Femicide: दुनिया में महामारी का रूप ले रही हैं महिलाओं को जान से मारने की घटनाएं

Webdunia
गुरुवार, 26 अक्टूबर 2023 (13:06 IST)
File Photo
यूएन विशेषज्ञ के अनुसार, लैंगिक कारणों से महिलाओं व लड़कियों को जान से मारने की घटनाएँ अब एक वैश्विक महामारी का रूप ले रही हैं! 
अक्सर इन घटनाओं को लैंगिक भूमिकाओं की रुढ़िवादी समझ, महिलाओं व लड़कियों के प्रति भेदभाव, महिलाओं व पुरुषों के बीच असमान सत्ता समीकरणों या हानिकारक सामाजिक मानदंडों के कारण अंजाम दिया जाता है।
मानवाधिकार विशेषज्ञ ने बताया कि हर वर्ष, हज़ारों लड़कियों व महिलाओं को, उनके लिंग के कारण विश्व भर में जान से मार दिया जाता है, जिनमें ट्रांस महिलाएं भी हैं।

उन्होंने कहा कि अनेक अन्य पर लैंगिक हिंसा का शिकार बनने और मौत होने का जोखिम है, चूंकि सदस्य देश, पीड़ितों के जीवन की रक्षा करने और उनकी सलामती सुनिश्चित करने के दायित्व में विफल हो रहे हैं।
विशेष रैपोर्टेयर टिडबॉल-बिन्ज़ ने अपनी रिपोर्ट में सचेत किया है कि लिंग-आधारित कारणों से मारना, लिंग-आधारित हिंसा के मौजूदा रूपों का एक चरम और व्यापक स्तर पर फैला हुआ रूप है।

जवाबदेही पर ज़ोर : इस क्रम में, उन्होंने ‘फ़ेमिसाइड’ के मामलों की जांच के लिए मानकों और सर्वोत्तम तौर-तरीक़ों को रेखांकित किया है, ताकि दंडमुक्ति की भावना से निपटा जा सके, पीड़ितों व उनके परिवारजन को न्याय मिल सके और भविष्य में ऐसी घटनाओं की रोकथाम हो सके। ‘अनेक देशों में सैकड़ों महिलाएं, लैंगिक पूर्वाग्रह के परिणामस्वरूप हुए अभियोजन और सज़ा दने के तौर-तरीक़ों के कारण, मृत्युदंड मिलने का सामना कर रही हैं’

विशेष रैपोर्टेयर ने सदस्य देशों से अपने दायित्व का निर्वहन करने, ‘फ़ेमिसाइड’ घटनाओं की जांच व उनका उन्मूलन करने के लिए प्रयासों में मज़बूती लाने का आग्रह किया है। ‘अधिकांश मामलों में दोषी, मगर केवल वही नहीं, संगी या पूर्व-संगी होते हैं और अक्सर जवाबदेही से छूट जाते हैं, अक्सर उपयुक्त जांच के अभाव के कारण’
उनकी रिपोर्ट बताती है कि ‘फ़ेमिसाइड’ मामलों की जांच, इस वैश्विक अभिशाप की शिनाख़्त करने, जवाबदेही तय करने और उसकी रोकथाम करने के लिए अहम है।

लैंगिक वजहों से महिलाओं व लड़कियों को जान से मार दिए जाने की घटनाओं में जानकारी जुटाया जाना ज़रूरी है, ताकि पीड़ितों व उनके परिवारों को न्याय, सच्चाई व मुआवज़ा दिया जा सके। मॉरिस टिडबॉल-बिन्ज़ ने सदस्य देशों से ऐसे क़ानूनी व प्रशासनिक उपायों को अपनाने का आग्रह किया है, जिनसे महिलाओं व लड़कियों के अधिकारों की रक्षा की जा सके।

उन्होंने सचेत किया कि स्थानीय स्तर पर प्रचलित आस्थाओं, रीति-रिवाज़ों, परम्पराओं और धर्मों का हवाला देते हुए, महिलाओं व लड़कियों के अधिकारों को सीमित करने से बचना होगा। और ना ही, ‘फ़ेमिसाइड’ के मामलों की जांच-पड़ताल के दौरान इनका इस्तेमाल बचाव के तौर पर किया जाना चाहिए। 

मानवाधिकार विशेषज्ञ : विशेष रैपोर्टेयर और स्वतंत्र मानवाधिकार विशेषज्ञ, संयुक्त राष्ट्र की विशेष मानवाधिकार प्रक्रिया का हिस्सा होते हैं। उनकी नियुक्ति जिनीवा स्थिति यूएन मानवाधिकार परिषद, किसी ख़ास मानवाधिकार मुद्दे या किसी देश की स्थिति की जांच करके रिपोर्ट सौंपने के लिये करती है। ये पद मानद होते हैं और मानवाधिकार विशेषज्ञों को उनके इस कामकाज के लिये, संयुक्त राष्ट्र से कोई वेतन नहीं मिलता है।

सम्बंधित जानकारी

PAN 2.0 Project : अब बदल जाएगा आपका PAN कार्ड, QR कोड में होगी पूरी कुंडली

तेलंगाना सरकार ने ठुकराया अडाणी का 100 करोड़ का दान, जानिए क्या है पूरा मामला?

Indore : सावधान, सरकारी योजना, स्कीम और सब्सिडी के नाम पर खाली हो सकता है आपका खाता, इंदौर पुलिस की Cyber Advisory

क्‍या एकनाथ शिंदे छोड़ देंगे राजनीति, CM पर सस्पेंस के बीच शिवसेना UBT ने याद दिलाई प्रतिज्ञा

संभल विवाद के बीच भोपाल की जामा मस्जिद को लेकर दावा, BJP सांसद ने शिव मंदिर होने के दिए सबूत

LIVE: बजरंग पुनिया पर लगा 4 साल का बैन, डोप टेस्ट सेंपल देने से किया था इनकार

ट्रंप की शुल्क वाली धमकी से यूरोप में भी बेचैनी

तमिलनाडु के कई हिस्सों में भारी बारिश, कुछ जिलों में स्कूल-कॉलेज बंद, चक्रवात तूफान की आशंका, NDRF तैनात

कर्नाटक मंत्रिमंडल में होगा फेरबदल, डिप्टी सीएम शिवकुमार ने दिया संकेत

पाकिस्तान में गृह युद्ध जैसे हालात, सेना से भिड़े इमरान खान के समर्थक, 6 की मौत, 100 से अधिक घायल

अगला लेख
More