।
- सिक्किम के निवासियों को सरकार से अथवा लाभांश के तौर पर या प्रतिभूतियों के ब्याज से होने वाली आय।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

बाबा सिद्दीकी हत्याकांड में STF को बड़ी कामयाबी, शूटर शिवकुमार बहराइच से गिरफ्तार, 4 अन्य भी पकड़े गए

कौन है आतंकी अर्श डल्ला, जिसे कनाडा पुलिस ने किया गिरफ्तार

Maharashtra Election : 500 में सिलेंडर, महिलाओं को 3000 और जातीय जनगणना का वादा, महाराष्ट्र के लिए MVA का घोषणा पत्र

योगी ने अखिलेश के PDA का भी कर दिया नामकरण, प्रोडक्शन हाउस ऑफ दंगाई एंड अपराधी

मल्लिकार्जुन खरगे ने PM मोदी पर साधा निशाना, लाल किताब को लेकर दिया यह बयान...

सभी देखें

नवीनतम

कमला हैरिस की पार्टी के भारतीय अमेरिकी व्यक्ति को मिले नस्ली संदेश

अमेरिकी सांसद की ट्रंप से अपील, लोगों की आर्थिक कठिनाइयों पर ध्यान देने की है जरूरत

PM बेंजामिन नेतन्याहू ने कबूला, हां, मैंने ही करवाए थे लेबनान पेजर अटैक

LIC Policy में बदलाव को लेकर सांसद ने जताई चिंता, सीतारमण को लिखा पत्र

Share bazaar: एशियाई बाजारों के कमजोर रुख से Sensex और Nifty में शुरुआती कारोबार में गिरावट

अगला लेख
More